Last Updated on फ़रवरी 6, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Jameen Napne Wala Apps कौनसा है |
अगर आप भी ऐप्स के जरिए जमीन नापना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट मे मै आपको सुरु से लेकर आखरी तक बताऊंगा की किस तरह से अपने मोबाइल फोन के जरिए जमीन नाप सकते है |
Table of Contents
Jameen Napne Wala Apps कौनसा है ?
गूगल Playstore पर आपको हजारों ऐप्स मिलेंगे जिससे आप जमीन नाप सकते है लेकिन दोस्तो आज मै आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताऊंगा जिसके जरिए बहुत ही आसानी के साथ आप अपने जमीन नाप सकते है |
सबसे पहले आपको इस App को इंस्टॉल करना है = Download
Apps को इंस्टॉल करने के बाद Open करे
उसके बाद आपको अपने GPS Location On करना है
फिर Land Measurement के आप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद By Auto Walk के आप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद आपका जमीन जहा से सुरु होता है वहा पर जाए और Start के आप्शन पर क्लिक करे
फिर जहा तक आपको जमीन नापना है वहा तक आपको चल के जाना है और फिर Stop पर क्लिक करे
उसके बाद आपका जमीन के Calculation नीचे देखने को मिलेगा
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने जमीन नाप सकते है वो भी ऐप्स के जरिए |
Conclusion on Jameen Napne Wala Apps
आज हमने सीखा की किस तरह से एप के जरिए जमीन नापा जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |