Last Updated on अगस्त 29, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि हरतालिका Teej Vrat Me Kya Kya Lagta Hai |
जैसे की हमे पता है की तीज व्रत आने में बस कुछ ही दिन बाकी है तो आज मैं आपको जानकारी देने बाला हु की तीज व्रत में कौन कौन से पूजा सामग्री की जरूरत पड़ता है ताकि आपको बने बनाया पूजा सामग्री की लिस्ट मिल जाए और आप कुछ ही समय में सभी सामग्री ले लाए |
तो चलिए अब हम जानते है की हरतालिका पूजा व्रत में कौन कौन सा सामग्री की जरूरत होता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
Teej Vrat Me Kya Kya Lagta Hai ?
भगवान शिव/माता पार्वती का फोटो – सबसे पहले आपको भगवान शिव की फोटो लाना है जिसमे भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी एक साथ हो | या फिर अगर आप चाहो तो भगवान शिव के शिवलिंग बना ले मिट्टी से |
हरतालिका व्रत पुस्तक – उसके बाद आपको हरतलिका व्रत के पुस्तक लाना है |
कलस – फिर आपको कलस लाना है |
चावल – उसके बाद आपको थोड़ा चावल का जरूरत पड़ेगा कलस के नीचे में रखने के लिए |
हल्दी/कुमकुम – फिर आपको हल्दी कुमकुम की भी जरूरत पड़ेगा कलस को सजाने के लिए |
दीपक – उसके बाद दीपक की जरूरत पड़ेगा |
सुपारी – कलस में देने के लिए सुपारी होना चाहिए |
सिक्का – कलस में देने के लिए सिक्का होना चाहिए |
अछत – अच्छत का भी जरूरत पड़ता है |
फूल – फूल का तो बहुत जरूरत पड़ता है |
आम के पत्ते – कलस में देने के लिए आम की पाते होना चाहिए
दूध, दही, गाए की घी, सहद, बेलपत्र – भगवान शिव को अभिषेक करने के लिए ये सब की जरूरत पड़ता है |
लाल पुष्प –माता पार्वती को चढ़ाने के लिए लाल पुष्प होना चाहिए |
अगरबती – अगरबती तो होना ही चाहिए |
फल – फल भी ले आए जैसे की शेव, केला या फिर अन्य कोई फल
कपूर – आरती करने के लिए कपूर होना चाहिए |
उसके बाद आपको नीचे दिए गए सामान भी लाना है जैसे की
चुनरी
लाल चूड़ी
बिंदी
मेंहदी
अल्टा
सिंदूर
नेल पोलिश
बालो में लगाने बाला रबर
बस इतना सामग्री की जरूरत पड़ता है तीज व्रत में | और अगर आपको इससे ज्यादा भी लाना है तो आप ला सकते है ये आपके मन की बात है लेकिन जो Important सामग्री है उसका नाम मैने बता दिया है |
Conclusion On Teej Vrat Me Kya Kya Lagta Hai
आज हमने सीखा की तीज व्रत में क्या क्या लगता है | मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की तीज व्रत में कौन कौन से सामग्री चाहिए होता है |
अगर आपको तीज व्रत के बारे में कुछ भी पूछना है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है |