Online Shopping Kaise Kare 2022 – पूरी जानकारी

Online Shopping Kaise Kare

Last Updated on जून 4, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Online Shopping Kaise Kare जाते है |

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जानना चाहते है या फिर करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मैं आपका पूरी जानकारी देने बाला हु की किस तरह से ऑनलाइन के जरिए शॉपिंग किया जाता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

ऑनलाइन शॉपिंग क्या है ?

किसी भी समान या प्रोडक्ट को अगर आप इंटरनेट के जरिए मांगबाते हो तो उसको ऑनलाइन शॉपिंग कहा जाता है | आज कल के समय में हमारे पास इतना टाइम नही होता है की हम शॉप में जाकर एक एक करके सबसे बात करे और शॉपिंग करे इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए हमारे काम को आसान बनवाया गया है |

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आप 2 मिनट में अपना प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते है और आपके सामान आपके घर में आकर डिलीवर करदेंगे |

ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे

टाइम का बचत होता हैज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है
आपके सामान होम Delivery होता है1 मिनट में ऑर्डर कर सकते है
जब चाहे ऑर्डर कैंसल कर सकते हैएफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर पैसे कमा सकते है
ऑनलाइन पेमेंट और Cash in Delivery दोनो कर सकते हैघर बैठे ऑर्डर कर सकते है

ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भारत के 5 सबसे बड़ा वेबसाइट ?

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है तो आपको ये पता होना चाहिए की कौन कौन से वेबसाइट और ऐप्स है जिससे हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है |

Amazon – ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए जो सबसे पहला तरीका है उसका नाम है Amazon | Amazon के जरिए आप घर बैठे कोई भी समान को मंगवा सकते है | अमेजन हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में |

Amazon Websitehttps://www.amazon.in/
Amazon Apphttps://www.amazon.com/gp/mas/get/amazonapp

अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?

अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस Process को फॉलो करे |

सबसे पहले आप प्लेस्टोर से Amazon App को इंस्टॉल करे

उसके बाद Sign Up करे अपने ईमेल अकाउंट से

फिर Login करे

उसके बाद अपने एड्रेस और पेमेंट मैथड को सेटअप करे

उसके बाद आप कोई भी प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते है |

Flipkart – ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए जो दूसरा तरीका है वो है फ्लिपकार्ट | फ्लिपकार्ट के जरिए आप बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे शॉपिंग कर सकते है |

फ्लिपकार्ट बहुत ही पॉपुलर है भारत में क्यू की हम में से बहुत ज्यादा लोग फ्लिपकार्ट का इस्तमाल करते है |

Flipkart Websitehttps://www.flipkart.com/
Flipkart Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.flipkart.android&hl=en&gl=US

Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?

सबसे पहले प्लेस्टोटर से फ्लिपकार्ट ऐप को डाउनलोड करे

उसके बाद Sign Up करे

फिर Login करे

उसके बाद अपने एड्रेस भरे और Payment मैथड Set करे

फिर आप कुछ भी ऑर्डर कर सकते है |

Myntra – ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए जो तीसरा तरीका है वो है Myntra | Myntra के जरिए आप बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे शॉपिंग कर सकते है |

Myntra से Shopping करने के लिए भी आप प्लेस्टोर से Myntra ऐप को इंस्टॉल करे और अकाउंट Create करे |

उसके बाद आप अपने एड्रेस के बारे में लिखे फिर आपको जो भी प्रोडक्ट को खरीदना है उसको ऑर्डर कर सकते है |

Myntra Websitehttps://www.myntra.com/

Snapdeal – ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए जो चौथा तरीका है वो है स्नैपडील | स्नैपडील के जरिए आप बहुत ही आसानी के साथ बहुत ही कम समय में ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है |

स्नैपडील से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आप प्लेस्टर से स्नैपडील ऐप को इंस्टॉल कर सकते है |

Snapdeal Websitehttps://www.snapdeal.com/

Meesho –ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए जो पांचवा तरीका है वो है Meesho | मीशों एक बेस्ट तरीका है जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है |

Meesho से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आप प्लेस्टोर से Meesho ऐप को इंस्टॉल कर सकते है |

Meesho Websitehttps://meesho.com/

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जरूरी चीज

ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग करे जैसे की अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि और जिस वेबसाइट और ऐप के बारे में आप नहीं जानते है उससे शॉपिंग करने से पहले एक बार गूगल में उस वेबसाइट और ऐप का रिव्यू देख ले |

कोई भी प्रोडक्ट को ऑर्डर करते समय एक बार उस प्रोडक्ट का रेटिंग देख ले की लोग उस प्रोडक्ट को पसंद करता है या फिर नही |

अगर आपने कोई प्रोडक्ट को ऑर्डर किया है और बाद में आपको वो प्रोडक्ट नहीं लेना है तो आप उसको कैंसल कर सकते है Shipped होने से पहले, अगर Shipped हो चुका है तो उसको कैंसल करने के लिए आप उन शोपिंग वेबसाइट के कस्टमर केयर से बात करे और ऑर्डर को Cancel कराए |

जब कोई प्रोडक्ट आपके घर पर Delivery हो जाए तो उसको पहले Courier Boy के सामने ही खोल कर चेक करे और अगर आपको वो प्रोडेक्ट अच्छा लगे तब आप Courier बॉय को जाने के लिए बोल सकते है |

Conclusion on Online Shopping Kaise Kare

आज हमने सीखा की किस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग किया जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

F.A.Q

Mobile se Online Shopping kaise karen ?

Mobile से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आप प्लेस्टॉर से Amazon और फ्लिपकार्ट ऐप को इंस्टॉल कर सकते है और फिर उस पर अकाउंट बना कर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है |

Related Post

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *