Last Updated on जुलाई 7, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Messenger Par Unblock Kaise Kare जाते है |
कभी कभी हम किसी को गुस्से से या फिर गलती से Block कर देते है और फिर हम उसको Unblock करना चाहते है लेकिन हमे पता नही होता है की किस तरह से किसी को अनब्लॉक करे जाते है |
इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा की मैसेंजर पर किसी को कैसे अनब्लॉक करे जाते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Table of Contents
Messenger Par Unblock Kaise Kare ?
Messenger पर अनब्लॉक करने के लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले Messenger Apps को ओपन करे
उसके बाद अपने Profile Photo पर क्लिक करे
फिर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद Blocked Accounts पर क्लिक करे
फिर आपने जिस जिस को ब्लॉक किए होंगे वो सब का लिस्ट दिखाए देगा
आपको जिसको भी Unblock करना है उस पर क्लिक करे
उसके बाद Unblock on Facebook पर क्लिक करे
फिर UnBlock पर क्लिक करे
इतना करने के बाद वो अनब्लॉक होजाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप मैसेंजर पर किसी को भी Unblock कर सकते है |
ध्यान दे : आप जिसको भी UnBlock कर रहे हो उसको आप फिर से 48 घंटे से पहले ब्लॉक नही कर पाएंगे |
Related post
F.A.Q
मैसेंजर में ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करे ?
सबसे पहले मैसेंजर ऐप को ओपन करे
उसके बाद फोटो आइकन पर क्लिक करे
फिर Privacy पर क्लिक करे
उसके बाद Blocked Account पर क्लिक करे
उसके बाद आपके सामने सारी लोगो का लिस्ट होजाएगा जिसको आपने ब्लॉक किया है
फिर जिसको अनब्लॉक करना चाहते है उसको कर सकते हैं
फेसबुक पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे ?
जब फेसबुक पर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप खुद से अनब्लॉक नहीं हो सकते है जब तक वो आपको अनब्लॉक नहीं करता है