Last Updated on अप्रैल 16, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Messenger ki Setting Kaise Kare जाते है |
Messenger एक ऐसा App है जिसका इस्तमाल हम सब करते है लेकिन क्या आप जानते है की Messenger में बहुत ऐसा Setting दिया होता है जिसके बारे में सबको पता नही होता है |
इसलिए आज मैं आपको Messenger के कुछ Important Setting के बारे में बताने जा रहा हु जो आपके लिए Useful रहेगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Messenger ki Setting Kaise Kare – पूरी जानकारी
1. Active Status Setting कैसे करे
अगर आप ये चाहते है की कोई भी आपके Last Seen नही देख पाए तो उसके लिए आपको ये Setting करना है |
सबसे पहले अपने Messenger App को Open करे
उसके बाद Profile photo पर क्लिक करे
फिर Active Status पर क्लिक करे
उसके बाद Disable करदे
फिर Turn off करदे
इतना करने के बाद आपका लास्ट सीन कोई भी नही देख पाएगा
2. आपने किस किस को Blocked किया है कैसे पता करे
दोस्तो, अगर आपने फेसबुक पर किसी को ब्लॉक किया है और जानना चाहते है की आपने अभी तक किस किस को ब्लॉक किया है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Messenger App को Open करे
उसके बाद Profile photo पर क्लिक करे
फिर Privacy पर क्लिक करे
उसके बाद Blocked Accounts पर क्लिक करे
उसके बाद वहा पर सभी का List आजाएगा जिस जिस को आपने ब्लॉक किया है और अगर आप चाहे तो उसको Unblock भी कर सकते है
3. आपने अपने Facebook Account कहा कहा पर Login किया है कैसे पता करे
दोस्तो , अगर आप ये जानना चाहते है की आपके Facebook Account किस किस शहर में Login हुआ है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Messenger App को Open करे
उसके बाद Profile photo पर क्लिक करे
फिर Privacy पर क्लिक करे
उसके बाद Login पर क्लिक करे
फिर आपने जहा जहा Login किए होंगे उन सब City के नाम दिखाए देगा |
4. Facebook Story किसी से Hide कैसे करे
दोस्तो, अगर आप फेसबुक पर Story अपलोड करते हो और चाहते हो की कोई कोई लोग आपके Story नही देख पाए तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Messenger App को Open करे
उसके बाद Profile photo पर क्लिक करे
फिर Privacy पर क्लिक करे
उसके बाद Story Audience पर क्लिक करे
फिर Hide Story From पर क्लिक करे
उसके बाद आपको जिस जिस से अपने स्टोरी को हाइड करना है उसको Select करे
इतना करने के बाद वो लोग आपके Fb Story नही देख पाएंगे
5. Data Saver Settings कैसे करे
दोस्तो अगर आप Data Pack लेकर Messenger का इस्तमाल करते है तो आपको Data Saver Settings जरूर करना चाहिए |
सबसे पहले अपने Messenger App को Open करे
उसके बाद Profile photo पर क्लिक करे
फिर Data Saver के ऑप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद On करदे
इतना करने के बाद आपका Data Saver Settings On होजाएगा |
6. Facebook को Report कैसे करे
दोस्तो अगर आपको फेसबुक चलाने में कोई Problem आ रहा है तो उसके लिए आप फेसबुक को Report कर सकते हैं |
सबसे पहले अपने Messenger App को Open करे
उसके बाद Profile photo पर क्लिक करे
फिर Report Technical Problem पर क्लिक करे
उसके बाद Report Problem पर क्लिक करे
फिर Include पर क्लिक करे
उसके बाद आपको जो भी Problem आ रहा है वो लिखे और Send पर क्लिक करे |
Conclusion on Messenger ki Setting Kaise Kare
आज हमने सीखा की मैसेंजर की सेटिंग कैसे करे जाते है | इस पोस्ट में मैंने आपको 6 सेटिंग के बारे में बताया है जो आपके लिए Useful रहेगा |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |