Last Updated on मई 25, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Laptop Se Call Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से Call करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट में हम Step By Step जानेंगे की किस तरह से अपने लैपटॉप से वीडियो कॉल या फिर वाइस कॉल किया जाता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Laptop Se Call Kaise Kare ?
दोस्तो लैपटॉप से कॉल करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने लैपटॉप में गूगल को ओपन करे
उसके बाद आपको ये लिखना है WhatsApp Web

फिर आपको सबसे पहला लिंक पर क्लिक करना है

उसके बाद आपको एक QR Code देखने को मिलेंगे उसको Scan करने के लिए
अपने Mobile के Whatsapp को Open करे
फिर आपको 3 Dot पर क्लिक करना है

उसके बाद Linked Devices पर क्लिक करे

फिर Link a Device पर क्लिक करे

उसके बाद आपको उस QR Code को Scan करना है
इतना करने के बाद आपका WhatsApp आपके लैपटॉप के साथ Connect होजाएगा और फिर आप अपने दोस्तो से या फिर फैमिली से वीडियो कॉल या फिर ऑडियो कॉल में बात कर सकते है |
Laptop Se Call Kaise Kare ( दूसरे तरीका )
अब हम जानते है दूसरे तरीका जिससे आप लैपटॉप से कॉल कर सकते है लेकिन उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको Type here to search पर क्लिक करना है और लिखना है Microsoft Store और फिर Open करे

उसके बाद आपको Messenger लिख कर सर्च करना है

फिर Get पर क्लिक करे

उसके बाद थोड़ी देर Wait करे क्यू की इंस्टॉल होने में कुछ समय लगता है
फिर Open पर क्लिक करे

उसके बाद आपको Sign In With Facebook पर क्लिक करना है और आप अपने अकाउंट से Log In करे

इतना करने के बाद आपका Messenger आपके लैपटॉप में ओपन होजाएगा और फिर आप किसी से भी Audio और वीडियो कॉल कर सकते है |
Conclusion on Laptop Se Call Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से लैपटॉप में कॉल करे जाते है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
लैपटॉप पर कॉल कैसे करते है ?
लैपटॉप में कॉल करने के लिए आप WhatsApp Web से कर सकते है , उसके लिए ऊपर दिए गए पोस्ट में सभी बताया गया है
लैपटॉप से व्हाट्सएप कॉल कैसे करे ?
सबसे पहले Whatsapp Web लिख कर गूगल पर सर्च करे, फिर 1st लिंक पर क्लिक करे, उसके बाद अपने मोबाइल के व्हाट्सएप को ओपन करे, फिर 3 dot पर क्लिक करे, और फिर Linked Device पर क्लिक करे, उसके बाद Linked a Device पर क्लिक करे, उसके बाद QR कोड को Scan करे |
वीडियो कॉलिंग करने के लिए क्या करना पड़ता है ?
वीडियो कॉलिंग करने के लिए आप Whatsapp, Messenger का इस्तमाल कर सकते है |