WhatsApp Me Export Chat Kya Hai 2022 – पूरी जानकारी

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

Last Updated on जून 19, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो एक बार फिर आप सभी को स्वागत है हमारे ब्लॉग पर | आज हम बात करने वाले है की WhatsApp Me Export Chat Kya Hai और इसका Meaning क्या होता है |

अगर आप लोग WhatsApp Use करते हो तो आपने कभी ना कभी तो इसके बारे में सुने ही होंगे की WhatsApp में आपको Export Chat का ऑप्शन देखने को मिलते है |

इस पोस्ट में हम Step By Step जानेंगे की Export Chat क्या होता है और कैसे हम अपने Chat को Export कर सकते है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को सुरु से लेकर लास्ट तक पढ़े

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai ?

WhatsApp में आप किसी से ना किसी से Chatting जरूर करते होंगे इसलिए अगर आप ये चाहते है की आप उसके Chatting को Store करके रखना ताकि बाद में आप जब चाहो उस Chatting को देख सको भले ही आपके WhatsApp में वो Chat हो या फिर नही हो लेकिन फिर भी आप उस Chat को देख सकते है |

मैं आपको एक उदहारण देकर समझता हू जैसे की आप अपने दोस्त से बहुत बात करते हो WhatsApp में इसलिए आप ये चाहते है की आपके पास उसका Chat हमेशा हो ताकि जब भी आप उसको याद करो तब आप उसका Chat को देखर खुश हो सकते है |

अब आपके मन में ये सवाल आएगा की मुझे उसका Chat Store करने की क्या जरुरत है क्यू की वो सब Chat तो WhatsApp में रहेगा ना तो फिर Store करने की क्या जरूरत है

लेकिन दोस्तो, क्या आप जानते है अगर आपने एक बार अपने WhatsApp को Uninstall किया या फिर Mobile को Format किया तो आपका जितना भी Chat होगा वो सब के सब डिलीट होजाएगा फिर आप उस Chat को कभी नही देख सकते है |

इसलिए इस टाइम पर आपको Export Chat हेल्प करता है, आप किसी भी Chat को अपने Google Drive में Store करके रख सकते है ताकि बाद में आप जब चाहो तब उस Chat को देख सकते है |

WhatsApp Me Export Chat कैसे किया जाता है ?

अब आपने ये जान लिया की Export Chat होता क्या है इसलिए अब मैं आपको Process बताता हु की किस तरह से आप WhatsApp में किसी भी Chat को Export कर सकते है इसलिए इस Process को फॉलो करे |

सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करे

उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

फिर Settings पर क्लिक करे

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

फिर Chats पर क्लिक करे

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

उसके बाद सबसे नीचे में आपको Chat History का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

फिर आपको Export Chat के ऑप्शन पर क्लिक करना है

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

उसके बाद आपको किसका Chat को Export करना है उसको Select करे

फिर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

Without Media – अगर आप इस पर क्लिक करोगे तो आपका Chat तो Store होजाएगा लेकिन कोई भी Image/Videos Store नही होगा |

Include Media – अगर आप इस पर क्लिक करोगे तो आपका Chat और Image/वीडियो सभी के सभी Store हो जाएगा

उसके बाद अगर आपको वो Chat को Store करना है तो आप Google Drive पर क्लिक करे और किसी भी अपने Gmail को Select करके उस पर Save करले

WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी Chat को Export कर सकते है |

WhatsApp Me Export Chat करने से क्या होता है ?

किसी भी Chat को Google Drive में Save कर सकते है

किसी भी Chat को किसी के साथ शेयर कर सकते है

WhatsApp Account Uninstall होने के बाद भी आप उस Export Chat को देख सकते है |

Conclusion on WhatsApp Me Export Chat Kya Hai

आज हमने सीखा की Export Chat क्या होता है और किस तरह से WhatsApp में Chat को Export किया जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

Related post

F.A.Q

WhatsApp Export Chat Meaning in Hindi

आसान भासा में कहूं तो WhatsApp Export Chat का Meaning ये है की आप जिससे भी WhatsApp में Chat करते हो, उसके Chat को आप अपने Google Drive में Save करके रख सकते है ताकि बाद में आप जब चाहो तब उसके चैट को फिर से पढ़ सकते है

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *