Last Updated on अगस्त 3, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Rakhi Post Kaise Kare जाते है |
जैसे की हम सबको पता है रक्षा बंधन आने वाले है लेकिन आप में से बहुत लोगो का भाई आपसे दूर होगा किसी दूसरे State में होगा इसलिए अगर आप अपने भाई को राखी पोस्ट करना चाहते है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आज मैं आपको Step By Step बताने बाला हु की किस तरह से अपने भाई को Rakhi Post करे जाते है |
Table of Contents
Rakhi Post Kaise Kare 2022
राखी पोस्ट करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले आपको बाजार से लिफाफा लेकर आजाना है
Step 2: उसके बाद आपको उस लिफाफा में राखी को डाल देना है और अच्छे से Pack कर देना है
Step 3: उसके बाद आपको उस लिफाफा में अपना और अपने भाई का Adress लिखना है
Adress लिखने के लिए इस तरीका को फॉलो करे:
To
भाई का नाम लिखे
भाई का पूरा Adress लिखे जहा पर वो रहता है
Adress Pin Code लिखे
भाई का Mobile Number लिखे
FROM
अपने नाम लिखे
अपने Adress लिखे
अपने Adress Pin Code
अपने मोबाइल नंबर लिखे
Step 4: उसके बाद आपको उस लिफाफा को लेकर अपने आसपास के पोस्ट ऑफिस में जाना है और उनसे कहना है की मुझे स्पीड पोस्ट करना है
Step 5: उसके बाद वहा से आपको एक Slip मिलेंगे जिसपर आपका पार्सल का पूरा डिटेल्स दिखने को मिलेंगे और वहा पर आपको Tracking Number भी मिलेंगे
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने भाई को राखी भेज सकते है |
राखी भेजने का Charge कितना लगता है ?
दोस्तो, अगर आप एक State से दूसरे State में राखी भेजना चाहते है तो उसके लिए आपको रु 40 से रु 50 में हो जाएगा
वही अगर आप अपने ही State में भेजोगे तो रु 50 से कम में हो जाएगा |
राखी भेजने के बाद कितने दिन बाद रिसीव होगा ?
राखी भेजने के बाद 3 से 4 दिन बाद रिसीव हो जाएगा |
राखी ट्रैक कैसे करे ?
दोस्तो, अगर आप अपने राखी को ट्रैक करना चाहते है की वो आपके भाई तक कब पहुंचेगा तो वो आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है उसके लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना है |
सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है Speedposts.in लिख कर

उसके बाद Tracking Number लिखे और फिर Track Speed post पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आप अपने राखी का सभी डिटेल्स देख सकते है |
Conclusion on Rakhi Post Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से राखी पोस्ट करे जाते है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपको इस पोस्ट के रिलेटेड मन में कोई भी सवाल है तो कॉमेंट सेक्शन में जरुर बताए |