Last Updated on सितम्बर 24, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Playstore Update Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी अपने Playstore को Update करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिसके जरिए आप लोग आसनी से Google Playstore को अपडेट कर सकते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Also Read – YouTube Update Kaise Kare
Also Read – WhatsApp Update Kaise Kare
Table of Contents
Playstore Update Kaise Kare ( पहला तरीका)?
Playstore को अपडेट करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको अपने Playstore को ओपन करे
उसके बाद अपने Logo पर क्लिक करे

फिर Settings पर क्लिक करे

उसके बाद About पर क्लिक करे

फिर आपको नीचे में Playstore Version का ऑप्शन देखने को मिलेंगे और उसके नीचे में Update Playstore का ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे

अगर आपका Playstore Old वर्जन का होगा तो वहा पर Update होना सुरु हो जाएगा
या फिर अगर आपका Playstore पहले से हो Updated होगा तो आपको ऐसा देखने को मिलेंगे “Google Playstore is Up to Date”

इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने गूगल Playstore को अपडेट कर सकते है |
Playstore Update Kaise Kare ( दूसरा तरीका)?
अब मैं आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप अपने Playstore को अपडेट कर सकते है लेकिन उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने गूगल में जाए और सर्च करे Google Play Services लिख कर
उसके बाद आपको Apps के नीचे में Google Play Services मिलेंगे उस पर क्लिक करे

फिर Update पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका Google Play Services Update हो जाएगा और साथ में Playstore भी अपडेट हो जायेगा
इस दो तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने गूगल प्लेस्टोर को अपडेट कर सकते है |
Conclusion on Playstore Update Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से गूगल Playstore को Update किया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Related Post
F.A.Q
प्ले स्टोर को कैसे अपडेट करे ?
Play स्टोर को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Playstore के सेटिंग में जाना है और फिर आपको About पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको Playstore वर्जन के नीचे में अपडेट का ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे और अपने प्ले स्टोर को अपडेट करे
प्ले स्टोर का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करे ?
प्ले स्टोर का नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाना है और सर्च करना है ” Google Play Services” लिख कर, उसके बाद आपको Apps के नीचे में Google Play Services मिलेंगे उस पर क्लिक करे और फिर अपडेट पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपका Playstore अपडेट होजाएगा
प्ले स्टोर का अभी वर्जन कितना है ?
2022, June के अनुसार प्ले स्टोर का वर्जन 30.9.30–21 [O] [PR] 454218620