HDFC Bank का ब्याज दर कितना है ?
10.25% प्रति वर्ष से सुरु
HDFC बैंक से कितना लोन ले सकते है ?
40 लाख तक लोन ले सकते है
HDFC बैंक लोन चुकाने का अवधि कितना होता है ?
6 वर्ष तक
HDFC बैंक Processing फीस कितना होता है ?
लोन राशि के 2.5% तक और नौकरीपेशा बालो के लिए अधिकतम रु 25000 तक
HDFC बैंक से लोन लेने के लिए मासिक आय कितना होना चाहिए ?
कम से कम रु 25,000 होना चाहिए
HDFC लोन के प्रकार ?
कोविद पर्सनल लोन, मैरिज लोन,ट्रैवल लोन,इमरजेंसी लोन, होम रेनोवेशन लोन,स्टूडेंट लोन, शिक्षक लोन, महिला लोन, नौकरीपेशा लोन,सरकारी कर्मचारी लोन
HDFC पर्सनल लोन लेने के लिए दस्ताबेज ?
पहचान पत्र, पता प्रमाण, पिछले 3 महीना का बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, सैलरी प्रूफ, सैलरी स्लिफ
HDFC कस्टमर केयर के नंबर ?
6160–6161
HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?
सबसे पहले hdfcbank.com पर जाए
उसके बाद Select Product टाइप में Loans को Select करे
फिर से Select Product में Personal Loan को Choose करे
उसके बाद Apply ऑनलाइन पर क्लिक करे
फिर आपको Salaried Employee को Select करना है
उसके बाद Yes, I do पर क्लिक करे
उसके बाद No, I dont पर क्लिक करे
उसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखे जिससे आपका HDFC बैंक लिंक है
Tउसके बाद Date of बर्थ लिखे और फिर Term & कंडीशन को Accept करे
Title 3
उसके बाद Get OTP पर क्लिक करे
फिर आपके नंबर पर ओटीपी आएगा उसको Fill करे
उसके बाद KYC वेरिफिकेशन करे
उसके बाद आपको बता देगा की आपको कितना लोन मिल सकता है
उसके बाद आपको जितना लोन चाहिए उतना लिखे, और फिर Tenure Select करे
उसके बाद अप्लाई For लोन पर क्लिक करे
फिर आपको कुछ डिटेल्स फील करना होगा
उसके बाद आपके Loan प्रोसेसिंग में चला जाएगा
और फिर आपको HDFC कस्टमर केयर से कॉल आएगा और वो आपसे कुछ सवाल पूछेगा
और फिर आपका लोन Approved होजाएगा
Click here for Learn More