RCB Captain 2022 – RCB ने Faf Du Plessis को बनाया अपना कप्तान

RCB Captain 2022

Last Updated on मार्च 12, 2022 by krishuzha

RCB Captain 2022 – आखिर कार आ ही गया वो दिन जिसका हम सबको इंतजार था |

अभी अभी RCB के ऑफिशल ने ये जानकारी दिए है की RCB का नए कप्तान Faf Du Plessis है |

Faf Du Plessis South Africa के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज है |

RCB ने 2022 के नीलामी में Faf Du Plessis को 7 Crore रुपिया देकर अपने टीम में सामिल किया है |

RCB Captain 2022

जैसे की हम सबको पता है की RCB के पूर्व कप्तान Virat कोहली ने RCB के साथ साथ इंडियन Team के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है

इसलिए RCB को ऐसे कप्तान की जरूरत था जो उनके लिए अच्छी कप्तानी कर के दे सके |

अभी अभी न्यूज के अनुसार RCB ने South Africa के पूर्व बलेबाज Faf Du Plessis को अपना कप्तान बनाया है |

Faf Du Plessis के उम्र 37 वर्ष है लेकिन इसमें कोई सक नही है की Faf एक शानदार खिलाड़ी है

Faf Du plessis ने पिछले IPL सीजन में बहुत ही अच्छा परफॉर्म किया था | ऋतुराज गैकवर्ड के बाद Faf Du plessis ने ही सबसे अधिक रन बनाया था |

Faf Du Plessis IPL Record:

Faf Du Plessis ने अभी तक 100 Matches खेला है जिसमे उन्होंने कुल 2935 Run बनाया है

Total Matches – 100
Innings – 93
Runs – 2935
Highest Score – 96
Average – 34.94
Strike Rate – 131.09
50/100 – 22/0

Faf Du Plessis ने अभी तक 100 match खेला है जिसमे उन्होंने 93 बार बैटिंग करके कुल 2935 रन बनाया है | Faf Du Plessis का सर्व श्रेष्ठ रन 96 है और उनका Average 34.94 है |

Faf Du Plessis का Strike Rate काफी अच्छा है जो की 131.09 का है |

Faf Du Plessis ने IPL में अभी तक 22 बार Fifty जड़ चुके है |

Conclusion on RCB Captain 2022

तो आज के लिए बस इतना ही मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की RCB का नए कप्तान Faf Du Plessis है |

अगर आप भी RCB का Fan है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *