Last Updated on मार्च 11, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि IRCTC Me Id Kaise Banaye जाता है |
अगर आप भी IRCTC में अकाउंट बनाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से IRCTC में आईडी बनाया जाता है |
Table of Contents
IRCTC क्या है ?
अगर आप रेलवे/Train से Travelling करते हो तो उसके लिए हमे Train टिकट की जरूरत पड़ता है इसलिए IRCTC के जरिए आप ऑनलाइन Train टिकट Booking कर सकते है साथ में आप ये पता कर सकते है की वो ट्रेन अभी कहा पर है |
IRCTC Me Id Kaise Banaye ?
IRCTC में आईडी बनाने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए = https://www.irctc.co.in/nget/profile/user-registration
उसके बाद आपको अपने Basic Details Fill करना है
Username – इसमें अपने नाम लिखे जैसे की krishu8857 इसी तरह आपका जो भी नाम है वो लिखे
Password – उसके बाद Strong Password लिखे
Confirm Password – फिर से अपने पासवर्ड लिखे
Preffered Language – अगर आपको हिंदी आता है तो हिंदी choose करे नही तो English choose करे
Security Question – कोई एक Question Choose करे
Security Answer – फिर उसका Answer लिखे
उसके बाद Continue पर क्लिक करे
फिर Personal Details पर क्लिक करें
First Name – अपने First Name लिखे
Last Name – अपने लास्ट नाम लिखे
Select Occupation – अपने काम Select करे
Date of Birth – अपने जन्म दिन Select करे
Married & Unmarried Select करे
Country Select करे
Male या फिर Female Select करे
अपने Email लिखे
Mobile Number डाले
Select a Nation – अपने देश को choose करे
उसके बाद Continue पर क्लिक करे
फिर Address Details Fill करे
जिसके आपको अपने City, Area, State, Postal code और Phone Number लिखना है
फिर Yes पर क्लिक करें
उसके बाद Term & Condition को Accept करे और फिर Register पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका IRCTC Account बन जाएगा |
फिर आपका जीमेल आईडी में भी Message आजाएगा |
IRCTC आईडी बनने के बाद अब आपको फिर से IRCTC के वेबसाइट पर जाना है और फिर Login करना है
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप IRCTC आईडी बना सकते है |
Conclusion on IRCTC Me Id Kaise Banaye
आज हमने सीखा की किस तरह से IRCTC में आईडी बनाया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |