हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Small business ideas in hindi |
अगर आप भी ऐसा बिजनेस करना चाहते हो जिसमे कम लगानी लगे लेकिन ज्यादा मुनाफा हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ऐसे ऐसे बिजनेस Ideas जानने को मिलेंगे जिसको सुरु करने के लिए आप को कम लगानी लगेगा तो चलिए अब बताते है |
Table of Contents
Small Business Ideas In Hindi
1. Gift का स्टोर
सबसे पहला जो Business है उसका नाम है Gift का Store जिससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा |
Gift का स्टोर में आप Birthday Gift, Anniversary Gift, Marriage Ceromeny Gift, Valentine’s Day Gift जैसे और भी बहुत Gift रख सकते हो |
Gift Store खोलने से एक और फायदा ये है की आपका स्टोर में हर दिन ज्यादा लोग आएगा क्यू की हर दिन किसी ना किसी का Birthday होता ही है |
और खास करके जब कोई Festival और Valentine Day आता है तो उस दिन तो आपको 10 गुना ज्यादा Profit होगा |
इसलिए गिफ्ट का स्टोर आपके लिए बेहतरीन Business हो सकता है |
2. जिम और फिटनेस सेंटर
आज के समय में सभी लोग अपने सेहत का बहुत ख्याल रखता है तो अगर आप जिम और फिटनेस का सेंटर खोलोगे तो उसमे आपको ज्यादा Profit होगा |
जिम और फिटनेस सेंटर खोलने से आपका इलाका में जितना भी यूबा और जबान लड़के होंगे वो सब आपके सेंटर में आना पसंद करेगा और आप अपने हिसाब से उनसे पैसे ले सकते हो |
जिम और फिटनेस सेंटर खोलने के लिए आपको सबसे पहले जितना भी जिम करने का सामान होता है वो सब लाना होगा और अपने जिम सेंटर में रखदेना है उसके बाद आप अपने जिम सेंटर के बारे में लोगो को बता सकते है और जिसको जिम करना होगा वो सब आपके जिम सेंटर में आयेंगे |
3. छोटी किराने की दुकान
Market में जो सबसे ज्यादा चलता है वो है किराने की दुकान | सभी लोग को कुछ ना कुछ सामान तो हर वक्त लेना ही पड़ता है |
अगर आप अपनी किराने की दुकान खोलोगे तो वो सबसे ज्यादा चलेगा लेकिन यहां पर बहुत लोग एक गलती करता है की वो अपने दुकान वहा खोलते है जहा पर पहले से ही बहुत दुकान है तो इस Condition में आपके पास कम लोग आएंगे समान लेने |
अगर आप अपने दुकान ऐसे जगह पर खोलते हो जहा ज्यादा किराने का दुकान नही है तो वहा पर आपके पास ज्यादा लोग आएंगे और आपके समान ज्यादा लोग लेंगे |
4. Game Center
जब मैं छोटा था तो मुझे गेम खेलना बहुत ही पसंद था लेकिन मेरे पास कोई मोबाइल और Computer नही था तो मैं क्या करता था अपने आसपास के Game Center में जाके रू 100 देकर 1 घंटा तक Game खेलता था |
आजकल के लोगो को Game खेलना बहुत पसंद है लेकिन हर किसी के पास लैपटॉप और कंप्युटर नहीं होता है जिसमे वो अच्छे अच्छे Game खेल सके |
लेकिन अगर आप एक Game Center खोलोगे तो वहा हर दिन कोई न कोई गेम खेलने तो जरूर आयेंगे और आप हर एक घंटे की रू 100 ले सकते है तो सोचो अगर एक दिन में सिर्फ 10 लोग ही आपके Game Center में आएगा तो आप हर दिन 1000 कमा लोगे और महीने की रू 30,000 हुआ |
5. Tution पढ़ाने का बिजनेस
बच्चे तो घर घर में होता है और सभी मां बाप अपने बच्चे के लिए Tution Teacher ढूंढते है तो उस कंडीशन में अगर आपको ट्यूशन पढ़ाना आता है तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते है |
अगर आपके पास सिर्फ 10 बच्चे भी पढ़ते है तो आप हर महीने रू 20,000 कमा सकते है |
6. मोबाइल की दुकान
अगले जो बिजनेस है वो है आप मोबाइल की दुकान खोल सकते हो जिसमे मोबाइल से रिलेटेड सभी मोबाइल फोन रखे और मोबाइल ठीक करने के लिए भी Mechanic रखे |
इससे आपके दुकान में लोग मोबाइल ठीक कराने के लिए भी आयेंगे और मोबाइल भी खरीदेंगे |
7. Icecream का Store
गर्मी के मौसम हो या सर्दी के मौसम हो Icecream हर समय लोग खाते है | अगर आप Icecream का Store खोलोगे तो उसमे आपको ज्यादा कमाई होगी |
Icecream स्टोर को अगर आप School के side में खोलोगे तो उससे बहुत फायदा होगा क्यू की उस स्कूल की विद्यार्थी भी आपके स्टोर से Icecream खायेगा |
8. Books Store
Book Store खोलने से आपको ज्यादा Profit होगा क्यू की आपके स्टोर में हर तरह के Books होगा और आप चाहो तो स्कूल/कॉलेज के Headmaster को ये बोल सकते है की आपके स्कूल के सभी विद्यार्थी को मेरे स्टोर से बुक्स लेने के लिए कहिए |
और आप चाहो तो अपने Book Store को ऑनलाइन भी Sell कर सकते हैं |
9. Mobile Repair Business
आजकल हर किसी के घर में मोबाइल होता है और सभी के मोबाइल खराब भी होता है तो उस कंडीशन में अगर आप मोबाइल Repairing का बिजनेस सुरु करोगे तो उसमे आपको ज्यादा से ज्यादा कमाई होगी क्यू की हर दिन आपके दुकान पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे |
10. ज्वेलरी स्टोर
ज्वेलरी स्टोर एक बहुत बड़ा बिजनेस है क्यू की इस स्टोर में आप महिला और लेडीज के लिए हर तरह के ज्वेलरी रख सकते है और इसमें आपको थोड़ा सा ज्यादा पैसे लगेंगे इस स्टोर को खोलने के लिए
ज्वैलरी स्टोर में आपको Profit भी ज्यादा ही होगा इसलिए ज्वेलरी स्टोर भी एक अच्छा बिजनेस है |
Also Read:- WhatsApp se paise kaise kamaye
Also Read:- Telegram se paise kaise kamaye
11. Freelancer
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो Freelancer आपके लिए Best हो सकता है क्यू की इसमें आपको कोई भी पैसा लगाना नही पड़ता है |
अगर आपको Webdesign, एप development या फिर किसी भी तरह का ऑनलाइन काम आता है तो Freelancing से आप हर महीने लाखों कमा सकते हैं |
12. Computer Trainer Business
Computer Trainer Business भी अभी बहुत अच्छा चलता है इसमें आप लोगो को Computer के बारे में सीखा सकते हो, प्रोग्रामिंग सीखा सकते हो और उसके बदले उससे पैसे ले सकते हो |
Market में बहुत ऐसा Computer Trainer Business है जो आपसे हर महीने 5000 से 10,000 तक चार्ज करता है सिर्फ एक Programming Language सीखने के लिए |
इसलिए अगर आप चाहो तो ये बिजनेस आप भी कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते है |
13. Yoga Center
Yoga Center एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है और आजकल तो हर इंसान को योगा पसंद है तो उस कंडीशन। में अगर आप खुद का योगा सेंटर खोलोगे तो उससे भी बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है |
14. Baby Caring Centre
हमारी भारत के गांव में Baby Caring Centre भले ही इतना पॉपुलर नही है लेकिन सहर में ये बहुत पॉपुलर है |
अगर आप चाहो तो Baby Caring Centre खोल सकते है जिसमे आपको लोगो का छोटी बच्ची का ध्यान रखना होता है |
इस काम में आपको हर Baby का ख्याल रखना पड़ता है जब तक उसके Parents लेने ना आए और इस काम में आपको पैसे भी ज्यादा ही मिलेंगे
15. Event Management Business
Event Management में होता ये है की जैसे की Society में किसी का Marriage है या फिर किसी का मुंडन है या फिर कोई भी Event है तो आप उस Event को Manage कर सकते हैं और उसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते हैं |
16. Jobs Provider Company
आप लोग खुद की Jobs Provider Company खोल सकते है और दूसरे लोगो के लिए Jobs Find करके दोगे और उसके बदले में आप उनसे पैसे लोगे |
अब आप को ये लगेगा की मैं लोगो को Jobs कैसे Find करके दे सकता हु तो इसके लिए आपको Vacany न्यूज पढ़ना होगा क्यू की हर दिन हमारे सहर में न्यू न्यू Jobs के लिए Vacany निकलता है तो आप अपने कस्टमर को उसके Talent के अनुसार Vacany बाला Jobs के Suggestion दे सकते हैं और उसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते हैं |
17. Beauty Parlour Business
Beauty Parlour भी एक अच्छा बिजनेस है , अगर आप एक Ladies हो तो ये बिजनेस करना सही रहेगा |
आप ऐसा भी कर सकते हैं की कोई Ladies को अपने Parlour में रख के Beauty Parlour खोल सकते हैं |
18. Blogging & Website बिजनेस
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो Blogging आपके लिए Best हो सकता है क्यू की इसमें आपको कोई भी पैसा लगाना नही पड़ता है |
19. Card Printing बिजनेस
Card प्रिंटिंग के जरिए भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है और इस बिजनेस में आपको ज्यादा मुनाफा होगा |
20. Real Estate Business
अगर आपको Property Dealership के बारे में ज्यादा जानकारी है तो आप Real Estate Business कर सकते हैं |
21. Milk Dairy Business
सबसे अच्छा और बेस्ट बिजनेस में से एक है Milk Dairy Business | दूध, दही पनीर आप Sell कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है |
22. Interior Decorator
Interior Decorator भी एक बेस्ट बिजनेस है अगर आप चाहो तो कर सकते हैं |
23. Computer/Laptop Repairing
आजकल सभी के घर में Computer Laptop होता है तो उस कंडीशन में अगर आप खुद का Repairing दुकान खोलोगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा
24. Cloth Tailoring Business
Cloth Tailoring Business में आप लोगो का Cloth बना सकते हैं और इस बिजनेस को करने के लिए आपको कम लगानी लगेगा |
25. Dance Classes Business
आप चाहो तो खुद का Dance Classes सुरु कर सकते है और जिसको Dance सीखना हो वो आपसे सीखेगा |
Conclusion on Small business ideas in hindi
आज हमने सीखा की Small business ideas in hindi के बारे में |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |