Last Updated on मार्च 22, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की WhatsApp Backup Kaise le सकते है |
कभी कभी होता ये है की जब भी हम अपने WhatsApp को Uninstall करते है तो उस टाइम पर हमारे Old chat जो होता है वो सब भी डीलीट हो जाता है तो उससे बचने के लिए हमे WhatsApp का Backup लेना पड़ता है |
Table of Contents
WhatsApp बैकअप का मतलब क्या है?
सबसे पहले हम ये जानते है की Backup का मतलब क्या होता है, जैसे की हम रोज WhatsApp पर किसी से Chat करते है किसी को Photo, वीडियो send करते है तो जब हम WhatsApp को Delete करके फिर से इनस्टॉल करते है तो उस टाइम पर आपका जितना भी Chatting, Photo, Video होता है वो सब भी डीलीट होजाता है |
लेकिन अगर आप WhatsApp का Backup लेके रखोगे तो उससे होगा ये की जब आप WhatsApp को Uninstall करदोगे उसके बाद भी आप 1 Minute में अपने सभी Chats, Photo को फिर से ला सकते हो |
इसलिए WhatsApp Backup हमारे लिए बहुत ही जरूरी होती है |
व्हाट्सएप में बैकअप करने से क्या होता है?
WhatsApp में बैकअप करने से आप का सभी Chatting, Photo, Videos सुरक्षित रहेगा | आप जब चाहो तब Deleted Chat, Photo को फिर से WhatsApp पर ला सकते हो |
WhatsApp से आप हर दिन का बैकअप अपने Google Drive पर ले सकते हो और आपके हर दिन का Chatting का Backup आपके पास रहेगा इससे Future में जब भी आप WhatsApp को Uninstall करोगे तो उससे आपको कोई भी Chatting, Media File डीलीट नही होगी |
WhatsApp Backup Kaise le ?
दोस्तो, अब मैं आपको ये बताता हु की WhatsApp Backup लेने के लिए क्या करना होता है , तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करे
- उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे
- उसके बाद Settings पर क्लिक करे
- फिर Chats पर क्लिक करे
- उसके बाद Chat Backup पर क्लिक करे
- उसके बाद Google Account पर क्लिक करे और अपने Google account को Select करे
- उसके बाद Backup to Google Drive में Daily को Select करे
- उसके बाद Back up Over में Wifi or Cellular को Select करे
- उसके बाद Include videos को भी Enable करे
- उसके बाद Back up पर क्लिक करे |
- इतना करने के बाद आपका सभी Setting complete होजाएगा और आपके बैकअप Google अकाउंट पर Daily Store होता रहेगा|
इस तरह से आप आसानी से WhatsApp पर हर दिन का बैकअप ले सकते हो |
Also Read:- WhatsApp Status download kaise kare
Also Read:-Whatsapp me online Hide kaise kare
Also Read:-Whatsapp Business account kaise banaye
WhatsApp Backup Restore कैसे करे ?
दोस्तो, आपने ये तो सिख लिया की बैकअप कैसे लिया जाता है लेकिन अगर कभी आपके WhatsApp Uninstall होता है और आपको बैकअप करना है तो उस Condition में आपको ये Step को फॉलो करना है |
सबसे पहले WhatsApp में अपने नंबर से Log In करे
उसके बाद आपको Continue का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
फिर आपको Restore पर क्लिक करना है
उसके बाद आपका जो Chat होगा वो फिर से वापस आजाएगा |
इस तरह से आप आसानी से Chat का Backup ले सकते हो |
Conclusion on WhatsApp Backup Kaise le – Delete Photo/Chat को वापस कैसे लाए
आज हमने सीखा की WhatsApp Backup Kaise le सकते है और Delete हुआ फोटो, विडियो को किस तरह से वापस लेकर आ सकते है
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |