Last Updated on दिसम्बर 14, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की अगर आपके Phone Gum ho Jaye to Kaise Dhunde |
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की अगर हमारे फोन कही पर गुम हो जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसको कैसे ढूंढे जाते है |
आज कल के Digital दुनिया में फोन गुम होने पर उसको ढूंढना बहुत ही आसान होगया है |
Table of Contents
Phone Gum ho Jaye to Kaise Dhunde ?
जिस भी फोन को आप ढूंढना चाहते है उस फोन का Email ID और पासवर्ड आपको पता होना चाहिए |
उसके साथ साथ आपको उस फोन का IMEI Number भी पता होना चाहिए |
उसके बाद आपको इस Method का use करना है |
सबसे पहले आपको किसी दूसरे मोबाइल में ये App download करना है जिसका नाम है Google Find My Device
यहा से डॉउनलोड करे = Download
उसके बाद उस App को Open करे

फिर Sign In As Guest पर क्लिक करें

उसके बाद जिस मोबाइल को आप ढूंढना चाहते हैं उस मोबाइल का Email ID और Password डाले और फिर Next पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाए देगा Play Sound, Secure Device, Erase Device

Play Sound:- जब आपका फोन आस पास में रखा हो तब इस फीचर्स का इस्तमाल करे क्यू की इस पर क्लिक करने पर आपका मोबाइल में Sound Play होने लगेगा |
Secure Device :– इस पर क्लिक करने पर आप अपने मोबाइल में Lock लगा सकते है ताकि कोई भी आपके मोबाइल का use ना कर सके |
Erase Device:- इस पर क्लिक करने से आपका उस मोबाइल का जितना भी डाटा होगा वो सब Erase होजाएगा |
Location:- Find My Device आपको एक हेल्प और करता है जिससे आपको अपनी फोन का Last Location पता चल जाएगा |
इस तरह से आप Google Find My Device से अपने फोन को ढूंढ सकते है |
Phone Gum ho Jaye to Kaise Dhunde – दूसरे तरीका
दोस्तो, अगर पहले तरीका से आपका फोन नहीं मिला तो इस तरीका से आप अपने फोन को ढूंढ सकते है |
सबसे पहले आपको अपने आस पास के Police Station जाना है और वहा पर Complain लिखाना है |
ध्यान रखे :- जिस भी फोन को आप ढूंढना चाहते है उस फोन का IMEI number आपको पता होना चाहिए |
उसके बाद आपको घर आना है और इस वेबसाइट पर जाना है = https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Block Stolen / Lost Mobile पर क्लिक करें

उसके बाद आपको एक Form Fill up करना है जिसमे आपको ये सब डिटेल भरना है जैसे की
Mobile Number, IMEI 1, 2 , Device Brand, Device Model, Mobile Purchase Invoice, Lost Place , Lost Date, State, District, Complaint Number, Owner Name, Adress, Identity Proof, Email ID और फोन नंबर

उसके बाद Captcha Code डाले और OTP Fill करे
फिर Submit पर क्लिक करें |
इतना करने के बाद होगा ये की कोई भी आपका फोन का इस्तमाल नही कर पायेगा इससे आपका फोन Secure रहेगा |
जब आपका फोन वापस मिल जाए तब आपको ये करना है :-
सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं = https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp
उसके बाद Un Block Found Mobile पर क्लिक करें

फिर आपको एक Form Fill up करना है जिसमे आपको ये सब डिटेल लिखना है जैसे की
Request ID, Mobile Number, Reason for Unblocking , Captcha, Mobile Number For OTP

उसके बाद Submit पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका फोन Unblock होजाएगा और फिर आप अपने फोन का use कर सकते हैं |
इस तरह से आप अपने फोन को ढूंढ सकते है और समय आने पर अपने फोन को Block और Unblock कर सकते हैं ताकि आपका फोन Safe और Secure रहे |
Safety Tips for Mobile यूजर जो आपको जानना चाहिए :-
1. आपको अपने मोबाइल का ईमेल ID और Password पता होना चाहिए |
2. आपको अपने फोन का IMEI Number पता होना चाहिए |
3. हमेशा अपने मोबाइल में Pattern Lock या फिर PIN Lock लगा कर रखे
4. एक Place से दूसरे Place पर Travel करते समय अपने फोन का ध्यान रखे
5. अगर गलती से भी आपका फोन कही पर गुम हो जाए तो आपको उस जगह के बारे में पता होना चाहिए जहा पर आपका फोन गुम हुआ है और फिर आपको तुरंत पुलिस Complaint करना चाहिए
ये कुछ Safety तरीका है जो आपको पता होना चाहिए |
Conclusion on Phone Gum ho Jaye to Kaise Dhunde
आज हमने सीखा की किस तरह से फोन को ढूंढा जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |