Last Updated on दिसम्बर 31, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Website se paise kaise kamaye जाता है |
अगर आप भी वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको बताऊंगा की किस तरह से वेबसाइट बनाकर हम पैसे कमा सकते है |
Table of Contents
Website se paise kaise kamaye ?
जब भी हम Google पर कोई भी Word Search करते है तो वहा पर आपको बहुत सारा Result देखने को मिलते है और फिर आप एक Result पर क्लिक करके वहा से आप उस पोस्ट को पढ़ते है और जानकारी लेते है |
लेकिन क्या आपने सोचा है की आपने जो पोस्ट पढ़ा है उसको भी तो किसी ने लिखा होगा तभी ना आप उस पोस्ट को पढ़ते हो और जो लोग उस पोस्ट को लिखता है उससे Website Owner कहा जाता है |
एक वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमाने का बहुत ज्यादा तरीका है जो अब मै आपको बताऊंगा |
Google Adsense:-
किसी भी वेबसाइट से पैसे कमाने का जो पहला तरीका है वो है Google Adsense के जरिए | Google Adsense एक Ad Network है जिसको आप अपने वेबसाइट पर लगाकर पैसे कमा सकते हो |
गूगल एडसेंस दुनिया का सबसे Best Ad Network है जिसको सभी Blogger use करता है और इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
जब आपके वेबसाइट पर 20-25 पोस्ट हो जाए तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको Google Adsense का अप्रूवल जरूर मिलेगा उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस का Ads अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमा सकते है |
Affiliate Marketing:-
वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए जो दूसरा तरीका है वो है Affiliate marketing | Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको किसी Popular Ecommerce वेबसाइट का Affiliate Program Join करना होगा जैसे की Amazon Flipkart जैसे कंपनी का और उसके बाद वहा से आप कोई भी Product का लिंक लेकर अपने वेबसाइट पर Promote करना होगा |
जब कोई भी लोग आपके Affiliate Link पर क्लिक करके Amazon का Product Purchase करेगा तब उस टाइम पर आपको कमीशन मिलता है जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं |
इस तरह से बड़े बड़े ब्लॉगर , युटुबर Affiliate Marketing से अच्छे खासे पैसे कमाते है और आप भी कमा सकते है |
Sponsored Post:-
वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए जो तीसरा तरीका है वो है Sponsored Post | जब आपके वेबसाइट Popular हो जाता है तो उस टाइम पर आपको बड़े बड़े Company से Sponsored पोस्ट के लिए mail आता है |
Sponsored पोस्ट में आपको उस कंपनी का किसी भी Product को Promote करना होता है और उसके बदले में वो Company आपको पैसे देते है |
कंपनी आपको कितना पैसा देगा ये Depend करता है आपके वेबसाइट पर कितना ट्रेफिक आता है और आपके वेबसाइट का Domain Authority कितना है इस सबको नजर में रखकर आपको पैसे दिया जाता है |
ये भी एक बेस्ट तरीका है वेबसाइट से पैसे कमाने का |
Ad Space Sell करके:-
वेबसाइट से पैसे कमाने का जो चौथा तरीका है वो है Ad Space Sell करके | इसमें होता ये है की आप अपने वेबसाइट पर कोई भी Header में या फिर Sidebar में एक Space खाली रख सकते है और जिसको अपना Ads चलाना हो वो आपसे Contact केरेगा और आप खुद के मन से उससे Charge कर सकते है |
ये भी एक अच्छा तरीका है वेबसाइट से पैसे कमाने का जिससे सभी लोग पैसे कमाते है |
Also Read:- WhatsApp se paise kaise kamaye
Also Read:-Telegram se paise kaise kamaye
Also Read:- Youtube se paise kaise kamaye
Paid Reviews:-
वेबसाइट से पैसे कमाने का जो 5th तरीका है वो है Paid Reviews से |
अगर आप किसी भी कंपनी के लिए Paid Reviews करोगे तो उससे भी आप पैसे कमा सकते है |
Paid Reviews से आप तभी पैसा कमा सकते हो जब आपके वेबसाइट बहुत बड़ा होगा और Public और गूगल के नजर में भी अच्छा हो तभी आप Paid Reviews से पैसे कमा सकते है |
ये एक Popular तरीका है जिससे ज्यादा तर Blogger पैसे कमाते है और आप भी कमा सकते है |
Ebook Sell करके :
वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए जो 6th तरीका है उसमे आप Ebook sell करके पैसा कमा सकते हो |
आपको जिस भी Field के बारे में Knowledge है उसके Related आप Ebook बना सकते हैं और अपने ब्लॉग पर उसको Sell करके पैसे कमा सकते है |
Course Sell करके:-
वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए जो 7th तरीका है उसमे आप Course sell करके पैसा कमा सकते हो |
आपको जिस भी Field के बारे में Knowledge है उसके Related आप Course बना सकते हैं और अपने ब्लॉग पर उसको Sell करके पैसे कमा सकते है |
Donation से :-
वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए जो 8th तरीका है उसमे आप Donation से पैसा कमा सकते है |
लेकिन ध्यान रखे Donation से आप तभी पैसा कमा सकते हो जब आपके वेबसाइट लोगो के लिए Helpful हो क्यू की लोग तो तभी ही Donation देगा जब आपके वेबसाइट उसके लिए Helpful हो
बड़े बड़े वेबसाइट Donation से बहुत अर्निंग करता है जैसे की Wikipedia होगया इसलिए आप भी चाहो तो कमा सकते है |
Website Sell करके:-
वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए जो 9th तरीका है उसमे आप वेबसाइट sell करके पैसा कमा सकते हो |
अगर आपका वेबसाइट पर हर महीने कम से कम 10,000 User भी आते है तो आप अपने वेबसाइट को Sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो |
Services देकर:-
वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए जो 10th तरीका है उसमे आप दूसरे को Service देकर पैसे कमा सकते है |
अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है या फिर App Development आता है तो आप दूसरे के लिए ये Service देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
ये है वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए 10 Popular तरीका जिससे जितना भी ब्लॉगर है वो सब पैसे कमाते है |
वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए और भी तरीका है जैसे की
11.ब्लॉग पर Other Ads Network लगाकर
12.Guest Post के जरिए
13.Freelancer से
14.खुद का Product Sell करके
15.Wordpress Theme aur Plugin बनाकर
16.Refer & Earn से
17.App Promotion से
18.Youtube Channel par Traffic भेजकर
19.Business Consulting से
इन तरीकों से भी आप अपने वेबसाइट से पैसे कमा सकते है |
Conclusion on Website se paise kaise kamaye
आज हमने सीखा की किस तरह से Website se paise kaise kamaye जाता है |
आज मैने आपको 19 तरीके बताया है जिससे आप अपने वेबसाइट से पैसे कमा सकते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |