Passport Kaise Banaye 2023- ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे?

Passport Kaise Banaye

Last Updated on दिसम्बर 17, 2022 by krishuzha

Passport kaise banaye 2023:- हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है कि passport kaise banaye जाता है |

अगर आपको भी पासपोर्ट बनाना है तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मै आपको सुरु से लेकर अंत तक बताऊंगा की पासपोर्ट क्या होता है, पासपोर्ट बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होता है , Fees कितना लगता है , और पासपोर्ट कैसे बनाए जाता है Step By Step बताऊंगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े

Also Read:- Gaadi Number se Maalik ka Naam pata kare

Table of Contents

Passport क्या होता है ?

पासपोर्ट एक ऐसा Identification (दस्तावेज) होता है जिसकी जरूरत हमे International Travelling करते समय होता है |

अगर आपको कभी भी इंडिया के बाहर के देश जाना है जैसे की USA, Australia, Canada या फिर कोई भी देश जाना है तो उसके लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है |

Passport के जरिए ये Identify किया जाता है की ये लोग किस देश का नागरिक है |

पासपोर्ट में हमारे बारे में सभी जानकारी दिया होता है जैसे की हमारे Name, DOB, Gender, Place Of Birth, Nationality, Citizenship, Owner Photo, और हमारे Signature |

Passport 3 Types के होते है |

Regular Passportये पासपोर्ट Blue Colour के होते है और इस Passport का use बिजनेस Trip या फिर Vactional Travel करने के लिए होते है | इस पासपोर्ट की Validity 10 साल के लिए होता है |
Official Passportये पासपोर्ट White Grey Colours के होते है | इस प्रकार के पासपोर्ट इंडिया के सरकारी कर्मचारी को दिया जाता है |
Diplomatic Passportये Passport इंडिया के VIP और Top Ranking लोगो को दिया जाता है |

पासपोर्ट बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

Passport बनाने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना चाहिए |

आधार कार्ड
PAN Card or Voter Card
Marksheet
आपके फोटो

पासपोर्ट की फीस कितनी है ?

2023 के अनुसार तत्काल पासपोर्ट बनाने के लिए आपको रू 2000 के फीस देना होगा |

अगर आप SMS Service को Enable करोगे तो उसका भी रु 50 देना होगा इससे होगा ये की आपके मोबाइल नंबर पर पासपोर्ट के सभी मैसेज आता रहेगा |

पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है ?

2023 के अनुसार नया पासपोर्ट 7 दिन में बनके आपके Address पर आजाता है |

Passport Kaise Banaye 2023

दोस्तो, अब मै आपको बताता हु की ऑनलाइन पासपोर्ट Apply करने के लिए क्या करना होता है

सबसे पहले Google पर जाए और सर्च करे Passport India लिख कर

उसके बाद सबसे पहले Result पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

फिर आपको New user Registration पर क्लिक करना है

Passport Kaise Banaye

उसके बाद आपके सामने एक Form आएगा उसको Fill करे

Passport Kaise Banaye
Register to Apply atPassport Office Choose करे
Passport Officeअपने नजदीक के Passport Office Choose करे
Given Nameआपके आधार कार्ड में जो नाम है उसका First Name डाले
Surnameआपके आधार कार्ड में जो नाम है उसका Last Name डाले
Date of Birthअपने Date of Birth लिखे
E-mailजो Email आप use करते हो वो लिखे
उसके बादYes Option को Select करे
PasswordPassword में 8 Digit के कोई password डाले
Confirm Passwordफिर से पासवर्ड डाले
Hint QuestionFavourite Food Select करे
Hint Answerअपने Favourite Food के नाम लिखे
Captcha Captcha में जो लिखा है वो लिखे

फिर Register पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

Register करने के बाद अपने Gmail App को Open करे और जो Gmail आपने डाला था उसपे Activation Mail आएगा उसपे क्लिक करें और वहा पे एक Activation लिंक आएगा उसपे क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद Enter user Id में Email लिखे और Submit पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

इतना करने के बाद Click here to Login पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

फिर Log In Id में अपने Email लिखे और Continue पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद फिर से अपने Email डाले password डाले और Captcha लिखे और फिर Login पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद Apply For Fresh Passport पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद आपको Alternative 1 के Click here to Fill form online पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद आपको अपने State choose करना है और फिर अपने District choose करे

Passport Kaise Banaye
Applying ForFresh Passport Choose करे
Type Of ApplicationNormal Choose करे
Type of Passport Booklet36 Page Choose करे फिर Next पर क्लिक करें
Passport Kaise Banaye
Given Nameअपने First Name लिखे
Passport Kaise Banaye
Surnameजाती लिखे
Genderआप जो हो Male या Female Select करे

उसके बाद No पर क्लिक करें

Have You Ever Change Name:- अगर आपने कभी अपने नाम Change किया है तो Yes Choose करे नही किया है तो No लिखे

उसके बाद Date of Birth लिखे

उसके बाद आपको पूछा। जाएगा क्या आपका जन्म इंडिया के बाहर हुआ है , अगर हुआ है तो Yes Choose करे , अगर इंडिया में हुआ है तो No choose करे

उसके बाद Place Of Birth Choose करे

फिर अपने State, District लिखे

Maritial State:- अगर आप Single हो तो Single Choose करे, बिबाह होगया है तो Married Choose करे

उसके बाद अगर आपके पास PAN या Voter Card है तो उसका Details डाले , अगर नही है तो कुछ भी ना लिखे

Employment Type:- आप क्या काम करते हो, Student हो तो Student Select करे अगर दूसरे काम करते है तो Others choose करे

उसके बाद No choose करे

उसके बाद Education Qualification में Choose करे की आप 10+2 pass हो या फिर 8 पास हो

उसके बाद अगर आप 10th Pass हो तो Yes को Select करे नही तो No को Select करे

उसके बाद Aadhaar Number लिखे और Distinguishing Mark डाले

उसके बाद I agree को Tik करे और फिर Next पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद Father Name , Mother Name लिखे और फिर Next पर क्लिक करें

उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आपका Present Adress India में है की दूसरे देश में हो अभी , अगर इंडिया में हो तो No लिखे

उसके बाद Village, State, District, और फिर अपने नजदीक के Police Station को Select करे

उसके बाद अपने Area का Pincode, Mobile Number, Email ID लिखे

उसके बाद Yes पर क्लिक करें और फिर Next पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद Emergency Contact के लिए Name, Mobile Number, Email लिखे और फिर Next पर क्लिक करें

उसके बाद आपको No choose करना है फिर Details Not Available, और No choose करे और फिर Next पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

इतना करने के बाद आपको कुछ सबाल पूछा जाएगा जैसे की क्या आपका कोर्ट case चल रहा है , और भी कुछ सवाल पूछा जाएगा आपको बस Yes, No choose करना है

Passport Kaise Banaye

उसके बाद Next पर क्लिक करें

इतना करने के बाद Next पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

फिर आपको I agree पर क्लिक करें, अपने State लिखे और Sms Service में Yes Choose करे

फिर Submit Form पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

इतना करने के बाद आपका Passport Form Submit होजाएगा |

अब आपको Pay & Appointment Time Select करना है

Passport Kaise Banaye

फिर State Bank पर क्लिक करे और Next पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद Next पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

इतना करने के बाद अपने Location Select करे

Passport Kaise Banaye

Captcha Fill करे और Next पर क्लिक करें

उसके बाद आपको Appoinment Date choose करे और Pay & Appointment पर क्लिक करें

Passport Kaise Banaye

उसके बाद आपको Passport के Fees को Pay करना है |

Passport Kaise Banaye

दोस्तो, इतना Process करने के बाद आपका काम होजाएगा |

उसके बाद आपने जिस Appointment Date को Choose किया है उस Date को Passport ऑफिस में जाना है वहा पर आपका फोटो क्लिक किया जाएगा और आपसे Signature लिया जाएगा

ध्यान दे:- जब आप Passport Office जाओगे तब आपने जिस मोबाइल नंबर से ऑनलाइन पासपोर्ट Form भरा है उस नंबर को अपने साथ में लेके जाना क्यू की उस मोबाइल नंबर पर आपको रिसिप्ट नंबर दिया होगा | और उसके साथ में आपको अपने सभी Important Document भी लेकर जाना होगा क्यू की पासपोर्ट ऑफिस में वो सब चेक किया जाएगा |

उसके बाद Further Process होगा और 15 दिन के बाद आपका पासपोर्ट आपके पास आजाएगा |

इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप घर बैठे पासपोर्ट बना सकते है |

Conclusion on Passport kaise Banaye

आज हमने सीखा की किस तरह से ऑनलाइन पासपोर्ट बनाया जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *