Instagram se paise kaise kamaye – ( Updated 2022)

Instagram se paise kaise kamaye

Last Updated on मार्च 22, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Instagram se paise kaise kamaye जाता है |

अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मै आपको Step By Step Guide करूंगा की आप किस तरह से Instagram से पैसे कमा सकते हो उसके लिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े

Also Read:-Instagram Account Delete kaise kare

Also Read:-Instagram Password kaise change kare

Instagram क्या है ?

सबसे पहले हम जानते है Instagram के बारे में, Instagram एक Popular Social media Platform है जिसको 1 Billion से ज्यादा लोग इस्तमाल कर रहे है |

Instagram को April 2012 में Playstore पर अपलोड किया गया था और आपको पता है जिस दिन इंस्टाग्राम Playstore पर रिलीज हुआ उसी दिन 1 Million से ज्यादा लोग ने इंस्टॉल कर लिया |

आप समझ सकते हो with In 24 hr में पहले दिन ही इंस्टाग्राम का Installation 1 Million से भी ज्यादा होगया था |

Instagram को Kevin Systrom ने बनाया था लेकिन सन 2012 में फेसबुक का ऑनर Mark Zuckerberg ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन US $ में खरीदा था |

आपको ये भी लगेगा की Instagram को Mark ने क्यू खरीदा जब उनके पास फेसबुक है तो इसका जवाब ये है की जिस Instagram को 1 Billion US $ में खरीदा था आज वही इंस्टाग्राम से लग भग हर साल 20 Billion US $ का कमाई होता है |

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?

दोस्तो, अब आप ये सोच रहे होंगे की चलो मान लिया इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है लेकिन आपको ये भी लगेगा की कितना Follower होने पर आपको पैसे मिलेगा तो उसके जवाब ये है की

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में 30,000 से लेकर 100,000 या उससे ज्यादा तक का Follower होगा तब जाके आपको इंस्टाग्राम से पैसे मिलते है क्यू की उसके बाद आपको बड़े बड़े Brand, कंपनी आपसे Contact करेगा प्रमोशन के लिए|

Also Read:- Facebook se paise kaise kamaye

Also Read:- Google se paise kaise kamaye

Also Read:-Adsense se paise kaise kamaye

Instagram se paise kaise kamaye ?

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Instagram Business Account बनाना होगा |

अगर आपको नही पता की इंस्टाग्राम Business Account कैसे बनाया जाता है तो आप YouTube पर सर्च कर सकते हो |

जब आपका इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट बन जाए तब आपको फॉलोअर बढ़ाना होगा ताकि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाओ |

उसके लिए आप को Regular अच्छे अच्छे पोस्ट करना होगा, अगर आप को Comedy वीडियो बनाना आता है तो वो बनाके अपलोड करे क्यू की Comedy वीडियो लोगो को बहुत पसंद आता है |

अगर आपको Memes बनाना आता है तो Memes Upload करे ताकि आपका फॉलोअर Increase हो |

आप जिस भी चीज में टैलेंट हो उसी के रिलेटेड पोस्ट करे या फिर वीडियो बनाए |

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में 30K से ज्यादा Follower होजाये तब आप इस तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो |

Instagram Reels से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम मे अभी सबसे Popular है Reels Video लेकिन क्या आपको पता है Reels Video बनाकर आप पैसे भी कमा सकते हो |

Reels Video बनाने का 2 सबसे बड़ा फायदा है, एक तो आपका Follower भी बढ़ेगा और दूसरा आप पैसे भी कमा सकते हो |

जब आपके इंस्टाग्राम में अच्छी खासे फॉलोअर होगा तब आपसे Brand Contact करेगा और अगर आप उस Brand का कोई Product का अपने वीडियो पर Promote कर देते हो वहा से आपको 100$, 500$ या फिर उससे भी ज्यादा मिलेगा सिर्फ एक वीडियो से |

जब कोई भी Brand आपसे Contact करेगा तो सबसे पहले वो ये देखता है है की आपका पहले का Videos में कितना Views और Like, कॉमेंट आया था | उसके बाद वो एक Average Find करेगा की Minimum आपके जितना भी वीडियो होता है उसमे Average कितना Views, Like आता है और उसके बाद वो एक Amount Decide करेगा और आपसे Contact करेगा |

इस तरीका से लोग Instagram Reels से पैसे कमाता है |

इंस्टाग्राम Reels Video बनाने का एक और फायदा ये है की कुछ दिन बाद आपको Instagram पर Reels Video Monetize करने का भी ऑप्शन मिल सकता है और जिस तरह से आप यूट्यूब चैनल को Monetize करके पैसे कमाते हो उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी Monetize करने का फीचर्स मिल जाए और इससे अच्छी कमाई होगी |

Instagram Shop बनाकर पैसे कमाए

Instagram se paise kaise kamaye

दोस्तो, Instagram पर अभी आपको Shop का भी ऑप्शन मिलता है , क्या आपको पता है बहुत लोग अपने Product को Instagram Shop से Sell करके अर्निंग करता है |

अगर आपके पास भी कोई दुकान है या फिर आप कोई Product Sell करते हो तो उसके लिए आप Instagram Shop से भी कर सकते हो |

उसके लिए आपको सबसे पहले एक फेसबुक Page बनाना होगा और Page में आपको Ecommerce Design को Choose करना है

उसके बाद आपको Facebook Business Manager में जाके अपने Product को Add करना है |

जब आपके Product Add होजाये तब आपको अपने फेसबुक पेज में Shop Now का Button Add करना है

उसके बाद अपने Instagram को फेसबुक से लिंक करना है और ध्यान रखे आपके Business Instagram होना चाहिए

उसके बाद जब आपका दोनो लिंक होजाये तब आप Instagram Shop के लिए अप्लाई करे

उसके बाद with in 24hr में इंस्टाग्राम सब कुछ Check करेगा और आपका Product को भी देखेगा और सब कुछ ठीक रहा तो आपका Product भी इंस्टाग्राम Shop में Listed होजाएगा |

इस तरह से लोग Instagram Shop से पैसे कमा सकते हो |

Pro टिप्स : Instagram Shop में Approval पाने के लिए आप अपने एक Ecommerce वेबसाइट भी बना ले |

Instagram Advertisement से पैसे कमाए

जिस तरह से हम फेसबुक पर Ads चलाकर अपने Product को Boost कराते है उसी तरह हम Instagram पर भी Ads चलाकर अपने Product को ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचा सकते है और हम अपने Product को Sell करा सकते है |

Instagram पर Advertisement करने के लिए आपका Instagram Business Account होना चाहिए उसके बाद आप आसानी से कोई भी Product को Instagram से Promote कर सकते है |

Instagram से Advertisement करने के लिए आपको एक दिन का सिर्फ रु 90 ही लगेगा | आप चाहो तो उससे ज्यादा भी Invest कर सकते हो लेकिन रू 90 से start होता है |

इस तरह से आप Instagram Advertisement से पैसे कमा सकते हो |

Instagram Stories से पैसे कमाए

Instagram Stories से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में कम से कम 10,000 Follower होना चाहिए उसके बाद आपको Instagram Story में Swipe up का बटन मिल जाएगा जिससे आप किसी का भी वेबसाइट/App को Promote कर सकते है और वहा से अच्छी खासी Income कर सकते हैं |

आपको Brand भी Contact करेगा Story Promotion के लिए या आप चाहो तो खुद का वेबसाइट को भी Promote कर सकते हो |

ये भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो |

Promotion से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम में पैसे कमाने के लिए आप Promotion से भी कमा सकते हो जैसे की अगर आप किसी का Instagram account को Promote कर दोगे तो उसका Follower भी बढ़ जाएगा और उसके बदले वो आपको कुछ अमाउंट Pay करेगा |

इसी तरह से आप अपने पोस्ट में Brand Mention भी कर सकते हो और वहा से भी Income कर सकते हो |

इससे भी आप अर्निंग कर सकते हो |

Brand Ambassador से पैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी कंपनी का Brand Ambassador भी बन सकते हो और वहा से आपको एक बार में ही बहुत ज्यादा पैसे मिलते है |

Brand Ambassador बनने में एक Deal होता है जैसे की 1 साल के लिए, 2 साल के लिए और इसमें आपको एक बार में ही पैसे मिलते है फिर आपको उस कंपनी को बार बार Promote करना होता है |

मैं आपको एक Example से समझता हु जैसे की अगर मैं किसी भी कंपनी का ब्रांड Ambassador बनूंगा तो मै पहले ही उससे बोल दूंगा की मैं एक साल के लिए तुमसे Deal करता हु उसके लिए तुम्हे 5 लाख या फिर 10 लाख Charge करूंगा और इन 1 साल में जब भी वो Promote कराएगा तो उसका Promotion Free में करना होगा क्यू की उसने एक बार में ही मुझे इतना पैसे दे दिया है |

Brand Ambassador बनने के लिए ये भी देखा जाता है की आप Public में कितना Famous हो , अगर आप Popular हो तभी आपको Brand Ambassador बनने का Offer आयेगा नही तो नही |

Instagram account Manager बनकर पैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने के लिए ये एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको कोई भी Follower होने का Rule नही है |

आपको बस फोटो Editing, Video Editing आना चाहिए और फिर आप किसी का भी अकाउंट Manager बन सकते है |

जैसे आप देखते हो न Popular Star, Cricket Star और बड़े Instagram account जो होते है उनके पास एक Manager होता है और वो उनके सभी काम करते है क्यू की बड़े बड़े लोगो के पास इतना टाइम नही होता है की वो अपने अकाउंट को खुद Manage करे इसलिए वो लोग एक Manager रखता है ताकि उनका सभी काम कोई Manager कर दे |

Instagram account Manager बनने के लिए आप Fiverr या Upwork से ले सकते हो या फिर अगर आपका कोई बड़े लोग से Contact है तो आप ये Jobs कर सकते हो |

Bio में लिंक लगाकर पैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने के लिए ये भी एक Best तरीका है लेकिन दोस्तो इस तरीका से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram पर कम से कम 100,000 Follower होना चाहिए तब जाके आप इससे पैसा कमा सकते हो |

आपका Follower जितना ज्यादा होगा उतना ज्यादा आप इससे पैसा कमाओगे |

अपने Instagram account बेचकर पैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने का जो Last तरीका है वो है आप अपने Instagram account को बेचकर पैसा कमा सकते हो लेकिन अगर आपके अकाउंट में अच्छी खासे Fan Following होगा तब जाके |

जितना ज्यादा Follower होगा उतना ज्यादा ही आपको पैसे मिलेंगे |

Instagram se paise kaise kamaye [ Beginner Tips ]

Niche Decide करे:– दोस्तो, अगर आप एक Beginner हो और आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आप एक Niche सोचे जैसे की आपको किस चीज में Interest है |

जैसे की आपको देखना होगा की क्या मैं Memes बनाकर लोगो को हसा सकता हु या फिर Comedy Video से मै सबको Entertain कर सकता हु , आप चाहो तो दूसरे को Motivate कर सकते हो या फिर आपको Education के बारे में ज्यादा पता है |आजकल Fact वीडियो Trending में चल रहा है तो आप Fact वीडियो भी बना सकते हो और उसी तरह बहुत ऐसे Niche है जिसपे आप काम कर सकते हो |

Niche Ideas:

Memes
Comedy
Fact Video
Education
Motivation
Dance
Singing
Entertainment
Love /Relationship Advice
Biography

ये कुछ Niche है जिसपे आप काम कर सकते हो या फिर खुद का Niche पे भी काम कर सकते हो

Regular पोस्ट करे:- जब आपका Niche Decide होजाए तब आप उस रिलेटेड एक पोस्ट Daily करे ताकि इंस्टाग्राम आपका पोस्ट का Reach ज्यादा से ज्यादा लोग तक भेजे |

पोस्ट की Quality भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगो को पसंद आए |

Hashtag का Use करे :– आप जो भी वीडियो और फोटो अपलोड करते हो तो उसमे Hashtag का Use जरूर करे और जो Hashtag Trend में होता है उसको जरूर add करे क्यू की इससे ज्यादा से ज्यादा Reach जाता है |

5-6 Month तक Regular काम करे:– कोई भी ऑनलाईन अर्निंग Field में आपको 4-6 Month का समय जरूर लगेगा तब जाके ही आप उस काम में Success होंगे |

ऐसा नहीं है की आज आपने कुछ किया और कल आपको Result मिल जाएगा |

जब आप 4-6 Month तक अच्छे से काम करोगे तब आपको सफलता जरूर मिलेगी |

ये कुछ टिप्स है जिसको हर Beginner को फॉलो करना चाहिए |

Conclusion on Instagram se paise kaise kamaye

आज हमने सीखा की Instagram se paise kaise kamaye जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

2 thoughts on “Instagram se paise kaise kamaye – ( Updated 2022)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *