Last Updated on नवम्बर 9, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की WhatsApp Business Account Kaise Banaye |
अगर आप भी ये जानना चाहते हो की WhatsApp Business क्या होता है और हम कैसे WhatsApp Business Account बना सकते है तो उसके लिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
Table of Contents
WhatsApp Business Account क्या है ?
सबसे पहले हम जानते है की WhatsApp Business Account होता क्या है तो, WhatsApp पर 2 तरह के अकाउंट होता है पहला है Personal WhatsApp और दूसरा है Business WhatsApp |
Personal WhatsApp पर आप Chatting, Video Calling कर सकते हो लेकिन Business WhatsApp पर आप Chatting, Video Calling के अलावा आप Product Selling कर सकते हो |
WhatsApp Business Account WhatsApp ही है, लेकिन ये खास करके उन लोगो के लिए बनाया गया है जिसके अपने कम्पनी, या फिर Product Spelling करता हो |
क्यू की Business WhatsApp पर आपको ज्यादा फिचर्स मिलता है Compare to Personal WhatsApp |
WhatsApp Business Account बनाने का क्या फायदा है ?
दोस्तो, अब हम बात करते है की Business WhatsApp Account बनाने के फायदा क्या है |
Product Selling फीचर्स:- Business WhatsApp पर आप Product को Sell कर सकते हो वो भी Direct WhatsApp से |
Business WhatsApp में आपको Catalog का ऑप्शन मिलता है जहा पर आप अपने सभी Product को Add कर सकते हो और उस Product का Price, Description Set कर सकते हो ताकि कोई भी लोग उसको Easily खरीद सकता है |
Greeting Message फीचर्स:– Business WhatsApp पर आपको Greeting Message का फीचर्स मिलता है इससे होता ये है की जब भी कोई आपको कुछ Message करेगा WhatsApp पर तो उसको Automatic Reply चला जाएगा |
Away Message फीचर्स:- Business WhatsApp पर आपको Away Message का फीचर्स मिलता है जिससे होता ये है की अगर आप Offline हो और उस टाइम अगर किसीने आपको कुछ Message किया तो उसको Automatic Reply चला जाएगा |
Automatic Reply में आप खुद से Set कर सकते हो की उसको क्या Message जाए जब आप Offline हो तो |
Quick Replies फीचर्स:- Business WhatsApp पर आपको Quick Replies का फीचर्स मिलता है जिससे होता ये है की आप ये Set कर सकते हो की जब कोई आपको Hi Message करेगा तो उसको क्या Reply जाना चाहिए
जब कोई hello message करेगा तो क्या Reply जाना चाहिए |
ये सब Automatic होता है आपको बस बार एक Setting करना पड़ता है उसके बाद खुद ही Automatic रिप्लाई जाएगा |
Labels फीचर्स:- Business WhatsApp पर आपको Labels का फीचर्स मिलता है जहा से आप ये देख सकते हो की आपके New Customer कौन कौन है, आपके पास New Order कितना आया है , कितना Order Complete हुआ है कितना Pending है वो सब आप देख सकते हो Labels में |
Also Read:- WhatsApp Account Delete kaise kare
Also Read:- Instagram Account kaise Banaye
Also Read:- New Facebook Account kaise Banaye
WhatsApp Business Account Kaise Banaye ?
अब मै आपको ये बताता हु की Business WhatsApp Account कैसे बना सकते हो तो उसके लिए इस Step को फ़ॉलो करे |
- सबसे पहले Google Playstore से WhatsApp Business को इंस्टॉल करे

- उसके बाद Agree & Continue पर क्लिक करे

- उसके बाद अपने मोबाईल Number डाले और Next पर क्लिक करे

- उसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आएगा उसको Enter करे

- उसके बाद आपको Business Name, और Categories को Select करना है और फिर Next पर क्लिक करे

- उसके बाद Not Now पर क्लिक करे

- इसके बाद आपका WhatsApp Business Account बन जाएगा |
इस तरह से आसानी के साथ आप WhatsApp Business Account बना सकते हो |
WhatsApp Business पर अपने Product को कैसे Add करे ?
दोस्तो, अब मैं आपको ये बताता हु की अगर आपको Whatsapp Business पर Product को Add करना है तो उसके लिए इस Step को फ़ॉलो करे
- सबसे पहले WhatsApp Business App को Open करे
- उसके बाद 3 dot पर क्लिक करे

- उसके बाद Business Tools पर क्लिक करे

- उसके बाद Catalog पर क्लिक करे

- उसके बाद Add New Item पर क्लिक करे

- फिर Product का नाम लिखे , उस Product का Image Add करे, उस Product का Price Description Add करे और फिर Save पर क्लिक करे

इस तरह से आप WhatsApp Business पर अपने Product को Add कर सकते हो |
WhatsApp Business Profile Setting
दोस्तो, अब मैं आपको WhatsApp Business का Profile सेटिंग के बारे में बताता हु जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए |
- सबसे पहले अपने WhatsApp Business App को Open करे
- उसके बाद Business Tools पर क्लिक करे

- फिर Business Profile पर क्लिक करे

- उसके बाद आपको अपने Business Name, Description, Address, Business Hour ,Email और वेबसाइट को Add करना है
- इससे होगा ये की जो भी Customer आएगा उसको आपके Business Address के बारे में भी पता रहेगा |

WhatsApp Business Greeting Message फीचर्स Enable कैसे करें
Greeting Message फीचर्स को Enable करने के लिए इस Step को फॉलो करे
- सबसे पहले 3 Dot पर क्लिक करे

- उसके बाद Business Tools पर क्लिक करे

- उसके बाद Greeting Message पर क्लिक करे

- उसके बाद Send Greeting Message को Enable करे और फिर Save पर क्लिक करे

इस तरह से आप Greeting Message को Enable कर सकते हो |
WhatsApp Business Away Message फीचर्स Enable कैसे करें
Away Message फीचर्स को Enable करने के लिए इस Step को फॉलो करे
- सबसे पहले 3 Dot पर क्लिक करे

- उसके बाद Business Tools पर क्लिक करे

- उसके बाद Away Message पर क्लिक करे

- उसके बाद Send Away Message को Enable करे और फिर Save पर क्लिक करे

इस तरह से आप Away Message को Enable कर सकते हो |
Conclusion on WhatsApp Business Account Kaise Banaye
आज हमने सीखा की WhatsApp Business Account Kaise Banaye जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे |
F.A.Q
व्हात्सप्प पर अपनी दुकान कैसे डालू ?
व्हात्सप्प पर अपनी दुकान डालने के लिए आपको प्ले स्टोर से बिज़नस व्हात्सप्प को इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप अपने दुकान दाल सकते हैं