Last Updated on मई 27, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Purana Facebook Account Kaise Open Kare जाते है |
अगर आप भी अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
कभी कभी हम फेसबुक पर अकाउंट बनाकर छोड़ देते है और बाद में हम जब उस अकाउंट को ओपन करना चाहते है तो उस अकाउंट का Acess हमारे पास नही होता है |
इसलिए आज मैं आपको सभी तरीका के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन करे सकते है
Table of Contents
Purana Facebook Account खोलने के लिए क्या चाहिए ?
दोस्तो, अगर आप पुराने फेसबुक अकाउंट को खोलना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक चीज होना चाहिए |
- पुराने अकाउंट का मोबाइल नंबर
- पुराने अकाउंट का ईमेल आईडी
Purana Facebook Account Kaise Open Kare ( फोन नंबर से )
अगर आपके पास पुराने फेसबुक अकाउंट का फोन नंबर है तो उसको खोलने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने फेसबुक App को ओपन करे
उसके बाद Find Your Account पर क्लिक करे

उसके बाद पुराने फेसबुक अकाउंट का Phone Number लिखे और फिर Find Your account पर क्लिक करे

उसके बाद Continue पर क्लिक करे
फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको Fill करे
उसके बाद आप New पासवर्ड Set कर सकते है और अपने पुराने अकाउंट का इस्तमाल कर सकते है |
Purana Facebook Account Kaise Open Kare ( ईमेल आईडी से )
अगर आपके पास पुराने फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी है तो उस अकाउंट को ओपन करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Facebook App को ओपन करे
उसके बाद Find Your Account पर क्लिक करे
उसके बाद नीचे में आपको Search by Email Instead पर क्लिक करे

फिर अपने पुराने फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी लिखे और फिर Find Your Account पर क्लिक करे

उसके बाद Continue पर क्लिक करे

उसके बाद आपके ईमेल में ओटीपी जाएगा उसको लिखे और फिर Continue पर क्लिक करे

फिर आपको New पासवर्ड Set करना है और उसके बाद आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट का Use कर सकते है |
Purana Facebook Account Kaise Open Kare ( नाम से )
अगर आपको अपने पुराने फेसबुक अकाउंट का सिर्फ नाम ही पता है तो उसको खोलने के लिए इस process को फॉलो करे
सबसे पहले Flite App को ओपन करे
उसके बाद Find Your Account पर क्लिक करे
उसके बाद Search by your email or Name पर क्लिक करे

फिर अपने Full Name लिखे और फिर Search पर क्लिक करे

उसके बाद आपके सामने बहुत सारा अकाउंट आएगा लेकिन आपको बस अपना अकाउंट को Select करना है
उसके बाद Continue पर क्लिक करे
फिर आपके पास अगर उस अकाउंट का नंबर या फिर ईमेल है तो उसको Choose करे और फिर Continue पर क्लिक करे
उसके बाद ओटीपी लिखे
फिर आपको New पासवर्ड Set करने का ऑप्शन मिलेगा उसको लिखे
फिर आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को Use कर सकते हैं
Conclusion on Purana Facebook Account Kaise Open Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन करे जाते है |
आज मैने आपको 3 तरीका बताया है जिसके जरिए आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन कर सकते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
फेसबुक की आईडी पुरानी कैसे खोले ?
पुराने फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पुराने फेसबुक अकाउंट का फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी होनी चाहिए |
फेसबुक चालू करने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
उसके लिए आपको Facebook पर अकाउंट बनाना है | Facebook पर अकाउंट बनाने के लिए आप फेसबुक App को डाउनलोड कर सकते है या फिर Facebook.com पर जाकर बना सकते है