Last Updated on जनवरी 28, 2023 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Whatsapp Account Delete Kaise Kare जाते है |
अगर आप भी अपनी Whatsapp Account को Delete करना चाहते हो तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा की हम अपने Whatsapp Account Delete Kaise कर सकते हैं तो इसके लिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
Table of Contents
व्हात्सप्प अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है?
Whatsapp Account Delete करने से आपका जितना भी Message, Media File होगा वो सब Delete होजाएगा |
कभी कभी होता ये है की हम New Sim लेते है तो हमे पुराने Whatsapp को बंद करना होता है तो उस Condition में आपको Old WhatsApp अकाउंट को Delete कर देना चाहिए |
Whatsapp Account Delete Kaise Kare ?
Whatsapp Account Delete करने के लिए इस Step को फ़ॉलो करे |
- सबसे पहले अपने Whatsapp App को Open करे
- उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

- उसके बाद Settings पर क्लिक करे

- फिर Account पर क्लिक करे

- उसके बाद Delete My Account पर क्लिक करे

- उसके बाद आपने जिस Number से Whatsapp बनाया है उस Number को डाले और फिर Delete My Account पर क्लिक करे

- उसके बाद आपको कोई एक Reason को Choose करना है और फिर Delete My Account पर क्लिक करे

- उसके बाद एक बार फिर Delete My Account पर क्लिक करे

इस तरह से आप अपना Whatsapp Account को Delete कर सकते हो |
Also Read:- Instagram account Delete kaise Kare
Also Read:- Facebook Account Delete kaise kare
Whatsapp Business Account Delete Kaise Kare ?
अब मै आपको ये बताता हु की Whatsapp Business Account Delete कैसे करे तो इसके लिए इस Step को फॉलो करे
- सबसे पहले अपने Business Whatsapp को Open करे
- उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

- फिर Setting पर क्लिक करे

- उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करे

- उसके बाद Delete My Account पर क्लिक करे

- उसके बाद आपने जिस Number से Whatsapp बनाया है उस Number को डाले और फिर Delete My Account पर क्लिक करे

- उसके बाद आपको कोई एक Reason को Choose करना है और फिर Delete My Account पर क्लिक करे

- उसके बाद एक बार फिर Delete My Account पर क्लिक करे

इस तरह से आप Business Whatsapp को डिलीट कर सकते हो |
Conclusion on Whatsapp Account Delete Kaise Kare
आज हमने सीखा की Whatsapp Account Delete Kaise Kare जाते है |
मैने आपको Personal और Business Whatsapp दोनो के बारे में बताया है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के लिए क्या करे ?
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है उसके लिए आप सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करे, फिर 3 डॉट पर क्लिक करे, उसके बाद Settings पर क्लिक करे, फिर account पर क्लिक करे, उसके बाद Delete My Account पर क्लिक करे , और अंत में अपना नंबर डालिए और Delete My Account पर क्लिक करे
बिना डाटा खोए मैं व्हाट्सएप कैसे डिलीट कर सकता हु ?
बिना डाटा खोए व्हाट्सएप डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप का बैकअप लेना होता है उसके लिए आप व्हाट्सएप Settings पर जाकर Chats पर क्लिक करे, फिर नीचे स्क्रॉल डाउन करे और उसके बाद Chat Backup पर क्लिक करे, उसके बाद गूगल अकाउंट को Select करे और फिर Backup पर क्लिक करे, इतना करने के बाद आप जब भी व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करोगे तो Next Time फिर से उस बैकअप के जरिए आपका सभी Chats, Data वापस आ जाएगा |