Last Updated on नवम्बर 12, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि Vote Kaise Dalte Hain | जैसे की हम सभी को ये बात पता है की इलेक्शन आने में अब बस कुछ ही दिन बचा है और इसलिए अगर आप भी ये जानना चाहते है की किस तरह से वोट डाला जाता है तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Vote Kaise Dalte Hain और वोट डालने से पहले आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना होता है तो चलिए अब हम जानते है |
Table of Contents
Vote Kaise Dalte Hain ?
Step 1: Vote डालने से पहले आपको सबसे पहले ये Check करना पड़ता है की क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है या फिर नही तो उसको चेक करने के लिए आप इस वेबसाइट से चेक कर सकते है = www.electoralsearch.in या फिर Voter Helpline ऐप को इंस्टॉल करके आप जान सकते है की आपका नाम वोटरलिस्ट में है या फिर नही
Step 2: उसके बाद जब आप वोट डालने के लिए घर से निकलते हो तो आपको अपना कोई एक Identity Proof लेना पड़ता है जैसे की Voter ID Card, Passport, Driving License या फिर PAN Card
Step 3: उसके बाद आपके घर पर एक मतदान पर्ची पहुंचता है आपको उसको लेकर किसी भी मतदान केंद्र पर जाना होगा
Step 4: जब आप मतदान केन्द्र पर जाओगे तो वहा पर सबसे पहले आपका नाम और आईडी प्रूफ को चेक किया जाता है
Step 5: उसके बाद आपके उंगली पर स्याही लगाया गा और आपको एक पर्ची दिया जाएगा , और फिर रजिस्टर पर आपके Signature लेंगे
Step 6: उसके बाद आपको पर्ची जमा करने होंगे, फिर आपको अपना स्याही उंगली दिखाना होगा और उसके बाद अब आप वोट डालने के लिए तयार हो
Step 7: उसके बाद अब आपको EVM मशीन के सामने जाना होगा और आपको जिसको भी वोट करना है उसके साइड में दिया गया नीले Button को दबाए और उसके बाद आपको एक साउंड सुनने को मिलेंगे
इतना करने के बाद अब आपको VVPAT में एक पर्ची दिखाए देंगे जिसमे आप जिसको वोट किए होंगे उसका नाम, और पार्टी चिन्ह दिखाए देंगे
बस इतना करने के बाद आपका वोट उस पार्टी को चला जाएगा | इस तरह से आप बहुत ही आसानी से किसी भी पार्टी को Vote कर सकते है |
Conclusion On Vote Kaise Dalte Hain
आज हमने सीखा की किस तरह से Vote डाला जाता है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
अगर आपके मन में वोटिंग से रिलेटेड कुछ भी सवाल है तो उसके लिए कॉमेंट जरूर करे |