Last Updated on फ़रवरी 14, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Snapchat Account Delete Kaise Kare जाते है |
Snapchat एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर एप है लेकिन कभी कभी हम अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करना चाहते है |
इसलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह से Snapchat Account Delete करे जाते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Also Read – Instagram Account Delete Kaise Kare
Table of Contents
मोबाईल से Snapchat Account Delete Kaise Kare ?
अगर आप मोबाइल से अपने Snapchat Account Delete करना चाहते है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले Snapchat को Open करे
उसके बाद अपने Profile पर क्लिक करे

फिर Setting के Icon पर क्लिक करे

उसके बाद थोड़ा सा नीचे Scroll down करे और फिर I need help पर क्लिक करे

फिर आपको ये लिखना है Delete My Account और सर्च पर क्लिक कर देना है

उसके बाद Accounts Portal पर क्लिक करे

फिर अपने Snapchat Account का Password लिखे और फिर Continue पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका Snapchat Account Delete होजाएगा |
ध्यान दे: अगर आपको फिर से अपना Snapchat Account को वापस लाना है तो उसके लिए आपको 30 दिन से पहले अपने Account में फिर से Login होना है |
जैसे की अगर आपने 5 January को Snapchat Account को Delete किया है तो आपको 5 January से लेकर 4 Febuary के अंदर फिर से Log In करना है |
अगर आप 30 दिन से पहले Log In नही करोगे तो आपका Snapchat Account Permanent Delete होजाएगा |
Snapchat Account Delete Kaise Kare 2023
Step 1: सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और लिखना है Delete Snapchat Account लिख कर और फिर सबसे पहले वेबसाइट पर जाना है

Step 2: उसके बाद Scroll Down करे और फिर आपको Accounts Portal पर क्लिक करना है

Step 3: इसके बाद अपने Snapchat Account का यूजरनेम लिखे या फिर ईमेल लिखे और फिर Next पर क्लिक करें

Step 4: फिर Password लिखे और फिर Next पर क्लिक करें

Step 5: उसके बाद Delete My Account पर क्लिक करें

Step 6: फिर Password लिखे और Continue पर क्लिक करें

इतना करने के बाद आपका Snapchat अकाउंट डिलीट होजाएगा लेकिन 30 दिन तक दोबारा Login मत करे नही तो फिर से आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा इसलिए 30 दिन तक Login ना करे
कंप्यूटर से Snapchat Account Delete Kaise Kare ?
दोस्तो अगर आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से Snapchat Account Delete करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले Snapchat के ऑफिशियल लिंक पर जाए = https://www.snapchat.com/a/delete_account
उसके बाद आपको जो भी अकाउंट को डिलीट करना है उस अकाउंट को Log In करे

फिर आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड लिखना है और फिर Continue पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपका Snapchat Account Delete होजाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने Snapchat Account को डिलीट कर सकते है |
Snapchat Account Delete करने से क्या होगा ?
अगर आप Snapchat Account को डिलीट करोगे तो आपका Snapchat पर जितना भी Friends होगा वो सब आपसे Contact नही कर पाएगा |
उसके बाद 30 दिन के बाद आपका Snapchat Account Permanent Delete होजाएगा |
उसके बाद आपका जितना भी एकाउंट सेटिंग होगा वो सब भी Delete होजाएगा |
उसके बाद आपका Chats, Story, फ्रेंड्स सभी के सभी डिलीट होजाएगा |
Snapchat Account फिर से Re Active कैसे करे ?
दोस्तो अगर आप अपने Snapchat Account को Deactivate करते हो और फिर से उस अकाउंट को Active करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास 30 दिन का समय होता है |
जैसे की अगर आज आपने Snapchat Account को डिलीट किया है तो उसके 30 दिन के भीतर में आपको फिर से Snapchat Account में उसी यूजरनेम और पासवर्ड से Log In करना होगा तब जाके आपका अकाउंट Re Active होगा |
In Case अगर आपने उस अकाउंट को 30 दिन के भीतर में Log In नही किया तो आपके एकाउंट Permanently Delete होजाएगा |
Conclusion on Snapchat Account Delete kaise kare
आज हमने सीखा की किस तरह से Snapchat Account Delete करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Related Post
F.A.Q
स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के लिए
सबसे पहले स्नैपचैट ऐप को ओपन करे
उसके बाद Setting पर क्लिक करे
फिर आपको I Need Help पर क्लिक करना है
उसके बाद सर्च में Type करे Delete Account लिख कर
उसके बाद Delete My Account पर क्लिक करे
फिर आपको Account Portal पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको अपना पासवर्ड लिखना है और फिर Continue पर क्लिक करे
जब आप स्नैपचैट अकाउंट निष्क्रिय करते है तो क्या होता है ?
जब आप अपने स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करते है तो आपका जितना भी स्नैपचैट में Data होता है, चैट होता है , फ्रेंड्स होता है वो सब भी डिलीट हो जाता है और 30 दिन के बाद आपके स्नैपचैट अकाउंट पूरी तरह से Snapchat के Database से हटा दिया जाता है उसके बाद आप अपने स्नैपचैट अकाउंट को Recover नही कर पाएंगे
मेरा स्नैपचैट डिलीट क्यों हो गया ?
अगर आप स्नैपचैट के Policy को फॉलो नहीं करते है तो आपका स्नैपचैट डिलीट हो सकता है