Last Updated on दिसम्बर 26, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate Download Kaise Kare जाते है | अगर आप भी Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate Download करना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आज मै आपको Step By Step पूरी जानकारी देने बाला हु और मैं आपको ये भी बताऊंगा की आप कैसे Essay लिखोगे ताकि आपको आसानी हो इसलिए हमारे साथ बने रहे |
Table of Contents
Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate Download Kaise Kare ?
Step 1: सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा =
https://www.mygov.in/ppc-2023/
Step 2: उसके बाद आपको थोड़ा नीचे Scroll Down करना है और फिर Participate Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 3: फिर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 4: उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को डाले और फिर Log In With OTP पर क्लिक करे

Step 5: फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसको डाले और फिर Submit पर क्लिक करे
ध्यान रखे : अगर आपने Register नही किया है तो जब आप नंबर डालोगे तो उसके नीचे में आपको अपना Full Name, Email, Date of Birth, Gender को लिखना होगा और फिर Create New Account पर क्लिक करे | फिर आपका अकाउंट बन जाएगा और तब आप Login कर सकते है

Step 6: उसके बाद आपको Participate Now पर क्लिक करना होगा

Step 7: फिर आपको 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे, अगर आप Student हो और खुद से करना चाहते है तो Self–Participation के Submit पर क्लिक करे
Step 8: उसके बाद अब आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपने Name लिखना होगा, फिर अपने ईमेल आईडी लिखे, उसके बाद मोबाइल नंबर लिखे, उसके बाद अपने Gender लिखे, फिर आपको अपना जन्म दिन के Date लिखना होगा, फिर अपने Class लिखे, फिर अपने Parents के नाम लिखे
Step 9: उसके बाद आपको अपने School Name लिखना होगा, उसके बाद Boards में आपको ये लिखना होगा की आपके स्कूल किस्से एफिलिएटेड है जैसे की CBSE Private School, उसके बाद आपके School के Address लिखे, फिर Country में इंडिया लिखे, फिर State लिखे, District लिखे, और Pin Code लिखे
Step 10: उसके बाद आपको Activity Details के नीचे में Theme के ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आपको जो भी टॉपिक पर Essay लिखना है कोई एक टॉपिक को Select करे
Step 11: उसके बाद आपको Essay लिखना है , Essay लिखने के लिए आप Type करके लिख सकते है
Step 12: Essay लिखने के बाद आपको नीचे में Question To PM के ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आप अपने Question लिख सकते है जो आप नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहते है, अगर आपको कुछ नहीं पूछना है तो आप कुछ भी मत लिखे
Step 13: और अंत में Submit पर क्लिक करे और फिर Ok पर क्लिक करे
Step 14: उसके बाद Download Certificate पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपका Certificate डाउनलोड हो जायेगा | इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate डाउनलोड कर सकते है |
Conclusion On Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate Download Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate Download करे जाते है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो उसके लिए कॉमेंट जरूर करे |