Last Updated on दिसम्बर 15, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि मोबाइल फोन में Kisi ka Number Kaise Block Kare जाते है |
कभी कभी होता ये है की किसी नंबर से हमे बार बार कॉल आने लगता है और हम चाहते है की दोबारा उस नंबर से कोई Call नही आए |
इसलिए आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से किसी भी नंबर को ब्लॉकलिस्ट में रखा जाता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े |
Also Read:- JIO Sim ka Number kaise Nikale
Also Read:- Vodafone Sim ka Number kaise Nikale
Table of Contents
Kisi ka Number Kaise Block Kare ?
किसी भी नंबर को ब्लॉक करने के लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले Playstore से एक App Install करे जिसका नाम है Call Blacklist

मैं यहां उस App का लिंक दे रहा हु यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vladlee.easyblacklist
उसके बाद App को ओपन करे
उसके बाद आपको Default में Call Blacklist को Select करना है और फिर Set as Default पर क्लिक करें

उसके बाद Continue पर क्लिक करें

फिर + के Button पर क्लिक करें

उसके बाद Input Number पर क्लिक करें

उसके बाद जिस भी नंबर को Blocklist में रखना है उस नंबर को डाले |

नोट:- नंबर के आगे में Country Code भी लगाए जैसे की इंडिया का Country code +91 है
उसके बाद Tik Button पर क्लिक करें

इतना करने के बाद उस नंबर से आपको कोई भी कॉल नहीं आएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ किसी भी नंबर को Blocklist में रख सकते है |
SMS और Number को Blocklist मे कैसे डाले ?
दोस्तो, अब मै आपको दूसरे तरीका बताता हु जिससे आप किसी भी नंबर को SMS और नंबर दोनो Blocklist में रख सकते है उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल के Contact Setting में जाए

उसके बाद Blocklist ऑप्शन पर क्लिक करें

फिर Blocked Number पर क्लिक करें

उसके बाद Add के Button पर क्लिक करें

फिर Add phone Number पर क्लिक करें

उसके बाद जिस भी नंबर को ब्लॉकलिस्ट में रखना है उस नम्बर को डाले

उसके बाद दोनो ऑप्शन को Select करे Block Call & Block Sms और फिर Save करे
इतना करने के बाद वो नंबर से आपको कोई भी कॉल नहीं आएगा और उस नंबर से Sms भी नहीं आएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ किसी भी नंबर को ब्लॉकलिस्ट में डाल सकते है |
Conclusion on Kisi ka Number Kaise Block Kare
आज हमने सीखा की किसी भी नंबर को ब्लॉकलिस्ट में कैसे रखे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |