Phone Hack Check Kaise Kare – मोबाइल हैक हुआ है कैसे पता करे?

Phone Hack Check Kaise Kare

Last Updated on फ़रवरी 28, 2023 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Phone Hack Check Kaise Kare | कभी कभी आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की कही आपके मोबाइल फोन Hack तो नही हो गया है इसलिए अगर आप भी जानना चाहते है की आपका मोबाइल फोन सुरक्षित है या फिर Hack हो चुका है तो उसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढे |

आज मै आपको 3 ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके जरिए आप लोग Check कर पाएंगे की आपके मोबाइल फोन Hack है या फिर नही |

आज कल न्यूज में आप लोग अक्सर सुनते होंगे की भारत सरकार ने 140 Apps को Ban किया है, 200 Apps को Ban किया है क्यू की वो जितना भी Apps होता है वो हमारे Data को चोरी करते है और हमारे मोबाइल को Hack कर लेते है इसलिए इससे बचने के लिए भारत सरकार समय समय पर कुछ Apps को Ban करते रहते है |

Phone Hack Check Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको अपना Playstore को Open करना है और उसके बाद Profile Photo पर क्लिक करें

 Phone Hack Check Kaise Kare

Step 2: उसके बाद Play Protect पर क्लिक करें

 Phone Hack Check Kaise Kare

Step 3: फिर आपको Scan पर क्लिक करना है

 Phone Hack Check Kaise Kare

Step 4: उसके बाद अगर आपको No Harmful Apps Found दिखने को मिल रहा है तो Congratulation आपके मोबाइल फोन Safe है बिलकुल सुरक्षित है, आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है |

 Phone Hack Check Kaise Kare

लेकिन ध्यान रहे अगर वहा पर कोई Dangerous Apps दिखने को मिल रहा है तो उसको तुरंत ही अपने मोबाइल से Uninstall करे और उसके बाद अपने मोबाइल को एक बार Restart करे | इतना करने से आपका मोबाइल सुरक्षित हो जाएगा

Mobile Hack Hua Hai Kaise Pata Kare?

अब मैं आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप ये Check कर सकते है की आपका मोबाइल Hack है या नहीं तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Security App को Open करना है

 Phone Hack Check Kaise Kare

Step 2: उसके बाद Security Scan पर क्लिक करें

 Phone Hack Check Kaise Kare

Step 3: फिर आपको कुछ देर Wait करना है ताकि Scan हो जाए

 Phone Hack Check Kaise Kare

अगर वहा पर Everything Looks Good आ रहा है तो इसका मतलब आपका Phone Safe है और बिल्कुल सुरक्षित है |

 Phone Hack Check Kaise Kare

मोबाइल हैक हुआ है कैसे पता करे?

अब मैं आपको तीसरा तरीका बताता हु जिससे आप ये चेक कर सकते है की आपका मोबाइल सुरक्षित है की नही तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे Virus Total लिख कर और फिर 1st वेबसाइट पर जाना है

 Phone Hack Check Kaise Kare

Step 2: उसके बाद आपको Choose File पर क्लिक करना है

 Phone Hack Check Kaise Kare

Step 3: अगर आपको ये लगता है की आपके मोबाइल में कोई File ऐसा है जिसमे Virus होने का संभावना है तो उसको अपलोड करे

जैसे की अगर आपने Crack Apps/Software को डाउनलोड किया है तो उसको Check करे की वो File Safe है या नहीं, उसी तरह से अगर आप कोई भी 3rd Party App Store से किसी Apps को Download करते हो तो उस Apps को पहले Virus Total पर Check करे

Step 4: Virus Total पर Upload करने पर कुछ Second Wait करे और फिर Summary पर क्लिक करें

अगर वहा पर 0/59 आता है तो इसका मतलब ये है की आपका File सुरक्षित है लेकिन अगर वहा पर 1/59, 2/59,4/59 से लेकर कोई भी और नंबर आता है तो उस File को अपने मोबाइल से तुरंत ही Delete कर दे और एक बार अपने फोन को Restart करे इतना करने पर आपका मोबाइल सुरक्षित हो जाएगा |

 Phone Hack Check Kaise Kare

इस तीन तरीका से आप जान सकते है की आपका मोबाइल Hacked है या फिर नही |

मोबाइल हैक होने से कैसे बचाए?

कभी भी कोई भी Apps को किसी Third Party Appstore से डाउनलोड ना करे, बस Google Playstore से डाउनलोड करे क्यू की Google Playstore का Apps Safe होता है |

कभी भी Cracks Apps/Software को डाउनलोड ना करे

मूवी डाउनलोड करने के लिए पायरेटेड वेबसाइट पर नही जाना चाहिए क्यू की वहा से भी आपके मोबाइल में कुछ वायरस आ सकता है |

हमेशा अपने सभी Apps को Latest वर्जन में Update रखे |

फोन को भी Latest वर्जन में Update रखे |

फालतू के Apps को मोबाइल में रखो मत जिसका कोई Use नही है आपके Life में |

किसी भी Apps को परमिशन देते वक्त ध्यान से देखो और फिर Permission दो |

Example: अगर Calculator App आपसे Camera का परमिशन मांग रहा है तो वो App को डिलीट करो क्यू की Calculator को Camera Permission की कोई जरूरत नही है वैसे ही Permission देने से पहले एक बार सोच कर देखो की क्या वो परमिशन देना जरूरी है |

7 दिन में कम से कम एक बार अपने मोबाइल को Switch Off जरूर करे |

किसी अनजान लोगो को अपने मोबाइल फोन मत दे |

किसी भी अनजान को OTP मत दे |

ये कुछ तरीका है जिससे आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे | ऐसे ही Information लेने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आते रहिए |

Related Post

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *