Last Updated on जनवरी 6, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Mobile Hang Problem Solution In Hindi के बारे में |
अगर आपके मोबाइल फोन Hang करता है या फिर Slow काम करता है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका मोबाइल फोन कभी भी Hang नही करेगा |
आज मै आपको मोबाइल फोन से जुड़ी कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जिससे आपका मोबाइल फोन Fast होजाएगा और फिर कभी भी Hang नही करेगा |
Also Read:- Chrome ki Notification kaise Band kare
Table of Contents
Mobile Hang Problem Solution In Hindi
Mobile Hang Problem Solve करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
1. Cache Files/Obsolete Files को Delete करे
दोस्तो, मोबाइल Slow होने के पीछे Cache Files और Obsolete Files का बहुत बड़ा हाथ होता है | हमारे मोबाइल फोन में जितना भी Unused फाइल होता है वो सब के सब Cache Files में जाकर Save हो जाता है इसलिए हमे टाइम टाइम पर उन Files को Delete करना पड़ता है |
अगर आपको अपने मोबाइल के Cache Files को Delete करना है तो उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए
उसके बाद Storage के आप्शन पर क्लिक करें
फिर Cached data पर क्लिक कीजिए
उसके बाद Delete के आप्शन पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका Cached Files Delete होजाएगा |
दोस्तो, अगर आपके पास Redmi या फिर Vivo, Oppo का फोन है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे
सबसे पहले अपने Mobile के Security App को Open करे
उसके बाद Cleaner पर क्लिक करे
फिर थोड़ी देर Wait करे और फिर Clean Up पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपके मोबाइल के Cached Files/obsolete File Delete होजाएगा |
2. Limit Background Process
क्या आपने कभी Notice किया है आप सिर्फ एक App चलाते हो लेकिन आपके मोबाइल गर्म हो जाता है या फिर Charge टिकता ही नहीं है आपके मोबाइल में |
ऐसा इसलिए होता है क्यू की आपके मोबाइल फोन में बहुत ऐसा Apps होता है जो आप इस्तमाल नही करते हो लेकिन फिर भी वो ऐप्स आपके Background में Run होते रहते है |
इसलिए अगर आपको Background Processes को Stop करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए
उसके बाद Developer Option पर क्लिक करे
फिर थोड़ा Scroll down करे और फिर Background Process पर क्लिक करे
उसके बाद No Background Processes को Choose करे
इतना करने के बाद आपके मोबाइल में कोई भी Unused Apps Background में Run नही होगा |
3. Window Animation Scale /Transition Animation Scale / Animator Duration Scale को Off करदे
दोस्तो, इस Setting को Off करने के लिए अपने मोबाइल के Setting में जाए
उसके बाद Developer Option पर क्लिक करे
फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करे
उसके बाद आपको एक एक करके Animation Off करदे
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप इन Setting को Off कर सकते हैं |
4. Heavy Apps को Delete करदे
मुझे पता है आप में से बहुत से लोग अपने मोबाइल में Heavy Apps को रखते होंगे | अगर आपके मोबाइल में 1- 2 GB RAM है और आप Heavy Apps को रखोगे तो इससे आपका मोबाइल Hang करेगा इसलिए हमेशा अपने मोबाइल के RAM देख कर Apps को इंस्टॉल करे |
5. Internal Storage को खाली कर के रखे
दोस्तो, एक बात का हमेशा ध्यान रखे कभी भी अपने मोबाइल के Internal Storage को Full करके मत रखे इससे मोबाइल Hang होता है
इसलिए अगर आप चाहो तो अपने मोबाइल में SD card लगा ले और जितना भी Apps को डाउनलोड करते है उन ऐप्स को SD card में Move करदे ताकि आपके Internal Storage खाली रहेगा इससे आपका मोबाइल कभी भी Hang नही करेगा |
इन 5 तरीका को फॉलो करने से आपका मोबाइल पहले जैसे Hang नही करेगा |
Conclusion on Mobile Hang Problem Solution In Hindi
आज हमने सीखा की किस तरह से मोबाइल Hang Problem को Solve करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |