Last Updated on अगस्त 2, 2021 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की New Facebook Account kaise banaye |
अगर आप भी अपना खुद का New Facebook Account बनाना चाहते हो ये पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा की अपने मोबाइल से, या फिर Computer से Facebook Account कैसे बनाया जाता है |
Table of Contents
मोबाईल से New Facebook Account kaise banaye ?
सबसे पहले हम जानते है की अपने मोबाइल से नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
- सबसे पहले Google Playstore में जाए और Facebook App को इंस्टॉल करे
- इंस्टाल करने के बाद Facebook App को Open करे
- उसके बाद Create New Facebook Account पर क्लिक करे
- उसके बाद Next पर क्लिक करे
- उसके बाद अपने First Name और Last Name दे और फिर Next पर क्लिक करे
- उसके बाद अपने Date of birth Select करे और फिर Next पर क्लिक करे
- उसके बाद अपने Gender Choose करे आप Male हो या Female और फिर Next पर क्लिक करे
- उसके बाद आप अपनी मोबाईल नम्बर Enter करे या फिर Gmail account से भी बना सकते है |
- आपको मोबाईल Number से बनाना है तो अपने Number Enter करे और फिर Next पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको Password लिखना है और फिर Next पर क्लिक करे
- उसके बाद Sign up पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपका Number पर एक Otp आएगा फेसबुक से उसको Enter करे और Confirm पर क्लिक करे
- उसके बाद आप अपनी Profile Photo को Upload कर सकते हो और नया नया दोस्त बना सकते हो और फेसबुक use कर सकते हो |
इस तरह से आप मोबाइल से नया फेसबुक अकाउंट बना सकते हो |
Also Read:- Facebook password kaise change kare
Also Read:-Facebook par page kaise Banaye
Computer या Laptop से New Facebook Account kaise banaye
अब मै आपको ये बताता हु की अपने Computer या लैपटॉप से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे
- सबसे पहले अपने Computer के कोई Browser को ओपन करे और सर्च करे Facebook.com
- उसके बाद Create New Account पर क्लिक करे
- फिर अपने First Name और Sure name डाले उसके बाद अपने मोबाईल नम्बर डाले और Password डाले , Date of Birth date डाले और अपने Gender Choose करे और लास्ट में Sign up पर क्लिक करे
- उसके बाद आपने जिस नम्बर से Sign up किया उस नंबर पर एक Otp आएगा उसको Enter करे
- फिर आपका फेसबुक अकाउंट Create होजाएगा
इस तरह से आप आसानी से कंप्यूटर से फेसबुक अकाउंट बना सकते हो |
फेसबुक Security Guide in Hindi
दोस्तो, फेसबुक अकाउंट कैसे बनाया जाता है अब तो आप जान गए होंगे लेकिन आपको ये भी जानना होगा की Facebook Account को Safe कैसे रखा जाता है |
में आपको कुछ टिप्स देता हु जिसको Follow करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को Safe रख सकते हो |
Two Step Verification Enable करे:-
अपने फेसबुक अकाउंट पर Two Step Verification को जरूर Enable करे क्यू की इससे होगा ये की कोई भी अगर आपका Facebook Account का पासवर्ड जान लेता है तो फिर भी वो आपका अकाउंट पर Log In नही कर पाएगा क्यू की आपका Two Step Verification Enable है |
Strong Password रखे:-
आपको अपने फेसबुक अकाउंट का Password को Strong रखना है जैसे की
KrIsHnA0864@#₹&-
इस तरह के पासवर्ड रखने से आपका अकाउंट Safe रहता है |
अपने नाम को या अपने Mobile Number को कभी भी Password ना रखे क्यू की ये काफी Easy होता है Guess करने में |
कोई भी Untrusted Link पर क्लिक ना करे:-
आपको सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना है की जब भी कोई लोग आपको कोई लिंक Send करता है तो उस पर क्लिक ही मत करे
अगर लिंक Open भी करते हो तो उसमे अपने फेसबुक का Username और Password कभी भी नहीं डाले |
एक बात और कभी कभी फेसबुक पर आप ये भी देखते हो की आपके Future कैसा होगा , आप किस्से ज्यादा प्यार करते हो जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे , ये गलती कभी भी मत करना आपको कोई भी Untrusted लिंक पर क्लिक नही करना है |
हां, अगर Youtube video का लिंक हों तो आप क्लिक कर सकते हो उससे Problem नही होगी लेकिन कोई Unknown Link पर क्लिक मत करे |
किसी दूसरे के Mobile और Computer में अपने ID Log In मत करे
दोस्तो, आप कभी भी किसी दूसरे का Mobile yaa फिर Computer में अपने फेसबुक अकाउंट Log In मत करे क्यू की कभी कभी आप ये भूल जाते हो की आपने Save Password in Device पर क्लिक kardiya है
उससे होगा ये की आप भले ही अपने अकाउंट दूसरे के Mobile से Remove कर दो लेकिन फिर भी उस Mobile पर आपका अकाउंट Save होज़ता है
इसलिए ये गलती भी कभी भी मत करे |
ये कुछ Security Tips है जिसको ध्यान में रखना है, अगर आप ये बात ध्यान में रखोगे तो आपका अकाउंट हमेशा Safe रहेगा |
Conclusion on New Facebook Account kaise banaye
आज हमने सीखा की नया Facebook Account kaise banaye जाता है | मैने आपको Mobile से और Computer दोनो के लिए बताया है और साथ में Facebook security Tips भी आपसे Share किया है |
अगर आपको Krishuzha.com के पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |