हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Mobile se Blogging kaise kare जाते है |
अगर आपको भी Blogging करना पसंद है लेकिन आपके पास कोई Computer या फिर PC के सुविधा नहीं है तो चिंता मत करे |
आज मै आपको Step By Step Guide करूंगा की आप अपने मोबाईल फोन के हेल्प से Blogging कैसे कर सकते हो |
तो उसके लिए हमारे पोस्ट को आखरी तक पढ़े क्यू की मै आपको Basic से लेकर हर चीज आपको बताऊंगा जिससे आप अपने Mobile Phone से Blogging कर सकोगे |
Table of Contents
Mobile se Blogging kaise kare ?
दोस्तो, मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक Blog बनाना होगा उसके बाद आप पोस्ट कर सकते हो |
मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे ?
- सबसे पहले गुगल में जाएं और सर्च करे Blogger लिखकर
- उसके बाद 1st लिंक पर Blogger.com पर क्लिक करें
- उसके बाद Create Your Blog पर क्लिक करे
- फिर आपको अपने Google account से Log In करना होगा
- Log In करने के बाद आपको Create a Name For Your Blog में अपने Blog का नाम देना है जो आप रखना चाहते हो
- उसके बाद Next पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको अपने Blog का URL डालना होगा |
- ध्यान दे अगर आपको ऐसा देखने को मिले की Your Blog Adress is Not Available तो आप अपने Url में लास्ट में Number का उपयोग करे जैसा की आप Image में देख रहे हो |
- उसके बाद Save पर क्लिक करें
- Save करने के बाद आपका Blog Create होजाएगा |
इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन से Blog बना सकते हो |
Also Read:- Blog ke liye Article kaise likhe
Also Read:- Complete Blog website kaise banaye
Blog बना के उसमे पोस्ट कैसे लिखे ?
दोस्तो, Blog बनाने के बाद अब आपको उसमे पोस्ट लिखना होगा उसके लिए आप ये Step follow करे |
- सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard में जाए
- उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें
- उसके बाद New Post पर क्लिक करे
- उसके बाद सबसे पहले Tittle में आपको पोस्ट का Tittle लिखना है जैसे की For Example:- Blogging kaise kare
- उसके बाद आपको एक अच्छी खासी 600-1000 Words का पोस्ट लिखना है
- पोस्ट लिखने के बाद उसको Publish करने के लिए Publish Icon पर क्लिक करे |
इस तरह से आप मोबाइल से Blog बना के उसमे पोस्ट लिख सकते हो |
Also Read:- Newspaper Blog website kaise Banaye
Blog par page Kaise banaye In Hindi
दोस्तो, अब मैं आपको ये बता ता हु की अपने Blog में Pages कैसे बनाए | उसके लिए इस Step को Follow करे |
- सबसे पहले Blogger के Dashboard में जाए
- उसके बाद Pages पर क्लिक करें
- उसके बाद + Button पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको Page का Tittle लिखना है जैसे की About us, Contact us और उसके बाद अपने Page को Publish करदे
इस तरह से आप अपने Blog में Page बना सकते हो |
मोबाइल से Blog का Theme कैसे Change करे
दोस्तो, अब मैं आपको ये बताता हु की मोबाइल से Blog का Theme कैसे Change करे तो उसके लिए इस Step को Follow करे
- सबसे पहले अपने Blogger Dashboard में जाए
- उसके बाद Theme पर क्लिक करें
- Theme पे क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारा Theme मिल जाएंगे आपको जो भी Theme लगाना है उस पर क्लिक करे और Apply पे क्लिक करे
उसके बाद आपका Theme Change होजाएगा |
मोबाइल से Custom Theme कैसे लगाए ब्लॉग में ?
दोस्तो,अब मैं आपको ये बताता हु की अगर आपको अपने Blog में Custom Theme Upload करना है वो भी मोबाइल से तो क्या करे |
- सबसे पहले Blogger Dashboard में जाए
- उसके बाद Theme पे क्लिक करे
- उसके बाद आपको Customize के नीचे में जो बटन है उस पर क्लिक करे
- उसके बाद Restore पर क्लिक करे
- फिर Upload पर क्लिक करे
- उसके बाद File पर क्लिक करें और आपने जो Theme को डाउनलोड किया है उसको Upload करदे |
इस तरह से आप अपने Blog में Custom Theme को Upload कर सकते हो |
Blog में Menu कैसे Add करे ?
दोस्तो, अब मैं आपको ये बताता हु की अपने Blog में Menu को कैसे Add करे तो उसके लिए इस Step को Follow करे |
- सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard में जाए
- उसके बाद Layout पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको जहा पे Menu लगाना है वहा Add a Gadget पर क्लिक करे
आप Sidebar में , Primary Menu, Footer Menu सब Add कर सकते हो
- आपको जो भी Menu लगाना है उसको Add करे
इसी तरह से आप अपने ब्लॉग में Menu Add कर सकते हो |
Blog का SEO कैसे करे ?
दोस्तो, अब मैं आपको बताता हु की अपने Blog का SEO kaise kare |
अपने Blog को Google search console में Submit करे ताकि गूगल से Organic Traffic आपके Blog पर आए |
अपने Blog के लिए Sitemap बनाए जिससे आपका सभी पोस्ट Google में Index करेगा
अपने Blog के लिए Robots.txt बनाए
अपने ब्लॉग के Meta description को सही करे
अपने पोस्ट को Social Media पर शेयर करे ताकि सुरु सुरु में ट्रैफिक आए |
High Quality Content लिखे जिसका Word Length 1000 से ज्यादा होना चाहिए |
ये कुछ तरीका है जिसको आपको फॉलो करना है जिससे आपका ब्लॉग रैंक करे |
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
जी हां, आप मोबाइल से Blogging कर सकते हो | लेकिन आपको एक बार अपने Blog को अच्छे से Customize करने के लिए Computer या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी क्यू की Computer से आप को आसान होगा ये सब करना उसके बाद आप अपने मोबाइल में Blogger App Download कर के आसानी से ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो |
Blog kon Se subject Par Banaye ?
आपको जिस भी चीज के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी है आप उसी Subject पर ब्लॉग बनाए |
जैसे की
- Technology
- Mobile Tips
- Apps
- Computer
- Biography
- Cooking Recipe
- Share Market Guide
- Motivation Blog
इसी तरह से आप कोई भी ब्लॉग बना सकते हो जिसमे आपको Interest हो |
अपने मोबाइल में Blogger App Install कैसे करे ?
दोस्तो, Blogging करने में सबको आसान हो उसके लिए आप Blogger App को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
- सबसे पहले Google Playstore में जाए और सर्च करे Blogger लिख कर
- इंस्टाल करने के बाद Sign in with Google पर क्लिक करे
- उसके बाद आपने जिस भी Google account से Blogger बनाया था उसी Google अकाउंट से Log In करे
- उसके बाद आप आसानी से पोस्ट कर सकते हो |
इस तरह से आप अपने मोबाइल में Blogger app को इंस्टॉल कर सकते हों और उसपर काम कर सकते हो |
Conclusion on Mobile se Blogging kaise kare
आज हमने सीखा की Mobile se Blogging kaise kare जाते है |
आप भी इसी तरह Mobile से ब्लॉग बना सकते हो और उसपर पोस्ट कर सकते हो | अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो क्या हुआ आप मोबाइल से भी अच्छे से Blogging कर सकते हो |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |