Last Updated on अक्टूबर 22, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो अगर आप भी इंस्टाग्राम पर Reels बनाते हो तो आज मैं आपको एक बडा Good News देने बाला हु जिससे सुनकर आप खुशी से झूम उठोगे | और वो Good News ये है की अब आप इंस्टाग्राम पर Reels बना कर पैसे कमा सकते है और वो भी महीने में लाखों रुपया कमा सकते है |
कुछ ही समय पहले इंस्टाग्राम ने भारत में Instagram Reels Bonus का फीचर्स लाया है जिसमे अब Indian Creator भी Reels बना कर पैसे कमा सकते है | पहले ये फीचर्स सिर्फ USA में था लेकिन अब हम भारतीय भी Reels से पैसे कमा सकते है
अगर आप भी ये जानना चाहते है की Instagram Reels Bonus से कैसे पैसे कमाए और उसके लिए हमे क्या करना पड़ेगा तो दोस्तो आपको पहले इस पोस्ट को सुरु से लेकर अंत तक पढ़ना होगा क्यू की आज मैं आपको पूरी जानकारी देने बाला हु की आप कैसे Instagram Reels बोनस से पैसे कमा सकते है |
Table of Contents
Instagram Reels Bonus क्या है ?
Instagram Reels Bonus एक Monetization पॉलिसी है जिसको इंस्टाग्राम ने हाल में ही भारत में लॉन्च किया है | इंस्टाग्राम पर Reels का ऑप्शन तो बहुत पहले ही आ चुका था लेकिन पहले इंस्टाग्राम पर Reels से पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं था | लेकिन हाल में ही इंस्टाग्राम पर Bonuses का ऑप्शन आया है जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है और पैसे कमा सकते है , हालाकि अभी सभी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर Bonuses का ऑप्शन नहीं आया है क्यू की ये अभी नया नया भारत में लॉन्च किया है इसलिए सभी के Account में आने के लिए थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन कुछ ही दिन में आप सभी के इंस्टाग्राम अकाउंट में Bonuses का ऑप्शन आ जाएगा |
Instagram Reels Bonus Criteria
दोस्तो, अब हम ये जानते है की अगर आपको Instagram Reels Bonus चाहिए तो उसके लिए क्या नियम है तो चलिए अब हम वो भी जानते है |
पहला नियम – आपके Instagram Account Professional Account होना चाहिए या तो Creator होना चाहिए या फिर Business होना चाहिए |
दूसरा नियम – आप जो भी Reels अपलोड करते हो वो कॉपीराइट फ्री होना चाहिए इसका मतलब वो Reels आपका होना चाहिए |
तीसरा नियम – आपके Reels में कोई ब्रांड प्रमोशन नहीं होना चाहिए
चौथा नियम – इंस्टाग्राम के Community Guidelines को फॉलो करे
Note: अभी ऐसा कोई Rule नही है की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कितने Followers होना चाहिए, बस उप्पर दिए गए 4 नियम को फॉलो करिए और कुछ ही दिन बाद आपको Bonuses का ऑप्शन मिल जाएगा |
कैसे पता करे की आप Instagram Reels Bonus के लिए Eligible हो ?
दोस्तो, अगर आपको ये चेक करना है की आप Instagram Reel बोनस से पैसे कमा सकते है या फिर नही तो उसके लिए आप इस तरह से चेक कर सकते है |
Step 1: सबसे पहले अपने Instagram ऐप को ओपन करे
Step 2: उसके बाद आपको Settings पर क्लिक करना है

Step 3: उसके बाद Creator के ऑप्शन पर क्लिक करे

Step 4: उसके बाद अगर आपको Bonuses का ऑप्शन देखने को मिलता है तो Congratulation आप अभी से ही पैसे कमा सकते है या अगर आपको Bonuses का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है तो चिंता मत करे कुछ दीन में आपको भी मिल जाएगा
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप ये चेक कर सकते है की आप Instagram Reels Bonus के लिए Eligible हो या फिर नही
Instagram पर Bonuses का ऑप्शन आने के बाद क्या करे ?
दोस्तो, अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Bonuses का ऑप्शन आ चुका है तो अब आपको कुछ Setting करना पड़ेगा तभी आप अपने बैंक खाते में पैसे को ले पाएंगे |
Step 1: सबसे पहले आपको Bonuses के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
Step 2: उसके बाद Try It पर क्लिक करे
Step 3: फिर आपको Get Started पर क्लिक करना होगा
Step 4: उसके बाद आपको Agree To Terms पर क्लिक करना होगा
Step 5: उसके बाद आपको अपना First Name, Last Name, Date Of Birth और Country लिखना होगा
Step 6: उसके बाद आपको और भी Details पूछी जाएगी वो सब को Fill करे और फिर Submit करदे
इतना करने के बाद आपका काम हो जाएगा अब आप Reels बनाते रहिए और पैसे कमाते रहिए |
Instagram Reels Bonus Not Showing | How To Enable Bonuses Option On Instagram
दोस्तो, अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Bonuses का ऑप्शन नहीं है तो आप इस तरह से उसको Activate कर सकते है |
Step 1: सबसे पहले आपको अपना Instagram Account को Professional बनाना होगा उसके लिए आपको Instagram App के Settings में जाना है और फिर Account पर क्लिक करे, उसके बाद Switch To Professional Account पर क्लिक करे , उसके बाद Continue पर क्लिक करे, फिर आपको कोई एक Category को Select करना होगा, उसके बाद Creator को Select करे, और फिर Save Settings पर क्लिक करदे | इतना करने के बाद आपका Instagram Account Professional हो जाएगा
ध्यान दे: अगर आपके इंस्टाग्राम Account पहले से ही Profession है तो आपको Step 1 को Follow करना नही है आप Direct Step 2 को फॉलो करे
Step 2: उसके बाद आपको फिर से अपना Instagram के Settings में जाना है , उसके बाद Help पर क्लिक करे, फिर आपको Monetization Help पर क्लिक करना होगा, उसके बाद Contact Support पर क्लिक करे , फिर आपको What do you need help with पर क्लिक करना होगा, उसके बाद Bonuses को Select करे , फिर आपको Functionality को Select करना होगा और फिर आपको ये लिखना है
Dear Instagram Team, There is not Bonuses Option Showing On My Instagram App. I am Working hard & create Reels on Regular Basis but still Iam not getting bonuses option. so I request you to please enable Bonuses Option on my Instagram App so I get Motivated to create more & more reels on Instagram.
Best Regards,
आपको इतना लिख कर Submit पर क्लिक कर देना है
इतना करने के बाद आपके Instagram App में Bonuses का ऑप्शन आ जाएगा लेकिन कुछ टाइम लेगा इस लिए प्रतीक्षा करे |
इन दो तरीका से आप अपने इंस्टाग्राम में Bonuses का ऑप्शन ला सकते है |
Conclusion On Instagram Reels Bonus
आज हमने सीखा की Instagram Reels Bonus क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है | मैने पूरी कोशिश किया है की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Instagram Reels Bonus के बारे में सब कुछ समझा सकू | और मुझे उम्मीद है की अब आपको Instagram Reels Bonus के बारे में सभी कुछ पता चल गया होगा |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे और अगर आपको Instagram Reels Bonus के बारे में कुछ भी सवाल पूछना है तो उसके लिए कॉमेंट जरूर करे |
Instagram Reels Bonus Not Showing | How To Enable Bonuses Option On Instagram.
May_cute_jaan_220.
jigarninama671@gmail.com