Last Updated on जनवरी 8, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Paise Kaise Bachaye जाता है |
अगर आप एक Student हो या फिर आप Job करते हो और अपने पैसा बचत (Saving) करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह से घर में पैसा बचाया जाता है और किस तरह से हम अपने पैसे का सही उपयोग कर सकते है ताकि भविष्य में हमारे पास Saving बचा हो |
Table of Contents
Paise Kaise Bachaye ?
पैसा एक ऐसा चीज है जिससे हम सब कमाना चाहते है | आज कल के समय में पैसा तो सबको चाहिए | हमारे समाज में लोग उसी को इज्जत और समान करते है जो अच्छे खासे पैसा कमाता है |
लेकिन पैसा कमाना ही बड़ी बात नहीं है, जो लोग पैसा कमाकर Saving नही कर पता है तो उस पैसा का क्या काम जिसको आप बचा कर नही रख सकते हो |
मुझे पता है आज कल के समय में हमे अपने जीवन जीने के लिए बहुत पैसों की जरूरत पड़ता है क्यू की कोई भी काम बिना पैसा का नही होता है |
इस भाग दौर भरी जिंदगी में अगर आप भी अपने पैसा बचत करना चाहते है तो अब मै आपको 5 तरीका बताउंगा जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा का बचत कर सकते है |
1. अपनी Salary के 70% खर्चा करे और 30% बचत करे
दोस्तो, अगर आप Job करते हो तो आपको अपनी Salary के 30% पैसा को बचा कर रखना है | मान लीजिए अगर आप हर महीने रु 50,000 कमाते हो तो आपको उस में से 35,000 खर्चा करना है और 15,000 को बचा कर रखना है |
अब आपको ये लगेगा की हर महीने 30% पैसा बचा कर क्या होजाएगा तो दोस्तो अगर आप हर महीने अपने 30% Salary बचाओगे तो आप को बहुत फायदा होगा |
अगर आप 1 साल तक अपने पैसा बचत करोगे तो एक साल बाद आपको कुल 1 लाख 80 हजार का बचत होगा |
उसी तरह आप सोच सकते है की अगर आप अपने Salary के 30% पैसा हर महीने बचा कर रखोगे तो आपको कितना फायदा होगा |
2. Saving पैसो को Bank खाता में Deposit करे
पैसा बचत करने का जो दूसरा तरीका है वो है आपको अपने पैसों को बैंक अकाउंट में Deposit करके रखना है क्यू की बैंक अकाउंट में पैसा रखने से आपके पैसे खर्चा नहीं होगा | इसलिए अपने Saving किए गए पैसों को बैंक अकाउंट में जरूर डिपॉजिट करे |
3. फिजूल में पैसा खर्चा मत करे
दोस्तो, मुझे पता है बहुत लोग ऐसे होते है जो बिना काम के अपने पैसों को खर्चा करता है | पैसा कमाना बहुत ही बड़ी काम है इसलिए कभी भी फिजूल में अपने पैसों खर्चा मत करे |
4. Saving पैसे को Business में Invest करे
दोस्तो, अगर आप चाहते हो की आपके पैसे हमेशा बढ़ते रहे तो आप चाहो तो अपने Saving किए गए पैसों को Business में Invest कर सकते हैं | लेकिन ध्यान रखे कोई भी बिजनेस करने से पहले एक बार उस बिजनेस के बारे में अच्छे से Research करे की उस बिजनेस में कितना Profit होगा और सब कुछ सोच कर अपने पैसा सही जगह पे Invest करे |
5. दिखावा ना करे
कभी भी दिखावा मत करे | हमारे समाज में बहुत ऐसे लोग होता है जो दूसरे को दिखाने के लिए पता नही क्या क्या करता है | अगर शर्मा जी के लड़के ने AC, TV लिया है तो अब दूसरे लोग भी कहेंगे की मुझे भी AC TV लेना है |
आपको जो लेना है आप वो ले सकते है लेकिन जिस चीज के आपको काम नही है वो चीज दूसरे को दिखाने के लिए कभी भी मत ले क्यू की इससे आपके पैसे फिजूल में खर्चा होगा |
Conclusion on Paise Kaise Bachaye
आज हमने सीखा की किस तरह से घर में पैसे बचाएं जाता है | मैने आपसे 5 टिप्स शेयर किया है जिसको फॉलो करके आप अपने पैसा बचा सकते है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |