Last Updated on अक्टूबर 16, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि IRCTC Ticket Cancel Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी IRCTC Ticket Cancel करना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आज मै आपको Step By Step पूरी जानकारी देने बाला हु की किस तरह से आप अपना आईआरसीटीसी टिकट को कैंसल कर सकते है |
Table of Contents
IRCTC Ticket Cancel Kaise Kare ?
IRCTC टिकट कैंसल करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले गूगल को ओपन करे और सर्च करे IRCTC लिख कर और उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे

Step 2: उसके बाद Login पर क्लिक करे

Step 3: फिर आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड लिखना है और फिर कैप्चा कोड को लिखें और उसके बाद Sign In पर क्लिक करे
Step 4: उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको लिखे और फिर Submit OTP Code पर क्लिक करे
Step 5: उसके बाद Trains के ऑप्शन पर क्लिक करे
Step 6: फिर आपको Cancel Ticket पर क्लिक करना है
Step 7: उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे
E –Tickets : अगर आपने IRCTC के वेबसाइट से ट्रेन टिकट को Purchase किया है तो आपको E Tickets को Select करना है
Counter Tickets : अगर आपने स्टेशन पर जाकर ट्रेन टिकट को लिया है तो आपको Counter Tickets को Select करना है
Step 8: उसके बाद आपको जिस भी Ticket को Cancel करना है उस टिकट ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर आपको नीचे में Cancel Ticket देखने को मिलेंगे उस पर क्लिक करे
Step 9: उसके बाद Ok पर क्लिक करे
Step 10: फिर आपको पैसेंजर का नाम को Select करना है और इसके बाद Cancel Ticket पर क्लिक करे
Step 11: उसके बाद फिर से Ok पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपका Ticket कैंसल हो जाएगा और आपके पैसे आपको Refund मिल जाएगा लेकिन ध्यान रखे Ticket कैंसल करने पर आपको थोड़ी Charge भी देना पड़ता है |
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने IRCTC Ticket Cancel कर सकते है |
Conclusion On IRCTC Ticket Cancel Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से IRCTC Ticket को कैंसल किया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |