हेल्लो दोस्तो, आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज मै बताने बाला हू Rank Math SEO plugin in Hindi के बारे में |
अगर आप को Rank math seo plugin के बारे में Step by step जानना है तो आप हमारे पोस्ट को आखरी तक पढ़े ताकि आपको सभी बाते पता हो |
Table of Contents
Rank Math SEO Plugin क्या है और Use क्या है ?
Rank Math SEO एक SEO plugin है जिसके हेल्प से आप अपना पोस्ट को Optimize कर सकते हो |
Rank math plugin आपको ये बताता है कि आपने जो पोस्ट किया है उसमे क्या कमी है और आपने On Page SEO ठीक से किया है की नहीं |
Rank math plugin आपको बहुत सारा Features देते है जिससे आप अपना कोई भी पोस्ट को अच्छे से Optimize कर सकते हो |
Also Read: Newspaper website kaise banaye
Also Read: WordPress install kaise kare
Rank Math SEO Plugin इंस्टाल कैसे करे ?
Rank Math क्या है वो तो अब आपको पता चल गया है अब मै आपको ये बता ता हू की आप कैसे Rank math को इंस्टॉल करसकते हो तो उसके लिए
- सबसे पहले अपने WordPress के Dashboard में जाए
- उसके बाद Plugins पे क्लिक करे
- फिर Add New पे क्लिक करे
- उसके बाद Search करे Rank Math
- फिर आपको Rank math Install करके Active कर लेना है
इस तरह से आप Rank math plugin को इंस्टॉल कर सकते हो |
Rank Math Plugin Setup कैसे करे ?
दोस्तो, Rank Math Plugin को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको Setup करना होगा तो उसके लिए ये process को ध्यान से पढ़े
- सबसे पहले Rank Math के ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद Connect Free Account का option आएगा उसके नीचे में Skip Now होगा उस पर क्लिक करे
- फिर आपको Advanced पे क्लिक करे और Start Wizard पे क्लिक करे
- उसके बाद आपको Business Type में Blog लिखना है और अपना Logo को Upload करना है उसके बाद Save & Continue पे क्लिक करे
- उसके बाद Import SEO setting आएगा उसमे आपको Skip Dont import Now पे क्लिक करना है
- उसके बाद Save & Continue में क्लिक करना है
- उसके बाद आपको Sitemap को On रखना है
Include Image को भी On रखना है
और बाकी setting को वैसे ही रखे फिर Save & Continue पे क्लिक करे
- उसके बाद जो जैसा सेटिंग है उसको वैसा ही रखे और Save & continue पे क्लिक करे
- उसके बाद आपको Setup Advance Option पर क्लिक करना है
- फिर Save & Continue पे क्लिक करे
- उसके बाद 404 Monitor को On करे और Redirection को भी On करे उसके बाद Save & continue पे क्लिक करे
- उसके बाद जो जैसा सेटिंग है उसको वैसा ही रखे और Save & continue पे क्लिक करे
- फिर आपको 404 Monitor को On रखना है
Analytics को भी On रखना है
- Image SEO को भी On रखना है
Instant Indexing को भी On रखना है
- Sitempap को भी On रखना है
SEO Analysis को भी On रखना है
इस तरह से आप अपना Rank math Plugin के Basic setting कर सकते हो |
General setting of Rank math plugin in Hindi
दोस्तो, Basic Setting करने के बाद अब आपको General setting पे क्लिक करना है तो उसके लिए
- सबसे पहले Rank Math Plugin पे क्लिक करे
- उसके बाद अब आपको General setting पे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको Links पे क्लिक करना है और जो जैसा setting है उसको वैसा ही रखे और save & continue पे क्लिक करे
- उसके बाद Image पे क्लिक करे और Add missing Alt को On करे
Alt Attributes formet में Tittle होना चाहिए
Add missing Tittle attributes को भी On करदे
और उसके बाद Save & Continue पे क्लिक करना है
- उसके बाद Webmaster Tools पे क्लिक करना है
- आपको Google, Bing webmaster tools पे अपना वेबसाइट को submit करना है जिससे आप का साइट गूगल में Rank हो
- उसके बाद Edit Robots.txt में जो जैसा है वैसा ही रहने दे और Save & continue पे क्लिक करे
- उसके बाद 404 monitor पे क्लिक करे और जो जैसा ही वैसा ही रहने दे और Save & continue पे क्लिक करे
- उसके बाद Redirection पे क्लिक करे और
Redirect to Homepage option को on करदे और Save & continue पे क्लिक करे
- उसके बाद Tittle & Meta पे क्लिक करे
- उसके बाद जो जैसा सेटिंग है उसको वैसा ही रखना है और Save & continue पे क्लिक करना है
- उसके बाद Local SEO पे क्लिक करे और जैसा सेटिंग है उसको वैसा ही रखना है और Save & continue पे क्लिक करना है
- उसके बाद Social Media पे क्लिक करना है और चाहो तो अपना Facebook लिंक कर सकते है
- उसके बाद save & Continue पे क्लिक करे
- उसके बाद Sitemap setting पे क्लिक करे और जैसा सेटिंग है उसको वैसा ही रखना है और Save & continue पे क्लिक करना है
- उसके बाद Instant Indexing पे क्लिक करे और Post और Page को Select करे
फिर Save change पे क्लिक करे
Conclusion on Rank Math SEO plugin in Hindi
आज हमने सीखा Rank Math SEO plugin क्या है और Use कैसे करे मैने आपको हर एक Important setting बताया है जो आप Follow करोगे तो आपका साइट भी अच्छा perform करेगा | अगर आपको हमारे। पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
1 thought on “Rank Math SEO plugin in Hindi – Best Guide (2021)”