Last Updated on जनवरी 25, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Saraswati Puja Kaise Kare Ghar Mein | जैसे की हम सबको ये बात पता है की कल सरस्वती पूजा है और हमे अपने घर में माता सरस्वती की पूजा करना होता है |
इसलिए आज मैं आपको पूरी जानकारी देने बाला हु की सरस्वती पूजा कैसे करे, पूजा विधि क्या है, कौन सा फल फूल माता को अर्पित करना चाहिए लेकिन सभी कुछ जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे |
Saraswati Puja Kaise Kare Ghar Mein 2023
Step 1: सबसे पहले आपको अपने घर में किसी पवित्र जगह पर माता सरस्वती की प्रतिमा या फोटो को स्थापित करना है |
Step 2: उसके बाद आपको अगरबती, धूप, दीप जलाना है
Step 3: उसके बाद आपको माता के चरणों में पीले , सफेद पुष्प चढ़ाना है और फिर चंदन का तिलक लगाना है, अक्षत अर्पित करे
ध्यान दे: अगर आप एक विद्यार्थी हो तो Side में अपने कोई भी पुस्तक या कॉपी रखे और Pen भी रखे
Step 4: उसके बाद बेर, अंगूर, मिठाई, आदि चढ़ाएं जो भी आपके पास है
Step 5: उसके बाद अपने हाथ में पुष्प लीजिए, जल लीजिए और हाथ जोड़कर माता सरस्वती की बंदना करे |
Step 6: उसके बाद आपको माता की आरती करना है अगर आपको सरस्वती चालीसा आता है तो वो गाए नही तो मोबाइल में सरस्वती चालीसा लगाए और फिर आरती करे |
इतना करने के बाद आपका पूजा समाप्त हुआ फिर आप अपने दूसरे काम कर सकते है |
सरस्वती पूजा के दिन आपको नही पढ़ना चाहिए हालाकि अगर आप चाहो तो पढ़ सकते है लेकिन मेरे अनुसार नही पढ़ना चाहिए वैसे भी साल में तो एक बार ही आता है सरस्वती पूजा इसलिए नही पढ़े |
तो मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की अपने घर में सरस्वती पूजा अर्चना कैसे करे जाते है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे
और अंत में प्रेम से बोले जय माता सरस्वती जय बिना पुस्तक धारणी आपकी जय हो | हमेशा अपनी किर्पा हम पर बनाए रखे