Telegram se paise kaise kamaye Hindi 2021

Telegram se paise kaise kamaye

Last Updated on सितम्बर 7, 2021 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Telegram se paise kaise kamaye जाता है

अगर आप भी Telegram से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मै आपको Step By Step Guide करूंगा कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाता है |

Telegram क्या है ?

Telegram एक Messaging App है जिसके द्वारा आप किसी से भी बात कर सकते है, विडियो Calling कर सकते है और साथ में अपने File को Store कर के रख सकते है |

Telegram में आपको End to End Encrypted फीचर्स मिलता है जिससे आपका Message और Call कोई भी नही देख पाएगा और नाही कोई सुन पाएगा |

Telegram में आपको Storage का भी फिचर्स मिलता है जिससे आप अपने सभी File, Photo, और Videos को Store करके रख सकते हो और कभी भी किसी भी जगह से आप उसको Acess कर सकते है |

2013 में Telegram को Android के लिए Launch किया गया था और Telegram का owner Pavel Durov है |

क्या टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां, आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है | आज के समय में बहुत ऐसा लोग है जो Telegram का इस्तमाल करके पैसे कमा रहा है |

Telegram से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Telegram Channel या फिर Telegram का ग्रुप होना चाहिए जिसमे कम से कम 1000 से ज्यादा Follower हो |

आपके Telegram चैनल मे जितना ज्यादा लोग होंगे उतना ज्यादा आप Earning कर पाएंगे |

Also Read:- Youtube se paise kaise kamaye

Also Read:- Instagram se paise kaise kamaye

Also Read:- Facebook se paise kaise kamaye

Telegram se paise kaise kamaye ?

Telegram से पैसे कमाने के लिए बहुत तरीका है जो अब मै आपको बताता हु |

Referring से पैसा कमाए

Telegram से पैसे कमाने का जो पहला तरीका है वो है आप Referring करके पैसे कमा सकते है |

बहुत ऐसा App है जिसमे आपको Refer करने पर पैसे मिलते है जैसे की Rozdhan पर आप एक Friend को Refer करने पर रू 50 मिलते है |

उसी तरह बहुत ऐसा Apps है जो की आपको Refer करने पर पैसे देते है तो अगर आपके पास एक Telegram का Group है जिसमे बहुत ज्यादा लोग है , तो आप उस Group में अपने Refer Link Share करके वहा से अच्छे पैसे कमा सकते हो |

ये एक बेस्ट तरीका है जिससे आप बहुत अच्छे पैसा कमा सकते है |

Link Shortner से पैसे कमाए

Telegram से पैसे कमाने को जो दूसरा तरीका है वो है आप Link Shortner के जरिए पैसे कमा सकते है |

ऐसा बहुत Link Shortner वेबसाइट है जो आपको Per 1000 Views आने पर 1-2$ Pay करता है और आप उसको Paypal से Withdraw कर सकते हैं |

आप किसी भी Authentic Link Shortner वेबसाइट को ज्वाइन कर के वहा से कोई भी लिंक को Short करके अपने टेलीग्राम Group/channel पर शेयर करे और जब भी 1000 लोग उस लिंक पर क्लिक करेगा तब आपको 1-2$ मिल जाएंगे |

जितना ज्यादा मेंबर आपका Telegram Channel में ज्वाइन होगा उतना ज्यादा आप अर्निंग कर पाओगे |

Paid Post से पैसे कमाए

जब आपके Telegram चैनल पर ज्यादा से ज्यादा Member होगा तब आप Paid Post के जरिए भी पैसा कमा सकते हो |

मै आपको एक Example देता हु जैसे की मेरे एक कंपनी है और मैं उसको Promote करना चाहता हु अगर मैं Youtuber को Sponsorship करूंगा तो वो लोग इसके लिए बहुत ज्यादा Charge करेगा

इसलिए वही Sponsorship अगर मैं Telegram पर करूंगा तो कम पैसे में होजाएगा |

इसलिए ज्यादा तर लोग Telegram पर Paid Post के जरिए अपने बिजनेस को Promote करते है |

खुद के Product Selling से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई Product है तो आप उसको अपने टेलीग्राम Channel से Sell करके पैसे कमा सकते है |

जरूरी नहीं है की वो Physical Product ही होना चाहिए, आप चाहो तो Digital Product भी Sell कर सकते हैं जैसे की eBook होगया |

आपके पास जो भी Product है वो आप Telegram से Sell करके पैसे कमा सकते है |

Services देकर पैसे कमाए

अगर आपको वेबसाईट बनाना आता है या फिर आपको Application बनाना आता है तो आप अपने Telegram के जरिए लोगो को सर्विस देकर पैसे कमा सकते है |

जिसको बनाना नही आता है वो सब आपसे जरूर बनाएगा और आप इसके बदले उससे अपने हिसाब से Charge ले सकते हैं |

Paid Promotion से पैसे कमाए

Paid Promotion के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हो | अगर आप चाहो तो दूसरे का Telegram Channel को Promote कर सकते है और उसके बदले उससे चार्ज ले सकते है |

उसी तरह अगर किसी को कुछ Promote करवाना है तो वो सब आपसे Promote कराएगा और आपको पैसे देंगे |

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Telegram से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और वहा से आप अच्छे पैसे कमा सकते है |

Amazon, Flipkart जैसे बड़े बड़े कंपनी का Affiliate Program आप ज्वाइन कर सकते है और वहा से कोई Product का Affiliate Link ले कर अपने टेलीग्राम पर शेयर करे और जब भी कोई बंदा उस लिंक पर क्लिक करके कुछ भी Buy करेगा तो उसके बदले आपको Commission मिलेंगे

इस तरह से भी आप Telegram से पैसा कमा सकते है |

Telegram Bots बनाकर

अगर आप टेलीग्राम बहुत दिनो से Use करते हो तो आपको ये तो पता होगा की Telegram पर हमे Bots बनाने का फीचर भी मिलता है और उस Bots के जरिए हम बड़े बड़े काम कर सकते है |

लेकिन हर किसी को Bots बनाना नही आता है तो उस कंडीशन में अगर आप किसी के लिए Telegram Bots बनाकर दोगे तो वो आपको इसके बदले में Pay करेगा |

अगर आपको Bots बनाना नही आता है तो आप पहले खुद सिख सकते है और उसके बाद दूसरे के लिए Bots बना दे और वहा से अर्निंग करे |

YouTube पर ट्राफिक भेजकर

अगर आपके YouTube channel Monetize है तो आप अपने टेलीग्राम के ट्रेफिक को YouTube channel पर भेजकर वहा से एडसेंस से अर्निंग कर सकते है और इससे आपका YouTube channel का Subscriber भी बढ़ेगा |

Blog पर ट्राफिक भेजकर

अगर आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर एडसेंस का अप्रूवल मिल चुका है तो आप अपने टेलीग्राम से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर वहा से अच्छी कमाई कर सकते है |

अगर आप हरदिन 1000 लोगो को भी भेजते हो तो आपको Per day 1-3$ होजाएगा और महीने में 200$ आराम से होजाएगा |

Course Selling करके पैसे कमाए

अगर आप किसी भी चीज में अपने Field में Master हो तो आप उसको Course बना सकते हैं और अपने Telegram के जरिए Sell करके पैसे कमा सकते है |

Course को आप Udemy पर भी अपलोड कर सकते है और वहा से भी जब कोई Purchase करेगा तब आपको अर्निंग होगी |

Donations से पैसे कमाए

जब आपके Audience आपसे प्यार करने लगते है तो जब भी आप कभी उनसे Dontation मांगोगे तो वो जरूर देंगे |

जैसे की अगर आपके Telegram पर 1 लाख Viewer है और उसमे से अगर 5000 लोगो ने भी सिर्फ रु 10 को दिया तो सोचो आप सिर्फ Donation से कितना अर्निंग कर पाओगे |

Telegram Channel बेचकर

टेलीग्राम से पैसे कमाने का जो लास्ट तरीका है वो है आप अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके टेलीग्राम चैनल पर कम से कम 50,000 Subscriber होना चाहिए उसके बाद ही आपको अच्छी खासी Amount मिलेगा |

तो ये है वो सब तरीके जिनसे आप Telegram के द्वारा पैसे कमा सकते है |

Conclusion on Telegram se paise kaise kamaye

आज हमने सीखा की Telegram se paise kaise kamaye |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *