Last Updated on अगस्त 14, 2021 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Play Store Ki Id Kaise Banaye जाते है |
अगर आपको भी अपनी Playstore की आईडी बनाना है तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े क्यू की आज मै आपको Step By Step Guide करूंगा कि Playstore की Id किस तरह से बनाया जाता है |
Table of Contents
Playstore ID क्या होती है ?
दोस्तो, गूगल Playstore से अगर आपको कुछ भी इंस्टॉल करना है तो उसके लिए आपके पास Playstore की ID होनी चाहिए तभी जाके आप कुछ भी इंस्टॉल कर सकते हो |
जब भी हम New New Smartphone लेते है तो उस टाइम पर हमारे Playstore में कोई भी ID नही होती है तो उसके लिए पहले हमे Playstore की Id बनानी पड़ती है तभी जाके हम कुछ भी इनस्टॉल कर सकते है |
Play Store Ki Id Kaise Banaye ?
Playstore ki Id बनाने के लिए इस Process को फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने Playstore को Open करे
- उसके बाद आपको Create Account पर क्लिक करना है
- उसके बाद For My Self पर क्लिक करे
- उसके बाद अपने First Name और Last Name डाले और फिर Next पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको अपनी Date of Birth और Gender Select करना है और फिर Next पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको 2 Id दिखाए देगा आप किसी एक को Select करे और फिर Next पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको 8 Character के Password रखना है और फिर Enter पर क्लिक करे
- उसके बाद Next पर क्लिक करें
- और Last में I agree पर क्लिक करें
- इतना करने के बाद आपका Playstore की Id बन जाएगा |
उसके बाद आप प्लेस्टोर से कोई भी Apps, Game को इंस्टॉल कर सकते हो |
Also Read:- Facebook me Naam kaise change kare
Also Read:- Telegram App kya hai
Also Read:- Whatsapp Business account kaise Banaye
Playstore ki Id कैसे हटाएं ?
दोस्तो, अगर आपको Playstore की Id को हटाना है तो इस Step को फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting पर क्लिक करे
- उसके बाद Accounts & Sync पर क्लिक करें
- फिर Google पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको जिस भी Id को Remove करना है उसको Select करे
- उसके बाद More पर क्लिक करे
- फिर Remove Account पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका Id Remove होजाएगा |
इस तरह से आप आसानी से Playstore की Id को हटा सकते हो |
Playstore se क्या क्या Download होता है ?
Playstore से आप बहुत कुछ Download कर सकते हो जैसे की
Apps :– Playstore से आप हर तरह के Apps को Download कर सकते हो और जो भी App आप Playstore से Download करोगे वो Safe रहेगा इसलिए हमेशा Playstore से App इंस्टाल करे |
Games:- Playstore से आप हर तरह के Games को इंस्टॉल कर सकते हो और 1 Mb से लेकर GB तक का Games को इनस्टॉल कर सकते है |
Premium Apps:– Playstore से आप Free App के साथ साथ Premium App को भी इंस्टॉल कर सकते है लेकिन उसके लिए आप को पैसे लगेंगे |
Movies:– Playstore से आप Movies भी डाउनलोड कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा पैसा लगेंगे |
Books App:– Playstore से आप हर तरह के Books App Install कर सकते हो लेकिन उसमे बहुत बुक Paid होता है और किसी किसी Books आपको फ्री में मिलेंगे |
इस तरह के एप्स आप Playstore से इनस्टॉल कर सकते हो |
Playstore की Important फीचर्स क्या है ?
Authentication फिचर्स:- इस फिचर्स को Enable करने से होता ये है की जब भी आप Google Playstore से कुछ भी Buy करोगे या फिर किसी App में Topup करोगे तो उस टाइम पर आपको एक Pin Code या फिर Finger Print देना पड़ेगा तभी आप Payment कर सकते हो |
अगर आपने अपनी घर के छोटा बच्चे को मोबाइल दिया है तो आप Authentication फीचर्स को जरूर से Enable करदे ताकि आपके बच्चा आपके Pin code या फिर Fingerprint के बिना Playstore से कुछ भी Buy या फिर Topup नही कर सके |
Authentication फिचर्स को Enable करने के लिए इस Process को फ़ॉलो करे |
- सबसे पहले Playstore को Open करे
- उसके बाद प्रोफ़ाइल Picture पर क्लिक करें
- उसके बाद Setting पर क्लिक करे
- फिर Authentication पर क्लिक करे
- उसके बाद Biometric Authentication को Enable करे
- उसके बाद अपने Playstore आईडी की Password Enter करे और फिर Ok पर क्लिक करें
इस तरह से आप Authentication फिचर्स को Enable कर सकते हो |
Parental Controls फीचर:- इस फिचर्स को Enable करके आप Apps में Restriction लगा सकते हो , आप खुद से ये Decide कर सकते हो की कितना Rating का Apps होने पर वो इंस्टाल होगा
जैसे की अगर आपने ये Set kardiya की मुझे सिर्फ 4 Star Rating वाला Apps ही Show हो तो आपको सिर्फ वही Apps Show होगा जिसका Rating 4 Star है उससे नीचे Rating का Apps आपको Show नही होगा |
Parental controls फिचर्स Enable करने के लिए इस Step को फॉलो करे
- सबसे पहले Playstore को Open करे
- उसके बाद प्रोफ़ाइल Picture पर क्लिक करें
- उसके बाद Setting पर क्लिक करे
- फिर Family पर क्लिक करे
- उसके बाद Parental Control पर क्लिक करें
- उसके बाद parental controls को Enable करे और उसके बाद आप 4 Digit के Pin Set कर सकते हो और Restriction लगा सकते हो |
- ये Playstore की २ सबसे Important फीचर्स है जिसको आपको Enable करना चाहिए |
Playstore में एक से ज्यादा आईडी कैसे बनाए ?
Playstore मे एक से ज्यादा Id बनाने के लिए इस Step को फॉलो करे |
- सबसे पहले Playstore को Open करे
- उसके बाद Profile पर क्लिक करे
- उसके बाद आप इस Icon पर क्लिक करे जो Image में दिया गया है
- उसके बाद Add Another Account पर क्लिक करे
- उसके बाद आप फिर से Create Account पर क्लिक करके दुसरे Id बना सकते हो |
इस तरह से आप Playstore में एक से ज्यादा आईडी बना सकते हो |
Conclusion on Play Store Ki Id Kaise Banaye
आज हमने सीखा की Play Store Ki Id Kaise Banaye जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |