Last Updated on जुलाई 9, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि PIN Code Kya Hai और हम अपने Area का पिन कोड कैसे पता कर सकते है
अगर आप भी पिन कोड के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आज मै आपको Step By Step पूरी जानकारी देने बाला हु की पिन कोड क्या होता है और कैसे पता करे जाते है की हमारे City का पिन कोड क्या है |
Table of Contents
PIN Code क्या है ?
पिन कोड एक 6 Digit का नंबर होता है जिसको हम पोस्टल कोड या फिर Area कोड भी कहते है | पहली बार पिन कोड भारत में सन् 1972, August 15 में आया था | पिन कोड का फुल फॉर्म “Postal Index Number” होता है |
जब भी आप किसी भी सहर में कोई कुरियर करना चाहते है तो उसके लिए आपको उस Area का पिन कोड देना होता है तभी जाकर आपका समान उस सहर में जाता है |
इंडिया एक बहुत बड़ा देश है जहा पर अरबों लोग रहते है इसलिए पिन कोड के जरिए किसी भी लोकेशन के Post ऑफिस को ट्रैक किया जाता है |
पिनकोड का Use क्या होता है ?
किसी को कुछ पार्सल करने के लिए Pin कोड की जरूरत होता है |
कुरियर करने के लिए पिन कोड का जरूरत होता है |
अगर आप यूट्यूब और ब्लॉगिंग करते है तो उसमे भी आपके पिन कोड की जरूरत होती है ताकि एडसेंस के पिन आपके सहर में आ पाए |
पिन कोड कैसे पता करे ?
अगर आप ये जानना चाहते है कि आपके सहर का पिन कोड क्या है तो उसको पता करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए = https://www.mapsofindia.com/pincode/
उसके बाद आपको अपने District, City को Select करना है और फिर Search पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपको अपने सहर का पिन कोड पता चल जाएगा |
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने सहर का पिन कोड जान सकते है |
पिन कोड कैसे पता करे 2022 ?
पिन कोड पता करने का दूसरा तरीका ये है की आप अपने गूगल प्लेस्टोर को ओपन करे और फिर सर्च करे Pin Code Search Indian Post Offices लिख कर

उसके बाद इस ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल करे
उसके बाद सर्च में जाकर आप अपने सहर का नाम लिखे और फिर आप अपने सहर का पिन कोड जान सकते है |
Conclusion on Pin Code Kya Hai
आज हमने सीखा की पिन कोड क्या होता है और इसको कैसे पता करे जाते है |
मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गए होंगे की किस तरह से हम अपने City का Pin Code पता कर सकते है |
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कॉमेंट सेक्शन में जरुर बताए |