Last Updated on जुलाई 18, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Video Call Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी अपने दोस्तो से वीडियो कॉल पर बात करना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने दोस्तो से Video call पर बात कर सकते है |
Table of Contents
WhatsApp से Video Call Kaise Kare ?
वीडियो कॉल करने के लिए आपके पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन होना चाहिए |
और जिस से आप वीडियो कॉल करना चाहते है उसके पास भी एंड्रॉइड मोबाइल फोन होना चाहिए
उसके बाद आपको अपने मोबाइल पर एक Apps इंस्टाल करना होगा जिसका नाम है WhatsApp |
सबसे पहले अपने Playstore पर जाए और वहा से WhatsApp को इंस्टॉल करे
WhatsApp Install करने के बाद आपको अपने फोन Number से WhatsApp पर अकाउंट बनाना है |
उसके बाद जिससे आप वीडियो कॉल पे बात करना चाहते है उसको भी व्हाट्सएप चलाने के लिए बोलिए |
जब आप दोनो WhatsApp चलाने लगोगे तब आप WhatsApp से Chatting कर सकते हैं, वीडियो कॉलिंग कर सकते है और उसके साथ साथ आप Audio Calling भी कर सकते है |
Also Read:- Resume kaise Banaye
Also Read:- IP Address kaise pata kare
Also Read:- App Hide Kaise kare
Messenger से वीडियो कॉल कैसे करे ?
जिस तरह से WhatsApp से वीडियो कॉल होता है उसी तरह से आप Messenger से भी वीडियो कॉल कर सकते है |
उसके लिए आपको Playstore से Messenger App इंस्टाल करना है |
उसके बाद आपको फेसबुक का अकाउंट बनाना है और जिससे आप वीडियो कॉल करना चाहते है उसके पास भी फेसबुक का अकाउंट होना चाहिए और फेसबुक पर आप दोनो एक दूसरे को फ्रेंड Request पहले जरूर भेजे
उसके बाद आप उससे वीडियो कॉल पे बात कर सकते है |
Google Duo से Video Call Kaise Kare ?
वीडियो कॉल करने के लिए आप चाहो तो Google Duo से भी कर सकते है |
उसके लिए सबसे पहले Playstore पर जाए और वहा से गूगल Duo App को इंस्टॉल करे
उसके बाद वहा पर अकाउंट बनाए
फिर जिससे आप वीडियो कॉल करना चाहते है उसको भी बताए की गूगल Duo Install करने के लिए
उसके बाद आप दोनो Google Duo से बात कर सकते है |
Viber से Video Call Kaise Kare ?
Video call करने के लिए जो एक और पॉपुलर App है उसका नाम है Viber | Viber App के जरिए भी आप किसी से वीडियो कॉल कर सकते है
उसके लिए सबसे पहले Playstore पर जाए और वहा से गूगल Viber को इंस्टॉल करे
उसके बाद वहा पर अकाउंट बनाए
फिर जिससे आप वीडियो कॉल करना चाहते है उसको भी बताए की Viber Install करने के लिए
उसके बाद आप दोनो Viber से बात कर सकते है
Skype से Video Call Kaise Kare ?
पहले के टाइम पर जब WhatsApp Messenger नही था तो ज्यादा तर लोग Skype से वीडियो कॉल करते थे और अभी भी आप चाहो तो Skype से वीडियो कॉल कर सकते है |
सबसे पहले Playstore से Skype App को अपने फोन पर इंस्टॉल करे और अकाउंट बनाए
उसके बाद आप चाहो तो अपने दोस्तो से बात कर सकते है |
IMO से Video Call Kaise Kare ?
Video call करने के लिए जो एक और पॉपुलर App है उसका नाम है IMO | IMO App के जरिए भी आप किसी से वीडियो कॉल कर सकते है
आपको Playstore पे जाके IMO App Install करना है उसके बाद अपने फोन नंबर से अकाउंट बनाना होगा फिर आप IMO से वीडियो कॉल कर सकते है |
Instagram से Video call kaise kare ?
Instagram भी एक तरीका है जिससे आप अपने दोस्तो के साथ वीडियो कॉल कर सकते है |
उसके लिए Playstore से Instagram App इंस्टाल करे
फिर इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाए अपने दोस्तो को Add करे
उसके बाद आप इंस्टाग्राम से वीडियो कॉल कर सकते है |
Telegram से Video call kaise kare ?
Telegram App के जरिए भी आप वीडियो कॉल कर सकते है और अपने दोस्तो से वीडियो कॉल पर बात कर सकते है |
Video Call करने के लिए Best App कौनसा है ?
वीडियो कॉल करने के लिए जो बेस्ट App है उसका नाम है
1. WhatsApp
2. Messenger
3. Instagram
4. Viber
5. IMO
6. Telegram
7. Skype
8. Google Duo
इन App के जरिए आप किसी से भी वीडियो कॉल पे बात कर सकते है |
Conclusion on Video Call Kaise Kare
आज हमने सीखा की अपने दोस्तो के साथ Video Call Kaise Kare जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Related Post
F.A.Q
वीडियो कॉलिंग करने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है जैसे की
WhatsApp
Messenger
Instagram
उसके बाद आपके इनमे अकाउंट बनाना होता है, जब आप अकाउंट बना लोगे तब आप अपने दोस्तो या फैमिली से वीडियो कॉल कर सकते है लेकिन ये भी ध्यान रखे की जिसको आप वीडियो कॉल करना चाहते है उसके पास भी वो ऐप रहे तभी आप दोनो कॉल कर सकते है
बिना WhatsApp की वीडियो कॉल कैसे करे ?
बिना व्हाट्सएप की वीडियो कॉल करने के लिए आपको कोई दूसरा ऐप का इस्तमाल करना होगा जैसे की
Telegram
Signal
Facebook Messenger
Instagram
Viber
Google Duo
Skype
Google Meet
इनमे से कोई एक ऐप को इंस्टॉल करे और फिर आप वीडियो कॉल कर सकते हैं
क्या व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल सेफ है ?
जी हां, व्हाट्सएप पर वीडियो करना बिल्कुल सेफ है क्यू की व्हाट्सएप में End To End Encrypted देखने को मिलते है इससे आपका कॉल कोई भी दूसरे लोग ट्रैक नही कर सकता है
इसलिए व्हाट्सएप से वीडियो कॉल करना सेफ है |