Last Updated on अक्टूबर 20, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि किसी भी इंसान के IQ Level Kaise Check Kare जाते है |
अगर आप भी अपना IQ Level चेक करना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की IQ Level क्या होता है और आप अपने या किसी और के IQ Level कैसे पता कर सकते हो वो भी कुछ ही मिनट में तो चलिए अब हम जानते है |
Table of Contents
IQ Level क्या होता है ?
IQ का मतलब होता है Intelligent Quotient जिससे ये पता चलता है की आप कितने बुद्धिमान हो | IQ Level एक फॉर्मूला है जिसके द्वारा आप अपने Intelligent Level को चेक कर सकते है | आज कल आप लोगो के मुंह से ये सुनते ही होंगे की देखो उसका IQ Level 100 है, उसका 120 है और किसी का तो 130+ रहता है IQ Level | ये सब सुन कर आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा की IQ Level क्या है और मैं अपना IQ Level कैसे पता करू | आप कितने बुद्धिमान, ज्ञानी हो उसको पता करने के लिए IQ Test होता है जिसमे ये पता चलता है की आप कितने Talented और बुद्धिमान हो |
IQ Level Kaise Check Kare ?
अब हम ये जानते है की IQ Level कैसे चेक किया जाता है तो उसको चेक करना बहुत ही आसान है | सबसे पहले आपको एक फॉर्मूला की जरूरत पड़ेगा जो इस प्रकार है |
Mental Age ÷ Your Age × 100
आपको IQ Level चेक करने के लिए ऊपर दिए गए फॉर्मूला की जरूरत पड़ेगा |
Mental Age – IQ Level चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mental Age जानना होगा | Mental Age को समझने के लिए मैं आपको एक Example से समझता हू |
Example – आपने कोई मिल गया मूवी तो देखे ही होंगे उसमे रितिक रोशन का उम्र तो ज्यादा होता है लेकिन उसका बुद्धि बच्चो जैसे होता है , हां उसी को Mental Age कहा जाता है | अगर आपका Real Age 18 है और आप को दूसरे 18 Age वाले लोगो जैसे Knowledge है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपका Mental Age 18 है |
वही अगर आपका Real Age 18 है लेकिन आपको ऐसा Feel होता है की आप अभी भी बच्चे जैसे हरकत करते हो तो उस कंडीशन में आपका Mental Age 14/15 हो सकता है |
Mental Age पता करने का सबसे आसान तरीका मैं आपको बताता हु | मान लीजिए कि आप अभी Class 10 में हो और आपका उम्र अभी 16 है , अगर आपको Class 9,8,7,6 का ज्यादा तर चीज याद रहता है तो उसका मतलब ये हुआ कि आप का Mental Age और आपका Real Age Same रहेगा |
लेकिन अगर आप Class 10 में होकर Class 7 का बाते याद नहीं रख सकते है तो उस कंडीशन में आपका Mental Age कम हो जाएगा जैसे की अगर आप Class 10 में हो और आपका उम्र 16 है तो , आपका Mental Age 13 हो जाएगा क्यू की आपको Class 7,6 की पढ़ाई याद नहीं रहता है |
वही अगर आप Class 10 में होकर Class 11 के बारे में जानकारी रखते हो तो आपका Mental Age 18 हो जाएगा |
उसी तरह से आप जिस भी Field में हो अगर आपको लगता है की आप अपने Age से ज्यादा समझदार हो तो उस कंडीशन में आपका Mental Age ज्यादा होगा लेकिन वही अगर आपको लगता है की आप अपने Age से कम समझदार हो तो इसका मतलब ये हुआ कि आपका Mental Age कम रहेगा |
मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की आप अपने Mental Age को कैसे जान सकते है |
तो चलिए अब मैं आपको IQ Level चेक करके दिखाता हु |
Example 1: मेरा Age अभी 20 है और मुझे अपने Age बालो लोगो जैसे सभी नॉलेज है तो मेरा Mental Age भी 20 रहेगा
Mental Age ÷ Real Age × 100
20÷20×100
100
तो इसका मतलब ये हुआ कि मेरा IQ Level 100 है |
Example 2 : राजू का Real Age 18 है लेकिन वो 16 Age वाले जैसे React करता है तो इसका मतलब ये हुआ कि राजू का Mental Age 16 रहेगा |
Mental Age ÷ Real Age × 100
16÷18×100
88.89
तो इसका मतलब ये हुआ कि राजू का IQ Level 88 है |
Example 3: हरी का Real Age 15 है लेकिन वो अभी से ही Coding Expert है और उसको 10 से ज्यादा प्रोग्रामिंग का ज्ञान है तो उसका मतलब ये हुआ कि हरी का Mental Age 20 है क्यू की उसको अभी से ही सब कुछ पता है |
Mental Age ÷ Real Age × 100
20÷15×100
133
तो इसका मतलब ये हुआ कि हरी का IQ Level 133 है |
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने या अपने दोस्तो का IQ Level चेक कर सकते है |
IQ Level के बारे में जानकारी :
अगर आपका IQ Level 90 और 109 के बीच में है तो इसका मतलब ये हुआ कि आप का Intelligent Level Average है | ना ही कम और ना ही ज्यादा |
अगर आपका IQ Level 130 से ज्यादा है तो इसका मतलब ये हुआ कि आप एक बहुत ही ज्यादा High Intelligent हो |
अगर आपका IQ Level 69 से कम है तो इसका मतलब ये है की आपको अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है क्यू की 69 से कम IQ का मतलब है Very Low |
क्या IQ Level से सच में हम इंसान की Intelligent Level को चेक कर सकते है ?
नही , IQ Level के जरिए हम बस एक अनुमान लगा सकते है लेकिन कोई इंसान कितना बुद्धिमान है ये हम पता नही कर सकते है क्यू की हम सभी इंसान में कुछ ना कुछ Talent जरूर होता है लेकिन वो टैलेंट को सभी नही पहचान पाते है इसलिए कोई इंसान ज्यादा समझदार होता है और कोई उससे कम समझदार लेकिन टैलेंट तो हम सब के अंदर है ना इसलिए दोस्तो कभी भी IQ Level को ही ज्यादा Important मत दो वो बस एक अनुमान है Brain Talent चेक करने के लिए |
हमेशा एक बात याद रखिए कोई भी इंसान मां की गर्व से सब कुछ सीख के नही आता है वो भी इस धरती पर आकर हमारे ही तरह रहता है लेकिन वो लोग खुद पर बिस्वास रखते है और हमेशा खुद को Improve करते है इसलिए वो लोग आज अपने जीवन मे सफल है |
IQ Level कैसे बढ़ाएं ?
अब हम ये जानते है की आप अपने IQ Level को कैसे बढ़ा सकते है तो चलिए अब हम वो भी जान लेते है |
Step 1: हमेशा कुछ नया सीखने के लिए कोसीस करे
Step 2: समय को बरबाद मत करे, समय का सही उपयोग करे
Step 3: आप अभी जिस भी Sector में हो उस क्षेत्र में खुद को बेहतर बनाए
Step 4: अपनी गलती से कुछ सीखे और दोबारा उस गलती को ना दोहराए
Step 5: जीवन में हार जीत तो होते रहते है लेकिन हारने के कारण अपने काम को मत छोड़े
Step 6: कोई भी काम असंभव नहीं है अगर आप चाहो तो अपने सपने को पूरा कर सकते है
Step 7: अगर कोई काम एक बार में नही होता है तो उसको फिर से करो और तब तक करो जब तक आप उस काम को कर ना लो
Step 8: अगर लोग आपके बारे में कुछ बुरा सोचते है तो उसके बारे में ध्यान मत दे क्यू की बहुत लोग ऐसे भी होंगे जो आपसे प्यार करता है आपको बस उसके बारे में सोचना है
Step 9: गुस्सा इंसान की सबसे बड़ा शत्रु है इसलिए जितना हो सके उतना शांत रहे
Step 10: वो काम करे जिसमे आप Interested है , अगर दूसरे के बात सुनकर अपने Interest को छोड़ेगे तो बाद में आपको Regret होगा
Step 11: जीवन में कितना भी बड़ा लोग बन जाओ लेकिन सीखना कभी बंद मत करे क्यू की अगर आप सीखना बंद कर दोगे तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ोगे
Step 12: गीता पढ़े और ज्ञान अर्जित करे
Step 13: जिस भी देश में रहते है उस देश के बारे में आपको पता होना चाहिए जैसे की इतिहास, संस्कृति आदि
Step 14: सुबह उठे और खुद को बेहतर बनाए
Step 15: अपने शरीर को स्वस्थ रखे क्यू की अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तभी आप कुछ काम कर सकते है
Conclusion On IQ Level Kaise Check Kare
आज हमने सीखा की IQ Level क्या होता है, कैसे चेक किया जाता है और हम अपने IQ लेवल को किस प्रकार बढ़ा सकते है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपको IQ के संबंधित कुछ भी सवाल पूछना है तो उसके लिए कॉमेंट करके जरूर बताएं |