Last Updated on मार्च 5, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Sanatan Dharm Kitna Purana Hai | सनातन धर्म अर्थात जिसको हम सभी हिंदू धर्म कहते है आखिर में कितना पुराना है और सनातन धर्म की शुरुवात कब हुआ था? ये कुछ ऐसा सवाल है जिसका ज़वाब हर हिंदू धर्म के लोग जानना चाहते होंगे |
इसलिए दोस्तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की सनातन धर्म कितना पुराना है और इसकी शुरुआत कब हुआ था लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढे ताकि आपको सभी जानकारी मिल सके |
Table of Contents
हिंदू धर्म Sanatan Dharm Kitna Purana Hai?
इस दुनिया में बहुत तरह के धर्म के इंसान पाया जाता है, हिंदू धर्म, जैन धर्म, यहूदी धर्म, पारसी धर्म, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, इस्लाम धर्म, और सिख धर्म |
अगर आप किसी भी धर्म के लोगों से ये पूछोगे की कौनसा धर्म सबसे पुराना है तो वो सिर्फ वही कहेंगे की मेरा धर्म ही सबसे पुराना है |
लेकिन दोस्तो, धर्म और ग्रंथ के मान्यता अनुसार सनातन धर्म (हिंदू धर्म) ही सबसे पहला धर्म और सबसे पुराना धर्म है |
सनातन का अर्थ होता है जिसका कोई शुरुआत नही और जिसका कोई अंत नहीं इसी को सनातन कहा जाता है और हम हिंदू सनातन धर्म के इन्सान है जिसका कोई आदि नहीं और कोई अंत नहीं |
अब सवाल ये आता है की आखिर में सनातन धर्म कितना पुराना है तो इसका जबाव ये है की धर्म ग्रंथ के अनुसार सनातन धर्म करीब 4 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है करीब 4,623 साल पुराना है हमारा सनातन धर्म |
आप ये मान के चल सकते है जिस समय में वेद पुराण को लिखा गया था उसी समय सनातन धर्म का उत्पति हो गया था इसलिए इस दुनिया का सबसे पुराना और सबसे पहला धर्म है सनातन धर्म (हिंदू धर्म)
अब अगर आपको ये जानना है की कौनसे धर्म कितना पुराना है तो इसका List मैं आपको दे देता हु |
हिंदू धर्म | करीब 4000 साल पहले |
जुडैस्म धर्म | करीब 3500 साल पहले |
बौद्ध धर्म | करीब 2500 साल पहले |
क्रिश्चियन धर्म | करीब 2000 साल पहले |
इस्लाम धर्म | करीब 1400 साल पहले |
तो अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की हिंदू धर्म ही सबसे पहला और पुराना धर्म है | लेकिन इसका मतलब ये नही की आप किसी दूसरे धर्म को बुरा भला कहो हमे सब धर्म की सम्मान करना चाहिए | जय श्री राम दोस्तो | इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि हम सभी को हमारे हिंदू धर्म के इतिहास अच्छे से पता हो | जय श्री राम
F.A.Q
सनातन धर्म का शुरुवात कब हुआ?
धर्म और ग्रंथ के मान्यता अनुसार सनातन धर्म (हिंदू धर्म) का शुरुआत करीब 4,623 साल पहले हुआ था |
सबसे पहला धर्म कौन सा है?
सनातन धर्म (हिंदू धर्म) ही सबसे पहला धर्म है
हिंदू धर्म से पहले कौन सा धर्म था?
हिंदू धर्म से पहले कोई भी धर्म नही था क्यू की हिंदू धर्म ही सबसे पहला धर्म है |
क्या सनातन धर्म सबसे पुराण धर्म है?
जी हां सनातन धर्म ही सबसे पुराना धर्म है |