Last Updated on जुलाई 27, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो , आज हम बात करने वाले है की Passport Size Photo kaise Banaye जाता है |
अगर आप भी आसानी से Passport Size Photo बनाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है
आज मै आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपने Passport Size Photo बना सकते है उसके लिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
Table of Contents
मोबाइल से Passport Size Photo kaise Banaye ?
दोस्तो, मोबाइल से Passport Size Photo बनाने के लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने मोबाइल से एक फोटो क्लिक करे जिसमे आपके दोनो कंधे का Size बराबर होना चाहिए
उसके बाद आपको Google पे जाना है और सर्च करना है Remove Bg लिखकर

उसके बाद फर्स्ट लिंक पर क्लिक करें
फिर Upload Image पर क्लिक करें

उसके बाद आपको जिस भी फोटो का Passport Size Photo बनाना है उस इमेज को Select करे
उसके बाद Download पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपको Playstore पर जाना है और सर्च करना है Passport Size Photo Maker

उसके बाद App को इंस्टॉल करे और Open करे
फिर Start पर क्लिक करें

उसके बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे Select Type, Select Country और Select Photo

Select Type में Passport select करे और Select Country में इंडिया Select करे

उसके बाद Select Photo में उस इमेज को Select करे जो तभी आपने Remove Bg से Download किया था

उसके बाद Done पर क्लिक करें

फिर से Done पर क्लिक करें

उसके बाद फोटो का Size ठीक करे और Done पर क्लिक करें

उसके बाद Bg Changer पर क्लिक करें

फिर आपको Bg color पर क्लिक करें

उसके बाद आपको जिस भी Color का Background रखना है वो रखे और Done पर क्लिक करें

उसके बाद फिर से Done पर क्लिक करें
उसके बाद Copies पर क्लिक करें

उसके बाद आपको Last Option A4 Choose करना है

फिर Save पर क्लिक करें

Save पर क्लिक करने के बाद आपका Passport Size Photo Gallery में Save होजाएगा
अगर आपको Print करवाना है तो अपने आसपास के Print के दुकान में जाके इस App को Open करके आप Print के Option पर क्लिक करें

उसके बाद आप Print भी करवा सकते हो या फिर Gallery से भी आप बाद में Print करा सकते हो
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से मोबाइल के माध्यम से Passport Size Photo बना सकते है
Also Read:- Hindi Typing kaise kare
Also Read:- Mobile ki Location kaise pata kare
Also Read:- Battery Backup kaise Badhaye
कंप्यूटर में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं?
दोस्तो, अब जानेंगे की Computer से Passport Size Photo कैसे बनाया जाता है |
Computer से पासपोर्ट Size Photo बनाने के लिए आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप होना चाहिए उसके बाद आपके पास एक Photo होना चाहिए जिसको आप Passport Size बनाना चाहते हैं |
उसके बाद इस Process को फॉलो करके Passport Size Photo बना सकते हैं |
सबसे पहले Photoshop को Open करे
उसके बाद आपको जिस भी फोटो को Passport Size Photo बनाना है उस Photo को Select करे
Photo को Select करने के लिए File पर क्लिक करें फिर Open पर क्लिक करें
उसके बाद आपको फोटो का Size Choose करना होगा उसके लिए Crop Tool पर क्लिक करें और फिर Width में 3.5 रखे , Height 4.5 रखे और रेजुलेशन में 200 रखे
उसके बाद आपको जितना भी Photo रखना है उतना Select करे लेकिन ध्यान रखे आपके दोनो कंधे बराबर होना चाहिए और उसके बाद Enter Key Press करे
उसके बाद अगर आपको इमेज का Brightness बढ़ाना है या फिर घटाना है तो उसके लिए Ctrl+M press करे
उसके बाद Color का Label को सही करने के लिए Ctrl + L Press करे
उसके बाद Filter पर क्लिक करें और फिर Noise पर क्लिक करें और फिर JPEG Clean Up पर क्लिक करें [ नोट:- आपके Photoshop में प्लगिन इंस्टॉल होना चाहिए नही तो आप इस Step को Skip कर सकते हैं ]
उसके बाद अगर आपके Eyes पे Dark Circle है तो उसको Remove करने के लिए Patch Tool पर क्लिक करें
उसके बाद Circle बनाके Dark Circle पे रखे इतना करने के बाद आपका Eye का Dark Circle हैं जाएगा
उसके बाद आपको Ctrl+ N को Press करना है उसके बाद Size में आपको A4 Size को Choose करना है और Contents में White रखे और फिर ok करे
उसके बाद File पे क्लिक करे और Save पर क्लिक करें और फॉर्मेट में JPEG Select करे फिर Save पर क्लिक करें और Quality में Maximum रखे और फिर Ok पर क्लिक करें |
उसके बाद आप के पास प्रिंटर है तो खुद से Print कर सकते हैं नही तो आप Pen Drive में या फिर Mobile में Save करके अपने आसपास के दुकान में जा कर आसानी से प्रिंट करा सकते हो |
इस तरह से आप आसानी से अपने Computer से Passport Size Photo बना सकते है |
पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है ?
दोस्तो, पासपोर्ट फोटो का साइज जो है वो Height में 4.5 Cm होता है और Width में 3.5 Cm होता है और अगर Photo का Background Color के बात करे तो Background Color White होना चाहिए |
Passport Size फोटो कैसे निकाले कंप्यूटर से?
जब आपके Passport Size Photo बन जाता है तब आप Printer के जरिए निकाल सकते है | अगर आपके पास Printer नही है तो आप किसी भी Computer के दुकान में जा के अपने फोटो को निकाल सकते हो |
Conclusion on मोबाइल से Passport Size Photo kaise Banaye
आज हमने सीखा की किस तरह से मोबाइल से Passport Size Photo Banaye जाता है |
मैने आपको मोबाइल और कंप्युटर दोनो के लिए बताया है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Related Post
F.A.Q
कंप्यूटर में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाते है ?
कंप्यूटर में पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आपको Photoshop की जरूरत पड़ता है |
फोटोशॉप में आपको Width में 3.5 रखना है, Height में 4.5 रखना है और रेगुलेशन में 200 रखना है
पासपोर्ट साइज फोटो का साइज क्या होता है ?
Height में आपको 4.5 Cm रखना पड़ता है, Width में 3.5 Cm रखना पड़ता है और फोटो के Background कॉलर को White रखना पड़ता है |