Last Updated on दिसम्बर 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Typing Speed Kaise Badhaye जाता है |
अगर आप भी अपना टाइपिंग Speed को बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपसे Typing Speed बढ़ाने के बारे में बात करूंगा और कुछ ऐसे Important टिप्स भी दूंगा जिससे आपका टाइपिंग स्पीड बेहतर होजाएगा लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
Also Read:- Android Studio Install kaise kare
Table of Contents
Typing सीखने का फायदा क्या है ?
दोस्तो, सबसे पहले हम जानते है की क्यू हमे Typing सीखना चाहिए और इससे क्या होता है तो इसका जवाब ये है की Typing सीखने से आप बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | अगर आपको Fast Typing आता है तो आप Data Entry Jobs कर सकते हो और Data Entry में बहुत अच्छी Salary मिलता है |
Data Entry आप ऑनलाइन भी कर सकते है और बड़े बड़े वेबसाइट जैसे की Upwork, Fiverr जैसे वेबसाइट में कर सकते है और वहा से आपको अच्छी कमाई होगी |
टाइपिंग सीखने का दूसरा फायदा ये है की आपको Transcribe Jobs भी मिलता है | Transcribe Jobs में आपको कोई Music का जितना भी Words होगा वो आपको Type करना होगा और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे |
टाइपिंग सीखने का तीसरा फायदा ये भी है की आप Microsoft Word, Excel Typing में टाइपिंग का Jobs भी कर सकते है और उसके बदले आपको अच्छी खासी कमाई होगी |
ये कुछ Reason है इसलिए अगर आपको टाइपिंग में Interest है तो टाइपिंग जरूर सीखे |
Also Read:- PC Me Screenshot kaise Le
Also Read:-Visual Studio code kaise Install kare
Typing Speed Kaise Badhaye ?
अब बात करते है की टाइपिंग Speed कैसे बढ़ाएं जाता है |
Know Your Keyboard button
दोस्तो , टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए जो सबसे पहला तरीका है वो है अपने कीबोर्ड को अच्छे से समझे की कौनसा Button कहा पर है क्यू की बहुत लोग को तो ये भी पता नहीं होता है की कौनसा Button कहा पर है इसलिए उन लोगो का टाइपिंग स्पीड नही बढ़ पता है
इसलिए सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की कौनसा Button कहा पर है |
Proper Sitting Position
दोस्तो, आप जब भी टाइपिंग करते हो तो उस टाइम पर आपको Chair पर अपने पीठ को Straight करके बैठना है | कभी भी आगे झुककर टाइपिंग मत करे | अपने आंखो और कंप्यूटर Screen के बीच में कम से कम 50Cm के Distance में रखे इससे आपका टाइपिंग स्पीड में सुधार होगा |
Finger Position को समझे
दोस्तो, टाइपिंग करते टाइम पर आपको Finger Position को सही जगह पे रखना होता है उसके बाद ही टाइपिंग करे |
आपके Left Hand के Finger A , S, D, F पर होना चाहिए और आपके Right Hand के Finger J, K, L, ; पर होना चाहिए और आपके दोनो Thumb Space Button पर होना चाहिए |
इस Sentence को Daily टाइपिंग करे

जैसे की आप इमेज में देख रहे हो मैने आपको एक Sentence दिया है , अगर आप ये रोज Type करोगे तो मेरा यकीन माने आप टाइपिंग में Expert होजाओगे क्यू की इस Sentence में A to Z सभी Alphabet आता है इसलिए आपको ये Sentence को डेली टाइप करना है |
Typing पर Focus करे
दोस्तो, आप जब भी टाइपिंग करते हो तो उस टाइम पर सिर्फ टाइपिंग पर ही Focus करे क्यू की बहुत लोग क्या करते है , टाइपिंग करते टाइम पर दूसरे से बात भी करता है और टाइपिंग भी करता है इससे आपका टाइपिंग slow होता रहेगा इसलिए टाइपिंग करते टाइम पर सिर्फ और सिर्फ टाइपिंग पे Focus करे |
Regular टाइपिंग Practice करे
कोई भी चीज एक दिन करने से नहीं होता है , अगर आप टाइपिंग भी सीखना चाहते है तो उसके लिए आपको निरंतर अभ्यास करना होगा उसके बाद ही आप सफल हो पायेंगे |
अगर मैं अपने बात करू तो मुझे 3 Month लगा था टाइपिंग में Perfect होने के लिए अगर आप भी Daily टाइपिंग Practice करोगे तो आपका भी टाइपिंग Speed Fast होने लगेगा |
ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट करे
दोस्तो , टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको टाइपिंग का टेस्ट भी देना होता है इससे आपको पता लगता रहेगा की आपका टाइपिंग में कितना सुधार हो रहा है |
टाइपिंग टेस्ट देने के लिए इस Step को फॉलो करे
सबसे पहले गूगल पर जाए और Typing Test लिख कर सर्च करे

उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे
फिर Start Test पर क्लिक करें

इसके बाद वहा पर आपको Words दिया जाएगा जिसको आपको टाइप करना है |
इस तरीका से आपका टाइपिंग स्पीड में सुधार आता है और आप फास्ट में टाइप कर पाओगे
टाइपिंग Game खेले
दोस्तो, टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आप टाइपिंग गेम भी खेल सकते हो इसमें आपको फास्ट फास्ट में टाइप करना परता है इससे आपका टाइपिंग स्पीड बढ़ेगा |
Computer Institute Join करे
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आप चाहो तो टाइपिंग Institute भी ज्वाइन कर सकते है क्यू की Institute Join करने से वहा पर Trainer होता है जो आपको सही से Guide करता है |
बिना Keyboard को देखे Type करने की कोशिश करे
जिस दिन आप बिना कीबोर्ड को देखे Screen पर देखते हुए टाइप करने लग जाओगे उस दिन आप टाइपिंग में Perfect होजाएंगे क्यू की सुरु सुरु में आपको Habbit नही होता है Screen पर देख के टाइप करने का लेकिन आपको धीरे धीरे Habbit बनाना होगा और बिना Keyboard को देखे आपको टाइप करना है |
टाइपिंग Goal Set करे
आपको हर दिन एक Goal Set करना होगा की आज मै इतना Speed से टाइप करूंगा और कल मैं इस स्पीड से टाइप करूंगा और इसी तरह हर एक दिन Goal Set करे इससे आपका टाइपिंग में सुधार होगा |
Conclusion on typing speed kaise badhaye
आज हमने सीखा की किस तरह से typing speed badhaye जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |