Last Updated on जनवरी 30, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि PDF Kaise Banate Hain |
अगर आप भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से PDF बनाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step by step बताऊंगा कि किस तरह से PDF बनाया जाता है |
Table of Contents
PDF क्या है ?
PDF का मतलब Portable Document Format होता है | PDF को सन् 1992 में Adobe ने बनाया था |
PDF में आप किसी भी Text, Document या फिर Images को Store कर सकते हैं |
PDF File बनाने का फायदा ये है की PDF File को Print करने में आसान होता है |
PDF File सभी फाइल से Secure होता है क्यू की PDF में पासवर्ड लगाने का भी ऑप्शन मिलता है |
Image/photo को PDF Kaise Banate Hain ?
दोस्तो सबसे पहले हम जानते है की अगर आप अपने कोई भी Photo को PDF बनाना चाहते हो तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें = https://smallpdf.com/jpg-to-pdf
उसके बाद Choose File पर क्लिक करें

फिर जिस भी Photo को PDF बनाना चाहते है उस फोटो को Choose करे

उसके बाद Convert पर क्लिक करें

Note: कोई भी Free Trial का ऑप्शन आता है तो उसको Cut करे
उसके बाद Download File पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका PDF File Download होजाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने फोटो को PDF File बना सकते है |
मोबाइल से PDF Kaise Banate Hain ?
दोस्तो, अब मै आपको ये बताता हु की मोबाइल फोन से PDF कैसे बनाया जाता है तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Playstore से Image to PDF App download करना होगा
यहां से डॉउनलोड करे= Download
उसके बाद App को Open करे

उसके बाद Continue पर क्लिक करें

इतना करने के बाद Select Images पर क्लिक करें

फिर आपको जो जो Image को PDF बनाना है उसको Choose करे और फिर Import पर क्लिक करें

उसके बाद Done पर क्लिक करें

फिर Convert to PDF पर क्लिक करें

उसके बाद Convert पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका PDF File बन जाएगा और फिर आप Share पर क्लिक करके किसी को Send कर सकते हैं या फिर Print कर सकते हैं |

इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने मोबाइल से PDF बना सकते हैं |
Google Drive से PDF Kaise Banate Hain ?
दोस्तो, अब हम जानते है की अगर आप को Google Drive से PDF बनाना है तो उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने गूगल Playstore को ओपन करे
उसके बाद Google Drive लिख कर सर्च करे और फिर Google Drive को Open करे

फिर + के Button पर क्लिक करें

उसके बाद Scan पर क्लिक करें

फिर आपको जिसको PDF बनाना है उसका Pic Click करे

उसके बाद Save पर क्लिक करें

उसके बाद फिर से Save पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका PDF File बन जाएगा और Save भी होजाएगा |
इस तरह से बहुत ही आसानी से Google Drive से PDF बना सकते है |
Webpage को PDF Kaise Banate Hain ?
दोस्तो, अब मै आपको ये बताता हु की Webpage को PDF कैसे बनाया जाता है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे
सबसे पहले आपको जिस भी Webpage को PDF बनाना है उस पेज का लिंक Copy करे
उसके बाद यहां पर क्लिक करें = https://webtopdf.com/
फिर उस लिंक को Paste करे और फिर Convert पर क्लिक करें

उसके बाद 5 से 7 Second Wait करे
फिर आपके सामने Download का ऑप्शन आजाएगा उस पर क्लिक करें और PDF File को डाउनलोड करे |

कंप्यूटर से PDF Kaise Banate Hain ?
Computer से PDF बनाने के लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें = https://www.freepdfconvert.com/
उसके बाद Choose File पर क्लिक करें

फिर जिस फाइल को PDF बनाना है उसको Select करे
उसके बाद Convert पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका फाइल PDF बन जाएगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं |
Conclusion on PDF Kaise Banate Hain – मोबाइल और कंप्यूटर से
आज हमने सीखा की किस तरह से PDF बनाया जाता है |
मैने आपको सभी तरह से बताया है की PDF कैसे बनाया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |