Last Updated on जनवरी 30, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि 2023 में Instagram Password Kaise Pata Kare जाते है | कभी कभी क्या होता है की हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तो उस कंडीशन में हमे अपना पासवर्ड पता करना होता है ताकि आप फिर से अपने इंस्टाग्राम Account में लॉगिन हो सके |
आज मै आपको Complete जानकारी देने बाला हु की आप किस प्रकार से अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढे |
2022 में इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने का तरीका अलग था लेकिन अभी 2023 चल रहा है और अभी New Interface आ गया है इसलिए आज मैं आपको पूरी जानकारी देने बाला हु |
Table of Contents
मोबाइल से Instagram Password Kaise Pata Kare ?
Step 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम App को ओपन करे और फिर Forgotten Password पर क्लिक करे

ध्यान रखे: अगर आपके इंस्टाग्राम ऐप में पहले से कोई ID login है तो पहले एक बार Logout हो जाए तभी आपको Forgotten Password का ऑप्शन मिलेंगे
Step 2: उसके बाद आप जिस भी इंस्टाग्राम Account का पासवर्ड पता करना चाहते है उस अकाउंट का Username लिखे या फिर उस अकाउंट में जो भी मोबाइल नंबर या Email लिंक था वो लिखे और फिर Find Account पर क्लिक करे

Step 3: उसके बाद अगर आप ईमेल में ओटीपी मंगवाने चाहते हो तो Email को Select करे या फिर मोबाइल नंबर को Select करे और उसके बाद Continue पर क्लिक करे

Step 4: उसके बाद आपके ईमेल पर या नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाले और फिर Continue पर क्लिक करे

Step 5: फिर आपको 8 Digit का New Password लिखना होगा जिसमे Letter, और नंबर होना चाहिए और फिर Continue पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Login हो जाओगे और फिर आप इंस्टाग्राम का इस्तमाल कर पाएंगे |
कंप्यूटर/लैपटॉप से Instagram Password Kaise Pata Kare ?
Step 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के गूगल को ओपन करे और Type करे Instagram.com लिख कर

Step 2: उसके बाद Forgotten Your Password पर क्लिक करे

Step 3: फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username या Email लिखे और फिर Send Login Link पर क्लिक करे

Step 4: उसके बाद आपने जो भी ईमेल आईडी से वो इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था उस Gmail को Open करे
Step 5: उसके बाद आपके जीमेल में इंस्टाग्राम के तरफ से Mail आएगा उसको ओपन करे

Step 6: उसके बाद आपको Reset Your Password पर क्लिक करना होगा

Step 7: और फिर आप New पासवर्ड Set कर सकते है

इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है |
Conclusion On Instagram Password Kaise Pata Kare
आज हमने सीखा की किस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
ऐसे ही Useful पोस्ट पढ़ने के लिए आप लोग हमारे वेबसाइट पर आते रहिए और अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो उसके लिए आप कॉमेंट करके पूछ सकते है और फिर मैं जल्द से जल्द आपका जवाब दे दूंगा |