Last Updated on दिसम्बर 14, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की Mobile Reset Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी जानना चाहते है की कोई भी मोबाइल फोन कैसे Reset किया जाता है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह से MI Phone, Vivo, Oppo, Samsung के फोन Reset करे जाते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Also Read:- Sim Port kaise kare
Table of Contents
MI Mobile Reset Kaise Kare ?
दोस्तो, अगर आपके पास MI, Redmi या फिर Xiaomi का फोन है तो उसको Reset करने के लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए
उसके बाद Search Setting पर क्लिक करें

फिर आपको लिखना है Factory reset

उसके बाद Erase All Data पर क्लिक करें

उसके बाद आपको अपने फोन का पासवर्ड देना होगा
फिर Factory reset पर क्लिक करें
उसके बाद आपको एक Warning देगा की Phone Reset करने से आपका Data Delete होजाएगा
फिर 2 बार Next पर क्लिक करें
उसके बाद आपका फोन Reset होने लगेगा |
ध्यान रखे :- फोन को Reset करने से पहले अपने मोबाइल का Backup लेले क्यू की फोन Reset होने के बाद आपका सभी Data Delete होजाएगा इसलिए पहले Backup लेले
इस तरह से आप कोई भी MI फोन को Reset कर सकते हैं |
MI Mobile Reset Kaise Kare ? Mobile लॉक होने पर इस Process को फॉलो करे
दोस्तो, अगर आपके मोबाइल लॉक है तो उस कंडीशन में मोबाइल Reset करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल को Switch Off करदे
उसके बाद Volume Up Button और Power Button दोनो को एक बार में Press करना है
आपको तब तक Press करके रखना है जब तक Redmi का Logo ना आजाए
उसके बाद आपको Wipe Data पर क्लिक करना है
Wipe Data पर क्लिक करने के लिए एक बार Volume Down Button को Press करे और फिर Power Button पर Press करे
उसके बाद Wipe All Data पर क्लिक करें
Wipe All Data पर क्लिक करके के लिए Power Button को Press करे
उसके बाद Confirm पर क्लिक करें
Confirm पर क्लिक करने के लिए एक बार Volume Down को Press करे और फिर Power Button पर Press करे
उसके बाद कुछ समय Wait करे
और फिर Power Button को Press करे
उसके बाद Reboot पर क्लिक करें
उसके बाद Reboot to System पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका मोबाइल फोन Reset होजाएगा |
इस तरह से आसानी के साथ MI Phone Reset कर सकते हैं |
Vivo Mobile Reset Kaise Kare ?
दोस्तो, अगर आपके पास Vivo का मोबाइल है तो उसको Reset करने के लिए इस Process को फॉलो करे
सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए
उसके बाद थोड़ा Scroll down करे और फिर More Setting पर क्लिक करें
उसके बाद Backup & Reset पर क्लिक करें
उसके बाद Erase All Data पर क्लिक करें
फिर आपको अपने फोन का पासवर्ड डालना है और फिर Ok पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका Vivo फोन Reset होजाएगा |
इस तरह से बड़े आसानी के साथ आप अपने Vivo फोन को Reset कर सकते हैं |
Oppo Mobile Reset kaise kare ?
दोस्तो, अगर आपके पास Oppo का फोन है तो उसको Reset करने के लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाए
उसके बाद थोड़ा नीचे आए और फिर Additional Setting पर क्लिक करें
उसके बाद Backup & Reset पर क्लिक करें
फिर Erase All Data ( Factory reset) पर क्लिक करें
उसके बाद फिर Erase All Data पर क्लिक करें
उसके बाद मोबाइल के पासवर्ड डाले
और फिर 2 बार Erase Data पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका Oppo मोबाइल Reset होने लगेगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ Oppo फोन को Reset कर सकते हैं |
Samsung Mobile Reset Kaise Kare ?
दोस्तो अगर आपके पास Samsung का फोन है तो उसको Reset करने के लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए
उसके बाद सबसे नीचे चले जाए
और फिर Backup & Reset पर क्लिक करें
उसके बाद Factory Data Reset पर क्लिक करें
उसके बाद Reset Device पर क्लिक करें
और फिर Delete All पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका Samsung phone Reset होजाएगा |
इस तरह से आप आसानी से अपने Samsung फोन को Reset कर सकते हैं |
मोबाइल को रिसेट करने से क्या होता है?
दोस्तो, अगर आप ये जानना चाहते है की मोबाइल Reset करने से क्या होता है तो मोबाइल Reset करने से
1. आपके मोबाइल में जितना भी Installed Apps होगा वो सब Delete होजाएगा
2. आपके मोबाइल के सभी जीमेल अकाउंट सब हट जाएगा
3. आपके मोबाइल के System और App Data Delete होजाएगा
4. आपके मोबाइल के Music/Picture/Contact Delete होजाएगा
5. आपके मोबाइल फिर से नया मोबाइल जैसा होजाएगा
मोबाइल Reset करने का फायदा क्या है ?
1. आपके फोन Hang नहीं करेगा |
2. आपके मोबाइल Fast होजाएगा
3. आपके मोबाइल के Storage Space बढ़ जाएगा
Conclusion on Mobile Reset Kaise Kare
आज हमने सीखा की Mobile Reset Kaise Kare जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |