Last Updated on जुलाई 4, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Starmaker Song Download Kaise Kare जाते है |
आपके मन में कभी ना कभी ये खयाल जरूर आया होगा की क्या हम Starmaker song को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है या फिर नही तो इसका जवाब है की आप कोई भी Starmaker सॉन्ग को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है |
इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है ताकि आपको सब कुछ अच्छे से पता चले तो चलिए अब जानते है |

Table of Contents
StarMaker क्या है ?
StarMaker एक ऐप है जिसके जरिए आप Singing कर सकते है | Starmaker की खास बात ये है की जब आप Starmaker से कोई भी गाना गाओगे तो उसमे आपको Tunes मिलता है जिससे आपका गाना बहुत ही ज्यादा अच्छा बनेगा इसलिए ज्यादा तर लोग Starmaker का इस्तमाल करते है |
starmaker में आपको ऐसा Feel होगा की आप म्यूजिक स्टूडियो में कोई गाना गारहे हो इसलिए ये ऐप बहुत ही अच्छा है क्यू की सुरु सुरु में अगर आपको कोई Song गाना है तो आपको म्यूजिक स्टूडियो जाना पड़ता है लेकिन Starmaker ऐप के जरिए आप कोई भी Song को अपने मोबाइल से गा सकते है |
Starmaker Song Download Kaise Kare ?
Starmaker से Song डाउनलोड करने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको Starmaker ऐप को Open करना है और आपको जो भी Song को डाउनलोड करना है उस Song का लिंक को कॉपी करे
उसके बाद गूगल पर जाए और सर्च करे Starmaker Downloader लिख कर
फिर आपको सबसे पहला लिंक पर क्लिक करना है

उसके बाद जिस लिंक को आपने कॉपी किया था उस लिंक को Paste करे और फिर Submit पर क्लिक करे

उसके बाद आपको Download का ऑप्शन देखने को मिलेंगे उस पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपका Song डाउनलोड हो जायेगा |
Starmaker Song Download Kaise Kare ( दूसरे तरीका)?
अब मै आपको दूसरे तरीका के बारे में बता रहा हु जिससे आप Starmaker Song डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले अपने Playstore को ओपन करे और सर्च करे Sing Downloader for starmaker

उसके बाद आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना है
फिर App को ओपन करे

उसके बाद Starmaker Song का लिंक को Paste करे जो आप डाउनलोड करना चाहते है

फिर आपको Download पर क्लिक करना है
इतना करने के बाद आपका Song डाउनलोड होजाएगा |
Conclusion on Starmaker Song Download Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से Starmaker Song को डाउनलोड कर सकते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |