keyword research kaise karen:- जब भी कोई न्यू न्यू ब्लॉगिंग के फील्ड में आता है तो वो सिर्फ पोस्ट करने में ज्यादा ध्यान देता है |
अगर आप बिना Proper Keyword Research के पोस्ट करते हो तो इससे आपको ज्यादा टाइम लग सकता है ब्लॉगिंग में Grow होने के लिए |
इसलिए आज मै आपको Guide करूंगा की एक Proper way में keyword research kaise kare जाते है |
Table of Contents
Keyword Research क्या होता है ?
सबसे पहले हम जानेंगे की Keyword Research क्या होता है |
Keyword Research का मतलब होता कोई भी Keyword जिसके बारे में आप पोस्ट कर रहे हो उस Keyword पर कितना Traffic आता है, उस keyword पर Monthly कितना ट्राफिक आता है और उस कीवर्ड पर कितना कंपडिशन है |
Keyword Research करके आपको पता चलता है की जिस कीवर्ड पर आप पोस्ट लिख रहे हो क्या वो गूगल में रैंक होगा और होगा तो उसके लिए कितना Backlink बनाना होगा |
Keyword Research से पता चलता है की उस कीवर्ड पर कितना CPC है |
Keyword Research करना क्यू जरूरी है ?
Keyword Research करना इसलिए जरूरी है क्यू की किसी भी Keyword पर पोस्ट करने से पहले आपको ये जानना होगा की
- Search Volume:- जिस Keyword पर आप पोस्ट करोगे उसका Monthly Search volume कितना है आपको जानना चाहिए तभी न आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग में ला सकते हो |
- Compedition:- जिस keyword पर आप पोस्ट करोगे उसपे कितना कंपडीशन है आपको ये भी जानना होगा | जैसे की अगर कोई कीवर्ड पर बहुत ज्यादा compedition है तो उस कीवर्ड पर रैंक करने के लिए आपको ज्यादा टाइम लगेगा और ज्यादा बैकलिंक भी बनाना होगा |
- Country Volume:- जिस कीवर्ड पर आप पोस्ट करोगे उस keyword पर किस देश से कितना लोग आता है आपको ये जानना होगा क्यू की अगर Foreign country का लोग ज्यादा आएगा तो आपको CPC भी ज्यादा मिलेगा |
- Backlink:- अगर आप कोई High Compedition Keyword पर पोस्ट करते हो और उसको आप रैंक करना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने पोस्ट के बैकलिंक बनाना होगा |
Keyword Research से आपको ये पता चलता है की किस कीवर्ड को रैंक करने के लिए कितना Backlink बनाना होगा |
keyword research kaise karen ?
Keyword Research करने का दो तरीका है |
पहला है Free तरीका और दूसरा है Paid Tool से
अगर आप Premium Tool से Research करोगे तो आपको Ahref, Semrush जैसा Tool खरीदना होगा जो की काफी महंगा है |
लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हु जो आप कर सकते हो वो भी फ्री में | आप ये तरीका फॉलो करके Keyword Research कर सकते हो |
- सबसे पहले गूगल में जाए और आपको जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिखना है वो Keyword Type करे |
- जैसे की मैने Search किया Seo kaise kare उसी तरह आप भी अपना Topic को सर्च करे
- उसके बाद बिलकुल नीचे आजाना है फिर आपको Related Searches में बहुत सारा टॉपिक मिल जाएगा वो सब Keyword को Notepad में या फिर कही पर लिख ले |
- उसके बाद फिर से Google में जाना है और अपना Keyword search करे ऐसे करके Double Quotation me
Seo kaise kare”
- फिर आपको बहुत कीवर्ड का Suggestion मिलेगा वो सब keyword को कही पर लिख ले |
- उसके बाद आपको फिर से गूगल में जाना है और अपना keyword को search करे
- Search करने के बाद थोड़ा सा scroll करे फिर आपको People Also Asked For में Keyword मिलेगा उसको भी कही पर लिख ले |
इस तरह से आप बेस्ट तरीका से कीवर्ड को Research कर सकते हो |
अब जब भी आप पोस्ट लिखोगे तो वो सब Keyword के बारे में आपको अपने पोस्ट में Include करना है और हर कीवर्ड पर 200 words लिखना है |
अगर आप इस तरह से पोस्ट करोगे तो आपका पोस्ट जल्द ही रैंक भी होगा और ज्यादा ट्रैफिक भी आएगा |
Keyword Research करने का Best Free Tools ?
अब मैं आपको कीवर्ड Research करने का Best Free Tool के बारे में बताता हु जिसको Personally मै भी Use करता हु और इस टूल से आप कोई भी कीवर्ड का Search volume, Compedition और CPC पता कर सकते हो |
लेकिन दोस्तो ये फ्री टूल में आप एक दिन में सिर्फ 3-5 कीवर्ड ही Research कर पाओगे उससे ज्यादा करने के लिए आपको Purchase करना होगा |
मै ये Tool आपको इसलिए बता रहा हु क्यू की इस टूल का डाटा Accurate होता है और आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा | ये टूल को use करने के लिए
- सबसे पहले गूगल में जाए और Search करे Ubbersuggest
- उसके बाद फर्स्ट लिंक पर क्लिक करे
- फिर सबसे पहले आपको Country select करना होगा जिस Country में आप अपना keyword रैंक करना चाहते हो |
- जैसे की मुझे इंडिया में करना है तो मैने इंडिया को Select किया
- उसके बाद अपना keyword Enter करे और Search पे क्लिक करे
- उसके बाद आप ये देख सकते हो की उस कीवर्ड पर कितना Traffic आता है उस कीवर्ड पर कितना SEO Difficulty है और CPC कितना है बैकलिंक कितना चाहिए |
- उसके बाद थोड़ा सा scroll down करे
- उसके बाद आप Related keyword भी देख सकते हो और उस Related keyword पे कितना ट्रैफिक आता है वो सब आप देख सकते हो |
इस तरह से आप ये Ubbersuggest से कीवर्ड Research कर सकते हैं |
Keyword Research करने का Best Paid Tools ?
अगर आप को Paid Tools use करना है तो आप Ahref, Semrush जैसा टूल्स use कर सकते हो |
Ahref, Semrush में आप किसी भी कीवर्ड के बारे में सब कुछ देख सकते हो और आप को बहुत ऐसा फीचर्स मिलेगा जो फ्री टूल में आपको नही मिलेगा |
इसलिए अगर आप Afford करते हो तो बेसक Ahref के साथ जा सकते हो नही तो अगर आप एक Begginer हो तो आपको Ubbersuggest टूल्स से अपना ब्लॉगिंग journey start करना चाहिए |
how to do keyword research in hindi ?
हिंदी में Keyword Research करने के लिए आप वही ऊपर के स्टेप को फॉलो करके कर सकते हो |
हिंदी कीवर्ड को रैंक करने में Easy होता है हालाकि इंग्लिश कीवर्ड पर आपको ज्यादा कंपडीशन देखने को मिलेगा |
how to keyword research for blog ?
ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Google Keyword planner, Ubbersuggest, या फिर Paid Tool के साथ कर सकते है |
how to find hindi keywords ?
मैं आपको 5 टूल्स Suggest करता हु जिससे आप हिंदी कीवर्ड पता कर सकते हो |
- Ubbersuggest
- Keyword.io
- Keyword Everwhere
- Keyword Surfer
- WMS Everwhere
इस 5 टूल्स से आप हिंदी कीवर्ड आसानी से पता कर सकते हो |
Conclusion on keyword research kaise karen
आज़ हमने सीखा की कीवर्ड Research क्यू किया जाता है और keyword research kaise karen जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे और अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में जानना है तो कॉमेंट करके जरूर बताना |
1 thought on “keyword research kaise karen – Best Guide(2021)”