Last Updated on अगस्त 4, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें जाते है |
अगर आप भी अपने मोबाइल में या फिर अपने कंप्यूटर में प्लेस्टोर डॉउनलोड करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से अपने मोबाइल और कंप्यूटर में Playstore Download करे जाते है |
Table of Contents
Playstore क्या है ?
दोस्तो, Playstore एक Android Store है जिसको Google ने बनाया है | Playstore के जरिए हम कोई भी Android Apps को इंस्टॉल कर सकते हैं |
Playstore में Games, Apps, Books, जैसे बहुत Apps पाया जाता है जिसको आप अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं |
Playstore की खास बात ये है की Playstore में जितना भी Apps होता है वो सब Virus Free होता है इसलिए हम गूगल Playstore पर Trust करते हैं |
Also Read:- Google se paise kaise kamaye
Also Read:- Email ID Kaise Banaye
प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें मोबाइल में?
अगर आपके मोबाइल 5.0 Version या उससे ज्यादा का है तो उसमे पहले से ही Playstore Installed होता है |
फिर भी आपको Playstore देखना है तो उसके लिए Google पर जाए और Playstore लिख कर सर्च करे
उसके बाद फर्स्ट लिंक पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका प्लेस्टर Open होजाएगा और आपको जो भी Apps Install करना है उसका नाम सर्च करे
इस तरह से आप आसानी से Playstore को इंस्टॉल कर सकते है और Apps इंस्टाल कर सकते हैं |
अगर आपके मोबाइल 5.0 Version से कम है तो उसमे कोई भी Playstore इंस्टाल नही होता है क्यू की Playstore उसमे Support नही करता है|
प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें Computer में?
दोस्तो, अगर आपको अपने कंप्यूटर में Playstore डाउनलोड करना है तो उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले गूगल पर जाए और Bluestacks लिख कर सर्च करे
उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करें
फिर डाउनलोड पर क्लिक करें
उसके बाद कुछ देर Wait करे और फिर नीचे में देखिए वहा पर Left Click करे और फिर Open पर क्लिक करें
उसके बाद Run पर क्लिक करें
उसके बाद Yes पर क्लिक करें
उसके बाद इंस्टॉल Now पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपको कुछ देर Wait करना है क्यू की इंस्टॉल होने में थोड़ा सा टाइम लेगा
इंस्टाल होने के बाद Playstore पर क्लिक करें
उसके बाद कुछ देर और Wait करे
इतना करने के बाद आपका Playstore डॉउनलोड होजाएगा और फिर आपको Playstore में Sign in करना होगा
उसके बाद आप को जो भी एंड्रॉयड ऐप्स को इंस्टॉल करना है वो आप कर सकते हैं |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ अपने कंप्यूटर में Playstore को इंस्टॉल कर सकते है |
Playstore अपडेट कैसे करे ?
दोस्तो, अगर आपको Playstore और प्लेस्टोर के Apps को अपडेट करना है तो उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले Playstore को Open करे
उसके बाद Logo पर क्लिक करें
फिर Setting पर क्लिक करें
उसके बाद Network Preference पर क्लिक करें
उसके बाद Auto Update Apps पर क्लिक करें
फिर Over Wifi Only को Select करे और Done पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आप जब भी WIFI से connected होंगे तब Automatic सभी Apps Update होने लगेंगे |
इस तरह से आसानी से Playstore और सभी Apps को अपडेट कर सकते हैं |
Conclusion on प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें
आज हमने सीखा की किस तरह से अपने मोबाइल में और कंप्यूटर में प्ले स्टोर डाउनलोड करे जाते है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Related Post
F.A.Q
प्लेटस्टोर को कैसे डाउनलोड करते हैं ?
वैसे तो Playstore आजकल के सभी मोबाइल में पहले से ही आता है लेकिन अगर आपके एंड्रॉयड मोबाइल 6.0 वर्जन से कम है तो उसमे प्लेस्टोर नही होता है |
प्लेस्टोर को डाउनलोड करने के लिए आपको Apkpure के वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको सर्च करना है Playstore और फिर आप Playstore को डाउनलोड कर सकते है |
क्रोम से प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे ?
क्रोम से प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है Playstore Download Apkpure और उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे| फिर आप प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है |