WhatsApp क्या है और कैसे चलाए – पूरी जानकारी 2022

WhatsApp Kya hai

Last Updated on मार्च 25, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की WhatsApp Kya hai और व्हाट्सएप के इतिहास के बारे में |

आज कल के समय में बहुत सारा Chatting ऐप्स है लेकिन उन सब एप में WhatsApp सबसे टॉप पर है |

आज भी पूरी दुनिया में WhatsApp का इस्तमाल सबसे ज्यादा हमारे भारत देश में होते है |

इसलिए आज मैं आपको व्हाट्सएप के बारे में संपूर्ण जानकारी देने बाला हू इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

Also Read- WhatsApp me Kisi ka Last Seen Kaise Dekhe

Also Read – WhatsApp kaise Chalaye

WhatsApp क्या है ?

WhatsApp एक Messaging ऐप्स है जिसके द्वारा आप अपने दोस्तो से Chatting कर सकते है | व्हाट्सएप के जरिए आप Audio Calling और Video Calling भी कर सकते है

WhatsApp में आपको End to End Encryption फीचर्स मिलता है जिससे होता ये है की आपके मेसेज और कॉल Encrypted होता है उसको कोई भी नहीं पढ़ सकता है यहां तक की व्हाट्सएप भी आपका चैटिंग और कॉल को ट्रैक नही कर सकता है |

WhatsApp एक American Based ऐप्स है जिसमे आप अपने दोस्तो को Photo और विडियो भी Send कर सकते है |

व्हाट्सएप में आप अपने दोस्तो को डॉक्यूमेंट भी सेंड कर सकते है और साथ में आप अपने Current लोकेशन भी Send कर सकते है |

App Name – WhatsApp Messenger
Downloads – 500 Crore +
Rating – 4.3
Website – www.whatsapp.com

Also Read- Purane WhatsApp kaise Laye

Also Read – WhatsApp Number Change kaise kare

WhatsApp की इतिहास

ये कहानी है उस टाइम की जब Brian Acton ने फेसबुक में Jobs के लिए अप्लाई किया था लेकिन फेसबुक ने उनको Reject कर दिया |

उसके बाद Brian Acton ने फिर से एक बार ट्विटर में Jobs के लिए अप्लाई किया लेकिन वहा से भी उनको रिजेक्ट कर दिया

उसके बाद Brain Acton ने खुद से चाहा की उनको खुद का अंपायर खड़ा करना है इसलिए उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दोस्त Jan Koum के साथ Whatsapp एप पर काम करने लगा |

उसके बाद उन दोनो ने दिन रात मेहनत करने व्हाट्सएप बना ही लिया |

उसके बाद 2013 में WhatsApp पर करीब 200 Million Active users था |

देखते ही देखते व्हाट्सएप बहुत तेजी से आगे बढ़ने लगा और दिन परती दिन व्हाट्सएप और भी ज्यादा Famous होने लगा |

ये सब देखते हुए Feb 19, 2014 में फेसबुक कंपनी( Meta) ने व्हाट्सएप को 19 Billion US Dollar देकर खरीद लिया |

आपने एक बात की Notice किया जिस Facebook ने Brain Acton को Jobs से Reject कर दिया था उसी फेसबुक ने फिर से 19 बिलियन अमेरिकन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीदा | इससे हमे ये सिख मिलती है की जीवन में हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए क्यू की अगर आप मेहनत करोगे तो एक दिन जरूर सफल होंगे |

और उसके बाद व्हाट्सएप हर साल और ज्यादा पॉपुलर होने लगा | आज 2022 में व्हाट्सएप पर 500 Crore से भी ज्यादा लोग इस App का इस्तमाल करता है |

WhatsApp के Founder कौन है ?

WhatsApp के Founder Brain Acton और Jan Koum है | इन दोनो ने मिलकर WhatsApp को बनाया था लेकिन Feb 19, 2014 में फेसबुक कंपनी उर्फ Meta Company ने 19 बिलियन अमेरिकन डॉलर देकर व्हाट्सएप को खरीद लिया |

2022 के अनुसार व्हाट्सएप के Owner Meta Company की ऑनर Mark Zuckerberg है |

WhatsApp के फीचर्स

WhatsApp में हमे बहुत ज्यादा फीचर मिलता है जो की इस प्रकार है |

1. End to End Encrypted फीचर्स
2. Chatting
3. Audio Calling & Voice Messages
4. Video कॉलिंग
5. Document & Location Sharing
6. Desktop और PC में भी व्हाट्सएप चला सकते है
7. इमोजी बहुत मिलेंगे
8. Mute Message भी कर सकते है
9. व्हाट्सएप Fingerprint
10. Data सेविंग फीचर्स
11. Status भी लगा सकते है
12. Message को Unsent कर सकते है
13. Disappearing Message
14. One Time Photo Seen उसके बाद ऑटोमैटिक डिलीट
15. Two Step Verification

ये कुछ 15 बेहतरीन फीचर्स है जो आपको व्हाट्सएप पर मिलते है |

Also Read – End to End Encrypted Meaning in Hindi

Also Read – WhatsApp Kab Launch Hua Tha

WhatsApp Account कैसे बनाए ?

दोस्तो, व्हाट्सएप अकाउंट बनाना बहुत ही आसानी है उसके लिए इस स्टेप को फॉलो करे |

Step – 1 सबसे पहले Playstore से WhatsApp को इंस्टॉल करे

Step – 2 उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करे

Step – 3 फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा वो लिखे

Step – 4 उसके बाद आप अपना नाम लिखे और फिर Continue करे

इतना करने के बाद आपका WhatsApp Account Create होजाएगा |

उसके बाद आप अपना फोटो अपलोड कर सकते है फिर Status भी लगा सकते है |

WhatsApp की सेटिंग

दोस्तो वैसे तो व्हाट्सएप पर बहुत सेटिंग है लेकिन मैं आपको कुछ कुछ Important Setting के बारे में बताता हु जिसको जानना आपके लिए जरूरी है |

1. Last Seen कैसे छुपाए

अगर आपको व्हाट्सएप पर लास्ट सीन Hide करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |

सबसे पहले व्हाट्सएप को Open करे

उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

फिर Settings पर क्लिक करे

उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करे

उसके बाद Privacy पर क्लिक करे

फिर Last Seen पर क्लिक करे और वहा पर Nobody करदे

ध्यान रखे : अगर आप Last Seen में Nobody करोगे तो कोई भी लोगो को ये पता नही चलेगा की आप कब ऑनलाइन रहते हो और उसके साथ साथ आपको भी ये पता नही चलेगा की दूसरे लोग कब ऑनलाइन रहता है |

2. आपके Status कौन देख सकता है

अगर आपको अपने Status सिर्फ कुछ ही लोगो को दिखाना है या फिर आप अपने Contact को ही दिखाना चाहते है तो ये Settings करे

सबसे पहले व्हाट्सएप को Open करे

उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

फिर Settings पर क्लिक करे

उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करे

उसके बाद Privacy पर क्लिक करे

उसके बाद Status पर क्लिक करे और वहा पर Friends Select करे

अगर आपको सिर्फ एक को ही Status दिखाना है तो Only share with पर क्लिक करे और वो लोग को Select करे

इतना करने के बाद सिर्फ वही आपके स्टेटस देख सकते है |

3. Disappearing Message Enable कैसे करे ?

अगर आप ये चाहते है की व्हाट्सएप पर आप जिससे चाट करते हो उसके सभी मेसेज ऑटोमैटिक ही डिलीट होजाए तो उसके लिए आप इस फीचर्स को Enable कर सकते है

सबसे पहले व्हाट्सएप को Open करे

उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

फिर Settings पर क्लिक करे

उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करे

उसके बाद Privacy पर क्लिक करे

फिर Default Message Timer पर क्लिक करे

उसके बाद कोई एक Time Select करे

ध्यान दे: आप जो भी टाइम Set करोगे उसके बाद वो सब Message उस टाइम के बाद Delete होजाएगा |

WhatsApp Business Account कैसे बनाए ?

WhatsApp पर दो तरह के अकाउंट होता है | एक होता है Personal Account और दूसरा होता है WhatsApp Business | हम में से ज्यादा तर लोग अक्सर Personal Account चलाते है लेकिन अगर आप एक बिजनेस Men हो या फिर आप कोई दुकान चलाते हो तो आपको WhatsApp का बिजनेस अकाउंट बनाना चाहिए क्यू की इससे होगा ये की आप अपने Product WhatsApp के जरिए बेच सकते हो इसलिए बिजनेस Men के लिए बिजनेस व्हाट्सएप जरूर होना चाहिए |

बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए इस Process को फॉलो करे |

Step – 1 सबसे पहले Playstore से WhatsApp Business को इंस्टॉल करे

Step – 2 उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करे

Step – 3 फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा वो लिखे

Step – 4 उसके बाद आप अपना नाम लिखे और फिर Continue करे

उसके बाद आपका WhatsApp Business Account बन जाएगा और फिर आप अपने Product को Add कर सकते है साथ में आप और भी बहुत कुछ कर सकते है |

कंप्यूटर और लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाए ?

अब हम ये जानते है की कंप्यूटर और लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाया जाता है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |

Step – 1 सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें = https://web.whatsapp.com/

Step – 2 उसके बाद अपने मोबाइल के WhatsApp को Open करे

Step – 3 फिर 3 Dot पर क्लिक करे

Step – 4 उसके बाद Linked Devices पर क्लिक करें

Step – 5 फिर आपको कंप्यूटर में जो QR code दिखाए दे रहा है उसको अपने मोबाइल से Scan करे

उसके बाद आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में व्हाट्सएप का इस्ताम कर सकते है |

WhatsApp चलाने के फायदे

WhatsApp एक बेहतरीन App है जिसमे हम अपने दोस्तो से बात कर सकते है | व्हाट्सएप जैसा और भी ऐप्स है लेकिन हम से बहुत लोग व्हाट्सएप का ही इस्तमाल करते है क्यू की व्हाट्सएप अकाउंट बनाना आसान है और उसके बाद किसी से अगर हमे बात करना हो तो वो भी हम बहुत ही आसानी से कर सकते है |

व्हाट्सएप एक Secured App है क्यू की हम सब जानते है की व्हाट्सएप Meta की कंपनी है उर्फ Mark Zuckerberg का इसलिए हमारे Privacy हमेशा सुरक्षित रखा जाता है |

व्हाट्सएप हमे Two Step Verification का फीचर्स देता है जिससे हमारे अकाउंट और भी ज्यादा Secured हो जाता है |

WhatsApp के Alternative कौन है ?

अब हम ये जानते है की WhatsApp जैसे और भी कौन कौन सा एप है तो सुनिए

1. टेलीग्राम
2. Signal
3. Viber
4. Skype
5. Discord

ये कुछ पांच Alternative है जिससे आप वो सभी चीजे कर सकते है जो फीचर्स आपको व्हाट्सएप देता है |

Conclusion on WhatsApp kya hai

आज हमने सीखा की व्हाट्सएप क्या है और इसके फीचर्स क्या है | मैने आपको ये भी बताया है की व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाया जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

अगर आपको व्हाट्सएप से जुड़ी कुछ और भी सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरिए बताए |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *