Last Updated on जून 10, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि मोबाइल में Voice Typing Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी Voice टाइपिंग करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट में हम Step By Step जानेंगे की किस तरह से Voice टाइपिंग करे जाते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Table of Contents
मोबाइल में Voice Typing Kaise Kare ?
मोबाइल में वॉइस टाइपिंग करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको अपने Google प्लेस्टोर को ओपन करना है
उसके बाद आपको Gboard App को इंस्टॉल करना है

उसके बाद आपको Gboard ऐप को ओपन करना है और उसको Primary कीबोर्ड में Select करना है
ध्यान दे: अगर पहले से ही आपके मोबाइल में Gboard ऐप है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
सबसे पहले आपको इमोजी के आइकन पर होल्ड करना है और फिर सेटिंग पर क्लिक करे

उसके बाद Voice Typing पर क्लिक करे

फिर Enable करे

उसके बाद ऑडियो आइकन पर क्लिक करे

फिर While Using App पर क्लिक करे

उसके बाद आप जो भी बोलोगे वो सब टाइप होने लगेगा
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप वाइस टाइपिंग कर सकते है |
Voice Typing Kaise Kare ( दूसरे तरीका ) ?
सबसे पहले Playstore से Google Translate App को ओपन करे
उसके बाद आपको जो भी Language में Typing करना है उस Language को Select करे
फिर Mic के बटन पर क्लिक करे

फिर While Using the App पर क्लिक करे

उसके बाद Mic को होल्ड करके रखे और बोलना सुरु करे

आप जो भी बोलोगे वो सब टाइप होते रहेगा |
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल में वॉइस टाइप कर सकते है |
Conclusion on Voice Typing Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से वॉइस टाइपिंग किया जाता है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
मोबाइल से वॉइस टाइपिंग कैसे करे ?
मोबाइल से वॉइस टाइपिंग करने के लिए आपको प्लेस्टोर से Gboard ऐप को इंस्टॉल करना है और उसके बाद आप Gboard को Default कीबोर्ड बनाए और फिर आप वाइस टाइपिंग कर सकते है |
वॉइस टाइपिंग के लिए क्या करे ?
वॉइस टाइपिंग के लिए आप Gboard App का इस्तमाल कर सकते है |
व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग कैसे करते है ?
उसके लिए आपको Gboard ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना है उसके बाद आप बोलकर व्हाट्सएप में टाइप कर सकते है |